Sunday, December 14, 2025

कुदरकोट: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

यह भी पढ़े

कुदरकोट। गांव चन्हैया आंबडेकर में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शव कमरे में छत में लगे पंखे में दुपट्टे के फंदा से लटका था। सचूना पर पहुंचे मायका पक्ष ने ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि घटना के बाद पति, ससुर व सास महिला के दो बच्चों को लेकर फरार हो गए।

जनपद इटावा थाना ढकपुरा के गांव नगला बसंत निवासी रश्मि (24) की शादी चार साल पहले कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव चन्हैया आंबेडकर निवासी करन से हुई थी। रविवार सुबह करीब सात बजे ससुर सरवन ने रश्मि के भाई रामनारायण को कॉल कर घर आने के लिए कहा। कुछ देर बाद मायका पक्ष मौके पर पहुंचा। घर के एक कमरे में रश्मि का शव फंदे से लटका मिला। शव देख मायके पक्ष के लोग बिलख पड़े। पति, सास, ससुर उसके बेटे अरब (3) शिवा (2) को लेकर फरार हो गएसूचना पर बिधूना सीओ पी पुनीत मिश्रा, नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। जांच के दौरान कमरे की छत में लगे पंखे में फंदा लटका मिला। शनिवार को बनाया गया खाना चूल्हे पर रखा मिला। सामान भी बिखरा पड़ा था। भाई ने घटना के एक दिन पहले बहन के साथ मारपीट की आशंका जताई। उसने ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया। बताया कि शनिवार को भी बहन के ससुर ने कॉल कर रविवार को आने के लिए कहा था।
तीन सितंबर को बहन ने फोन पर ससुरालीजन द्वारा काफी दिनों से प्रताड़ित करने की जानकारी दी थी। सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा ने बताया कि महिला की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो सकेगी। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
फोटो 05 एयूआरपी 07 रश्मि की फाइल फोटो। स्रोत: परिजन
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे