लखनऊ डेस्क: लाखों छात्रों को परीक्षा का इंतजार
UP Board 10th-12th Date sheet : सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी होने के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की दिल की धड़कनें बढ़ने लगी है। यूपी बोर्ड में पंजीकृत लाखों विद्यार्थियों को अब बेसब्री से अपने वार्षिक बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जल्द जारी की जाने वाली है।
हालांकि, बोर्ड कार्यालय में पदस्थ सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित निकाय चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा अधिसूचना अटकी हुई है। क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड परीक्षाओं को निकाय चुनाव, सीबीएसई की परीक्षाओं और अन्य प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से टकराव होने की आशंकाओं को टालने में लगी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यूपी बोर्ड एग्जाम डेटशीट जारी करने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सभी सचेत रहें।
UP Board Exam 2023: टाइम-टेबल भी जल्द
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 की परीक्षा अधिसूचना के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षा कार्यक्रम यानी टाइम-टेबल भी जारी करने वाला है। जो कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे हैं और अगले साल होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपनी एग्जाम डेटशीट देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
UP Board Exam 2023: फरवरी-मार्च में हो सकती है परीक्षा*
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जल्द ही 2022-23 सत्र की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की जाएगी। तारीख को लेकर बोर्ड अधिकारियों ने अभी जानकारी देने से मना कर दिया है। उम्मीद है कि परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएंगी। वही सूत्रों से पता चला है परीक्षा फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह से प्रारम्भ हो सकती है।
UP Board 2023 Exam Dates डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर यूपी बोर्ड परीक्षा समय-सारिणी से संबंधित टैब (जारी होने के बाद ही सक्रिय होगा) पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर, ‘यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की डेट शीट 2023’ और ‘यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की डेट शीट 2023’ पर क्लिक करें।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
अब डेटशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।