Friday, November 22, 2024

ब्रिज से टकराए फ्यूल टैंक में धमाका साउथ अफ्रीका में ,पास के अस्पताल की छत तबाह, 2 बच्चों समेत 10 की मौत

यह भी पढ़े

दक्षिण अफ्रीका के बोक्सबर्ग शहर में शनिवार यानी 25 दिसंबर की सुबह एक फ्यूल टैंक में धमाका हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 40 लोग घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि धमाका अस्पताल के पास हुआ। इससे अस्पताल के एक हिस्से की छत तबाह हो गई।एक अधिकारी ने कहा- हादसा टैंबो मेमोरियल हॉस्पिटल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुआ। धमाका इतना भयानक था कि अस्पताल के एक हिस्से की छत तबाह हो गई। इसके बाद यहां इलाज करवा रहे पेशेंट्स को तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।एक चश्मदीद माइकल कुलिन्जी ने कहा- हमें लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ। ब्रिज के नीचे आग और धुआं दिखाई दिया।एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो धमाके हुए। दूसरा धमाका तब हुआ जब लोग घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे। दमकल की एक गाड़ी और दो कारें तबाह हो गईं।

चश्मदीद बोले- आग की तेज लपटें उठीं
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने धमाके की भयावहता बताई। एक चश्मदीद साइमन लैपिंग ने बताया कि उसने धमाके के बाद घटनास्थल पर 6 लोगों और 2 बच्चों की लाशें देखीं। एक अन्य चश्मदीद जीन मैरी बोयसेन ने कहा- मैंने आग की तेज लपटें देखीं। मुझे तो ऐसा लगा जैसे 6.5 तीव्रता का भूकंप आ गया हो। क्योंकि धमाके के वक्त जमीन बहुत तेज कांपी थी।

रेलवे ब्रिज के नीचे फंसा था टैंक
इमरजेंसी सर्विस के स्पोक्सपर्सन विलियम नतलादी ने बताया कि टैंक रेलवे पुल के नीचे फंस गया था। उन्होंने कहा- फ्यूल टैंक एक पुल के नीचे से गुजर रहा था, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वहां फंस गया। जैसे ही टैंक ब्रिज से टकराया उसमें धमाका हो गया।

2 दमकलकर्मियों की भी मौत
घटना के समय मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी। इमरजेंसी सर्विस के नतलादी ने कहा- सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। कर्मचारी आग बुझा ही रहे थे कि दूसरा धमाका हो गया। इस धमाके में दमकल की एक गाड़ी और दो कारें तबाह हो गईं। हादसे में 10 लोग मारे गए, इनमें से 2 दमकल कर्मचारी थे।

मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है
एक पुलिस ऑफिसर ने कहा कि दो तेज धमाके हुए। दूसरा तब हुआ जब लोग मदद के लिए ब्रिज के पास पहुंचे। 40 लोग घायल हुए। इनमें से । 19 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसलिए हमारा मानना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

दक्षिण अफ्रीका की संसद में भीषण आग, मीलों दूर से नजर आईं लपटें

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित संसद भवन में आग लगने की वजह से छत गिर गई। दमकल विभाग की 35 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग लगने की वजह से संसद के कई हिस्से जलकर खाक होने की आशंका है। स्थानीय समयानुसार, आज सुबह करीब 5 बजे हाउस ऑफ पार्लियामेंट में आग लगी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे