Friday, November 22, 2024

इस वक़्त की बड़ी खबरे 7भारत News के साथ।

यह भी पढ़े

➡लखनऊ- इलाहाबाद HC ने अपना वार्षिक कैलेंडर जारी किया , इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया 2023 का कैलेंडर, 2 जनवरी 2023 को होगा पहला कार्य दिवस,हाईकोर्ट में सालभर में 40 दिनों का होगा अवकाश, जून में 30 दिनों के ग्रीष्मावकाश के अलावा छुट्टी,12 महीनों में कुल 40 दिनों की छुट्टी होगी,28 जनवरी 2023,28 अक्टूबर 2023 को होगी सुनवाई, इलाहाबाद HC, लखनऊ बेंच में शनिवार को भी सुनवाई होगी ,शनिवार, 18 नवंबर 2023 को लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी, शनिवार 18 नवंबर 2023 को इलाहाबाद HC में अवकाश रहेगा, जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए अलग कैलेंडर जारी होगा, जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए HC जारी करेगा कैलेंडर.

➡लखनऊ- क्रिसमस पर आज से बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, 26 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी डायवर्जन व्यवस्था।

➡लखनऊ- गाड़ियों के वीआईपी नंबरों की बुकिंग शुरू हुई, 2 पहिया,चार पहिया वाहनों के लिए बुकिंग शुरू, RTO वीआईपी नंबर की सीरीज यूपी 32 एनजे कर रहा शुरू , वीआईपी नंबरों की बुकिंग 27 दिसंबर तकचलेगी, परिवहन विभाग की वेबसाइट पर कर सकते हैं बुकिंग, 28 दिसंबर से वाहनों के नंबरों की होगी नीलामी,बुकिंग कराने वाले ले सकेंगे नीलामी में हिस्सा.

➡आगरा- एसएन मेडिकल कॉलेज में अवकाश पर लगी रोक , अवकाश पर जाने वाले डॉक्टर्स के मुख्यालय छोड़ेंने पर रोक ,कोविड को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने लिया फैसला,विशेष परिस्थिति में अवकाश, संक्रमण बढ़ा तो रद्द होंगी छुट्टियां, 24 घंटे चलेगी सीटी स्कैन मशीन, ऑक्सीजन प्लांट कराया ठीक , मेडिकल कॉलेज में 18 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश है घोषित, दो चरणों में करीब 130 डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे.

➡मथुरा- मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का मामला, श्रद्धालुओं-सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई थी मारपीट , मामले में दोनों पक्षों ने थाने में दी थी तहरीर, सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस भी दिया गया था , 6 सुरक्षाकर्मियों को दोषी मानते हुए किया टर्मिनेट, मारपीट का लाइव वीडियो हुआ था वायरल,बांके बिहारी मंदिर का मामला.

➡रायबरेली- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टक्कर में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल, स्थानीय लोगों ने घायल को सीएससी पहुंचाया, नाजुक हालत में जिला अस्पताल किया रेफर, जगतपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡संभल- संभल में आयकर विभाग की छापेमारी ,बरेली के मीट कारोबारी से जुड़ा है मामला, आयकर टीम ने 72 घंटे जांच पड़ताल की।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, सिक्किम में शहीद हुआ लांस नायक लोकेश, पैतृक गांव यूसुफपुर में होगा अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ होगा आज अंतिम संस्कार, 2012 में सेना में भर्ती हुआ था शहीद लोकेश, पार्थिव शरीर को लेने पहुंचे सैकड़ों ट्रैक्टर, केंद्रीय मंत्री संजीव और विधायक चंदन भी मौजूद, मुजफ्फरनगर से गांव तक शहीद की अंतिम यात्रा।

