Saturday, March 15, 2025

दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, हाईवे पर चलती बाइक में लगी आग, जिंदा जला युवक

यह भी पढ़े

लखीमपुर खीरी. नए साल की रात में बाइक सवार के साथ गंभीर हादसा हो गया. बाइक सहित बीच सड़क पड़ा युवक लपटों में घिरा पाया गया. युवक की छाती से नीचे के शरीर में आग लगी हुई थी. मौके से गुजर रहे लोगों ने यह मंजर देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. किसी तरह युवक के शरीर में लगी आग को बुझाया गया और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मगर, युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया._

शनिवार-रविवार की रात करीब एक बजे जिले की थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर से लखनऊ को जाने वाले स्टेट हाईवे पर ओयल कस्बे के पास बीच सड़क पर एक पल्सर बाइक सवार सड़क पर पड़ा हुआ था. बाइक और उसके शरीर में आग लगी हुई थी. युवक की छाती के नीचे का हिस्सा लपटों में घिरा था. मौके से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. कुछ लोग अपने वाहन रोककर युवक को बचाने के लिए आए._*

मिट्टी, पानी, राख डालकर आग को बुझाया गया. घटना की जानकारी लखीमपुर खीरी पुलिस को दी गई. 108 पर फोन कर एंबुलेंस भी बुलाई गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर झुलसे युवक अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी. उसका शरीर बहुत ही बुरी तरह से झुलस चुका था. उसके बारे में जानकारी निकाली जा रही हैl

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे