7भारतnews डेस्क! हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सोकणी का कोट ग्राम पंचायत में एक मुद्रिका जीप अनियंत्रित होकर डंगे से नीचे गिरकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं। दो घायलों को टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार श्यामनगर का एक परिवार मुद्रिका जीप में पिकनिक मनाने के लिए सोकणी दा कोट ग्राम पंचायत के तहत टिल्लू गांव गया था। रविवार सायं जब वापस आ रहे थे तो सोकणी का कोट ग्राम पंचायत के पास एक मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर डंगे से नीचे गिरकर पलट गई। गाड़ी में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गाड़ी चढ़ाई पर रुक गई। चालक ने ब्रेक लगाई, लेकिन ब्रेक नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां पर एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बलदेव सिंह (58) निवासी श्यामनगर के रूप में हुई है। वहीं घायलों में जीप चालक मंगल (45) निवासी खनियारा, सुमीती गुरंग (55) निवासी दाडनू, महेश कुमार (65) निवासी दाडनू तथा निर्मला देवी (50) निवासी संदवां तहसील नूरपुर शामिल हैं। उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मुद्रिका जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। चार घायल हुए हैं। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लखनऊ डेस्क एडिटर :प्रीति