➡बिजनौर- राजस्व की टीम ने सरकारी जमीन कराई कब्ज़ा मुक्त, टीम ने 67 बीघा सरकारी जमीन कब्ज़ा मुक्त कराई, टीम ने खादर क्षेत्र में खड़ी फसल का कटान भी रुकवाया,SDM नजीबाबाद से भूमाफियाओं के खिलाफ हुई थी शिकायत, बिजनौर के नांगलसोती के खादर क्षेत्र का मामला।

➡कन्नौज- डीसीएम घने कोहरे की वजह से ट्रक से टकराई, डीसीएम चालक की मौके पर मौत, व्यापारी घायल, आलू लोड कर कानपुर जा रही थी डीसीएम, गुरसहायगंज के पांडेय पुरवा के सामने की घटना।

➡पीलीभीत- बजाज चीनी मिल की मनमानी से किसान परेशान, पिछली पेराई सत्र का 109 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान, बजाज मिल 140 करोड़ किसानों का पैसा दबाकर बैठी, चीनी डायवर्जन के बाद बजाज ने किसानों का रोका, विभाग के अफसरों ने चोरी चुपके बिकवाई थी मिल से चीनी, सरकार के आदेश के बाद भी मनमानी पर उतारू मिल, बरखेड़ा बजाज चीनी मिल का मामला।

➡पीलीभीत- किसानों को गेहूं के खेत में दिखा बाघ, गेंहू की फसल में पानी लगा रहे थे किसान,खेतों में काम कर रहे किसानों में मची भगदड़, झाड़ियों में छिपकर किसानों ने बचाई जान, माला रेंज के गोयल कॉलोनी के पास का मामला।

➡बस्ती- बीजेपी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष और बीडीओ में बहस,दोनों के बहस करने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल,बीजेपी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष कमीशनखोरी का आरोप लगाया,ब्रह्मदेव देवा ने अधिकारियों पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप, मनरेगा के काम में कमीशन को लेकर जमकर हो रही बहस, काम स्वीकृति के नाम पर प्रधान लगा रहे पैसे देने का आरोप,क्षेत्र पंचायत के 39 कार्यों के सत्यापन की सूची वायरल ,कुदरहा ब्लॉक में चौपाल के दौरान का बताया जा रहा वीडियो।

➡पीलीभीत- 450 बीघा सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, लम्बे समय से कब्जा कर माफिया उगा रहे फसल, लगातार शिकायत के बाद मौके पर पहुंची राजस्व टीम, लेखपाल समेत तहसील के अफसरों की मेहरबानी से कब्जा, बरखेड़ा थाना इलाके के बहादुरपुर गांव का मामला.

➡बागपत- कब्रिस्तान और दलित के पट्टों पर काटे प्लाट, प्लाट काटकर बेचने वालों पर होगा केस दर्ज, तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट तैयार के डीएम को सौंप, भू-माफिया घोषित करके संपत्ति होगी जब्त, बागपत कस्बे के नई बस्ती केतीपुरा का मामला.

➡बिजनौर- गन्ना समितियों में खाद और यूरिया की किल्लत,खाद और यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, कुछ समितियों में खाद की कमी-जिला गन्ना अधिकारी , नजीबाबाद के कई गोदाम में खाद,यूरिया की किल्लत।

➡ललितपुर- शहीद हुए जवान का पार्थिक शरीर गांव पहुंचा,शहीद के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, शहीद हवलदार चरण सिंह दुर्घटना में हुए थे शहीद, ललितपुर के सौजना गांव निवास थे शहीद चरण सिंह।

➡गाजियाबाद – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज गाजियाबाद दौरा, ‘मन की बात’ में कार्यकर्ताओं के साथ रहेंगे मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी रहेंगे मौजूद, सुशासन दिवस के कार्यक्रम में करेंगे संबोधित, 10.30 बजे आईटीएस कॉलेज पहुचेंगे जेपी नड्डा.

➡मथुरा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली,घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, एक तमंचा, 3 कारतूस, एक बाइक की बरामद, कपड़े की दुकान में हुई चोरी में था वांछित, शेरगढ़ क्षेत्र के जंघावली के पास किया गिरफ्तार.

➡बुलंदशहर- दलित युवक पर धारदार हथियार से हुआ हमला, सामान लेने को लेकर आपस में हुआ था विवाद, हमले के दौरान दुकान में बैठा था दलित युवक, दलित युवक ने दबंग के खिलाफ थाने में तहरीर दी , बीबी नगर थाना क्षेत्र के हिंगवाड़ा गांव की घटना.

➡गाजियाबाद- कोरोना की वैक्सीन जिला अस्पताल में खत्म, कोरोना के दस्तक की आहट से बढ़ने लगी भीड़, जिला असप्ताल में सीमित संख्या के होती है सप्लाई, अस्पताल प्रशासन का दावा जल्द मिलेगी वैक्सीन.

➡गाजियाबाद- जीडीए ने 13 मकानों को किया सील, नक्शे के विपरित कर रहे थे निर्माण, वेव सिटी में की गई है सीलिंग की कार्रवाई.

➡मेरठ- बोगस फर्मों के कारोबार में 309 करोड़ की चोरी, दिल्ली का ITC नटवरलाल वर्धमान जैन अरेस्ट,500 कंपनियों को काट दिये 1900 करोड़ के बिल, 86 बोगस फर्मों से जरिये 309 करोड़ की चोरी,शाहदरा दिल्ली के बेनामी ऑफिस से हुई ठगी, DGGI टीम के छापे में 175 फर्मों के सबूत मिले, चेक से दिखाया कारोबार, कागजों में माल सप्लाई.

➡पीलीभीत- किसानों को गेहूं के खेत में दिखा बाघ, गेंहू की फसल में पानी लगा रहे थे किसान,खेतों में काम कर रहे किसानों में मची भगदड़, झाड़ियों में छिपकर किसानों ने बचाई जान, माला रेंज के गोयल कॉलोनी के पास का मामला.

➡पीलीभीत- ज्वैलरी की दुकान से कई लाख की चोरी का मामला, 10 दिन बाद भी चोरों का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम, लापरवाह SHO पर अफसरों ने नहीं की कोई कार्रवाई, थाने के सामने ज्वैलरी की दुकान से हुई थी चोरी, पीलीभीत के बरखेड़ा के सामने का मामला.

➡बागपत- दबंगों ने एक्सईएन को जबरन गाड़ी से उतारा, गाड़ी उतारकर एक्सईएन के साथ की धक्कामुक्की, दबंग ने मोबाइल फोन छीनकर फोटो किए डिलीट, तीन नामजद और 24 अज्ञात पर हुआ केस दर्ज, बिजली चोरी की जांच करने गए थे एक्सईएन, बालैनी थाना क्षेत्र के मवीकलां गांव का मामला।

➡आगरा- 65 जिलों के लघु उद्यमियों का कुंभ आज ,सम्मेलन में 600 से अधिक उद्यमी होंगे शामिल, अग्रवाल में आयोजित सम्मेलन में 6 सत्र होंगे,नए उद्योगों की राह,इंवेस्टर समिट पर होगी चर्चा, औद्योगिक विकास उद्योग नीति पर होगी चर्चा, डॉ. अरुण कुमार सक्सेना अंतिम सत्र में होंगे शामिल.

➡बागपत- तीन जनवरी को बागपत पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा में बागपत आएंगी प्रियंका,राहुल गांधी, राहुल और प्रियंका के साथ दिग्गज नेता भी होंगे शामिल , भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता.

➡हापुड़- जनपद में खुलेंगे 9 होम्योपैथी के अस्पताल,होम्योपैथी विभाग ने स्थान चिन्हित किया, जिलाधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव, प्रत्येक अस्पताल के लिए 10-10 लाख की मांग , धनराशि मिलने पर चिकित्सा, स्टाफ की तैनाती होगी, बनखंडा, सपनावत,बृजघाट,धौलाना में बनेंगे अस्पताल ,हापुड़ के दोताई में भी बनेंगे होम्योपैथी अस्पताल.

➡सहारनपुर- जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है, नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, रेलवे स्टेशन के बाहर नहीं बनाया रैन बसेरा , सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था नहीं है, रैन बसेरों में सुविधाओं के नाम पर टोटा, बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में नहीं मिलती है जगह,रैन बसेरे में रहने के लिए मांगा जाता है सुविधा शुल्क, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं बेसहारा लोग.

➡सहारनपुर- लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, आदेशों की लोनिवि के अधिकारियों ने उड़ाई धज्जियां,जिले की दर्जनों सड़कें अभी तक नहीं हुई गड्ढा मुक्त,गड्ढा मुक्ति के नाम पर अपनी थपथपा रहे अपनी पीठ, अधिकारियों ने कागजों में सड़कों को किया गड्ढा मुक्त।

➡बागपत- क्षेत्र पंचायतों के कार्यों का होगा सत्यापन, विकास कार्यों का सत्यापन करने के लिए टीम गठित, सीडीओ ने तीन समिति टीम को किया गठित , विकास कार्यों के सत्यापन,जांच की सौंपी जिमेदारी, दो-दो कार्यों का सत्यापन,5 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेंगे।

➡जौनपुर- करंट लगने से 17 वर्षीय युवती की मौत , कपड़ों में प्रेस करते समय लगा करंट, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया , रामपुर थाना के कुम्भापुर गांव का मामला।

➡शामली- नटवरलाल डॉक्टर एचपी सिंह गिरफ्तार, जिले में फर्जी डिग्री पर अस्पताल चलाता था, एसपी सिंह की डिग्री पर अस्पताल का संचालन था, विभाग ने दोनों अस्पतालों को सील किया था,कैराना कोतवाली में केस दर्ज हुआ था,फर्जी डॉक्टर एसपी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

➡हल्द्वानी- छात्रसंघ चुनाव में रश्मि लमगड़िया ने जीत हासिल की , एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की,पहली बार एमबीपीजी कॉलेज में महिला अध्यक्ष बनी, रश्मि ने कौशल बिरखानी को 1294 मतों से हराया, रश्मि ने निर्दलीय चुनाव लड़कर बड़ी जीत दर्ज की है.

➡देहरादून- वीपीडीओ भर्ती परीक्षा घोटाले का मामला, UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगी , सचिव,परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी, एसटीएफ को चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति मिल गई है, मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों की गिरफ्तारी की गई थी।

➡देहरादून- बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का बयान , कोरोना के मामले में राजनीति न करने की सलाह दी , प्रदेश में बूस्टर डोज सभी को लग रही है-सुरेश जोशी,‘महामारी जैसे मुद्दों पर राजनीति करने से बाज आएं’, उत्तराखंड बीजेपी ने कांग्रेस को सलाह दी।

➡दिल्ली- पूर्व पीएम अटल बिहारी वायपेयी की 98वीं जयंती, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अटल जी को नमन किया , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी को नमन किया, प्रधानमंत्री मोदी ने अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित की ,गृह मंत्री अमित शाह ने भी अटल जी को नमन किया , अमित शाह ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की , राजनाथ सिंह,जेपी नड्डा ने श्रद्धांजलि दी अर्पित की लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दी श्रद्धांजलि , ‘सदैव अटल’ समाधि स्थल पर अटल जी को नमन किया.

➡दिल्ली- दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ी, मौसम विभाग की शीतलहर,कोहरे की चेतावनी, दिल्ली NCR में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी, दिल्ली NCR में अगले 3 दिन शीतलहरी की संभावना, दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 19 ℃ , दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 ℃ रहने की संभावना, दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।

➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन किया, अटलजी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं-राजनाथ, ‘भारत में विकास एवं सुशासन का नया अध्याय लिखा’ , विश्व मंच पर देश को एक नई पहचान दिलाई-राजनाथ, राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है-राजनाथ।

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे