कानपुर देहात – जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में बवाल, सांसद देवेंद्र सिंह,पूर्व सांसद अनिल शुक्ला आमने सामने, बवाल के बाद दोनों ने लगाये एक दूसरे पर आरोप, बवाल होता देख DM और SP ने संभाला मोर्चा, वारसी जी को है उपचार की जरूरत- देवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह भोले पर फैक्ट्री में वसूली के आरोप लगे, एक दूसरे के समर्थकों ने जमकर काटा हंगामा, बवाल के चलते दिशा की बैठक स्थगित हुई
जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में बवाल


