Friday, November 22, 2024

AAP ने साधा 2024 का निशाना, मेयर-डिप्टी मेयर प्रत्याशी के जरिए,सिख और मुस्लिम वोटबैंक पर नजर

यह भी पढ़े

लखनऊ डेस्क। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में मेयर के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को प्रत्याशी बनाया है. मेयर और डिप्टी मेयर से रिए आम आदमी पार्टी ने पंजाबी और मुस्लिम समुदाय को संदेश दिया है तो स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य प्रत्याशी के सहारे दलित और सिख समुदाय को साधने की कवायद की

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं. मेयर के लिए हैं. मेयर के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को प्रत्याशी बनाया गया है. साथ ही एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के नामों का .ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर के जरिए 2024 के चुनाव के लिए सियासी समीकरण को मजबूत करने का दांव चला है.

आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोकबैंट पंजाब समुदाय को मजबूती से जोड़े रखने के लिए शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाने का दांवचला है. वहीं, दिल्ली में दूर होते मुस्लिमों के विश्वास जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिग्गज नेता शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टीमेयर के लिए कैंडिडेट बनाया है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए अमिल मलिक, रामंदिर सिंह कौर, मोहनी जीनावाल और सारिका चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. पंजाबी और मुस्लिम ही नहीं बल्कि दलित, सिख समुदाय को भी सियासी संदेश दिया है.

शैली के जरिए पंजाबी वोटर को संदेश
दिल्ली की सियासत में पंजाबी वोटर काफी निर्णायक भूमिका में है. एक वक्त बीजेपी का यह परंपरागत वोटर रहा है, लेकिन 2013 के बाद आम आदमी पार्टी का कोर वोटबैंक बना गया है. एमसीडी के चुनाव में पंजाबी समुदाय ने आम आदमी पार्टी को जबरदस्त तरीके से मतदान है, जिसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब समाज से आने वाली शैली ओबेरॉय को मेयर का प्रत्याशी बनाया है. शैली ईस्ट पटेल नगर से पार्षद का चुनाव जीतकर एमसीडी पहुंची हैं।

लखनऊ डेस्क एडिटर : प्रीति 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे