मार्वल फैंस स्टैन ली के बारे में जरूर जानते होंगे। स्टैन वहीं हैं जिन्होंने मार्वल कॉमिक को सुपर मैन और हल्क जैसे सुपर हीरोज दिए हैं। स्टेन ली के 100वें जन्मदिन पर मार्वल्स एंटरटेनमेंट ने खान अनाउंसमेंट की है, कि जल्द ही उन्हें जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। बुधवार यानी 28 दिसंबर को मार्वल्स एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक स्टैन ली है, जो कि उनके जीवन और मार्वल कॉमिक्स को दिए उनके योगदान पर आधारित होगी।
100 जन्मदिन भी मेकर्स ने फैंस को दिया सरप्राइज
मार्वल्स इंटरटेनमेंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सपने देखने के 100 साल, बनाने के 100 साल, स्टेन ली के 100 साल। इस घोषणा के साथ मेकर्स ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया, जिसमें मार्वल स्टूडियोज की अलग-अलग फिल्मों में स्टेन के फेमस कैमियो के कुछ फुटेज दिखाए गए थे। इसके अलावा एक उनका एक एनिमेटेड चेहरा भी टीजर में नजर आता है। हालांकि डॉक्यूमेंट्री उनके जीवन और करियर के किन पहलुओं के बारे में बात करेगी, इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है की डॉक्यूमेंट्री 2023 में रिलीज की जाएगी।
मार्वल कॉमिक्स के को-क्रिएटर थे स्टेन
बता दें की स्टैन मार्वल कॉमिक्स के को- क्रिएटर थे, जिन्होंने स्पाइडर मैन, हल्क, ब्लैक पैंथर, द फैंटास्टिक फोर और आयरन मैन जैसी बेहतरीन कॉमिक्स दी। इसके अलावा जब कॉमिक्स ने फिल्मों की शक्ल ली, तब स्टैन ने मार्वल की कई फिल्मों में यादगार कैमियो दिए। ली आखिरी बार अवेंजर्स एंडगेम में नजर आए थे, जिसे मार्वल के दौर का अंत भी कहा जाता है। अब इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए फैंस एक बार फिर स्टेन ली के कॉन्ट्रिब्यूशन और उनकी लिगसी के बारे में जान पाएंगे।
2023 में मार्वल स्टूडियोज के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
स्टेन ली की डॉक्यूमेंट्री के अलावा इस साल मार्वल स्टूडियोज सीक्रेट इनवेजन, लोकी सीजन 2, आयरन हार्ट और इको जैसे प्रोजेक्टस Ott पर रिलीज होंगे, वहीं फिल्मों की बात करें तो आंट मैन और द वास्प फरवरी में रिलीज होंगी। साथ ही गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 मई और द मार्वल्स जुलाई में रिलीज होगी।