Saturday, March 15, 2025

रोडवेज की टक्कर से दो लोगो को मौत दो की हालत गंभीर 

यह भी पढ़े

सीतापुर: खबर सीतापुर के थाना रामकोट कटीली चौंकी Nh24 के खगेशियमऊ के पास की की जहां पर सुबह 4:00 बजे ट्रैक्टर में रोड़वेज ने पिछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी की आगे बैठे लड़के उछल कर ट्रेक्टर के पहिए के नीचे आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई l अन्य ही हालत गंभीर है
उपरोक्त सभी *हरदोई के थाना पिहानी चौकी जहानीखेड़ा के अंर्तगत ग्राम धामापुर , हंनपासगवां* के बरबर मोड़ के रहने वाले अजीत पुत्र सूरजपाल अनिकेत पुत्र नवले राहुल , मानीराम l परिजनों को खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया परिवारजनों के नही थम रहे आंसू एक ही जगह के दो लोगो की मृत्यु से लोगो की आखें गमगीन

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे