Dussehra 2025 : पूरे देश में आज विजयादशमी मनाया जा रहा है। लखनऊ में 109 जगहों पर रावण दहन हुआ। ऐशबाग रामलीला मैदान में 65 फीट रावण बनाया गया था। वहीं, अंबेडकरनगर में 40 फीट ऊंचे रावण का दहन हुआ। सीतापुर में 25 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। जबकि गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, बाराबंकी में 20 से 23 फीट तक रावण का दहन हुआ।
असत्य पर सत्य की जीत हुई
लखनऊ में 109 जगहों पर रावण का दहन किया गया। इस दौरान कई जगह पर जय श्रीराम के नारे लगे। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर दहशरा पर्व की बधाई दी। इस दौरान पुलिस ड्रोन कैमरों से निगरानी करती रही। लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की।


