मेष
मेष राशि के जातकों के लिए जून के महीने की शुरुआत में कुछ समस्याओं के साथ होगी, लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक से उनका बहुत हद तक समाधान निकालने में कामयाब हो जाएंगे। इष्ट-मित्रों की मदद से अटके हुए कार्यों में गति आएगी। इस दौरान करिअर-कारोबार में प्रगति के लिए अत्यधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। माह के दूसरे सप्ताह में आपकी स्थिति मे थोड़ा और सुधार देखने को मिलेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। यह समय व्यवसाय करने वालों के लिए अति उत्तम रहेगा। अप्रत्याशित रूप से न सिर्फ बाजार में फंसा हुआ धन निकल आएगा बल्कि आपको अपने बिजनेस को विस्तार देने का अवसर भी प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। यह समय आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए भी अत्यंत ही शुभ साबित होगा। माह के मध्य में आपको अपने संबंध और सेहत दोनों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको अपने भाई-बहन के साथ तकरार करने से बचना चाहिए। परिवार से जुड़े किसी भी विवाद में आपको पिता का समर्थन और सहयोग कम ही मिल पाएगा। हालांकि यह स्थिति ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी और तीसरे सप्ताह तक पिता और परिजनों के साथ उपजी गलतफहमियां दूर होंगी। प्रेम संबंधों की बात करें तो इस माह खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपकी प्रेम की गाड़ी रुक-रुक कर तो कभी हवा से बातें करती हुई नजर आएगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की लाल रंग के पुष्प चढ़ाकर पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें। साथ ही साथ अपने पास लाल रंग का रुमाल अवश्य रखें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को जून महीने में समय,धन और ऊर्जा का सही प्रबंधन करके चलने की जरूरत रहेगी। जून माह की शुरुआत में घर की जरूरतों अथवा सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर जेब से ज्यादा धन खर्च हो सकता है,जिससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र और निजी जीवन में कुछ मुश्किलें भी आ सकती हैं,लेकिन आप अपने विवेक और सूझबूझ से उन्हें दूर करने में पूरी तरह से कामयाब रहेंगे। तमाम तरह की परेशानियों से पार पाने में आपके इष्ट-मित्र और शुभचिंतक काफी मददगार साबित होंगे। हालांकि इसे बावजूद आपको अपने विरोधियों और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए,जिनसे आपको नुकसान पहुंचने का हमेशा खतरा बना रहता है। माह के दूसरे सप्ताह में आपको छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करना बेहतर रहेगा। इस दौरान व्यवसाय के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करने के योग बनेंगे। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का ख्याल रखें,अन्यथा आपको नुकसान पहुंच सकता है। माह के मध्य में पारिवारिक उलझनों को सुलझाते समय विवाद की बजाय संवाद से काम लें और किसी भी निर्णय को लेते समय स्वजनों की भावनाओं की अनेदेखी करने की भूल न करें। माह के उत्तरार्ध में प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ कदम बढ़ाएं और अपने रिश्ते के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहें। कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपकी ढाल बनेगा। माह के अंत में संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है,जिससे घर में खुशियों का माहौल बनेगा।
उपाय: प्रतिदिन लाल रंग का पुष्प चढ़ाकर हनुमत उपासना करें और प्रसाद में गुड़-चना चढ़ाएं।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए जून के महीने की शुरुआत मिलीजुली साबित होगी। इस दौरान जहां आपको अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे,वहीं आपकी सेहत उसमें ब्रेकर का काम करेगी। ऐसे में आपको अपने कामकाज के साथ अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। इस दौरान न सिर्फ आपको मौसमी बीमारी से खतरा बना रहेगा बल्कि किसी पुरानी बीमारी के उभरने से भी पीड़ा पहुंच सकती है। इस दौरान वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट-चपेट के शिकार भी हो सकते हैं। जून माह के मध्य का समय उन लोगों के लिए शुभ साबित होगा जो विदेश से संबंधित कार्य करते हैं। जो लोग विदेश में जाकर काम करने की सोच रहे थे उन्हें भी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जून माह के मध्य में आपको भूमि-भवन से संबंधित विवादों में मुक्ति मिल सकती है। यदि कोर्ट-कचहरी में इससे संबंधित मुकदमा चल रहा है तो उसमें फैसला आपके हक में आ सकता है। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। माह के उत्तरार्ध तक आपके साथ शुभ और लाभ जुड़ा रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ करने के लिए अपने लव पार्टनर की जरूरतों और उसकी भावनाओं का पूरा ख्याल रखना होगा। सुखी वैवाहिक जीवन की कामना को पूरा करने के लिए कामकाज की व्यस्तता के बीच कुछ पल अपने जीवनसाथी के लिए भी निकालना होगा।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और रुद्राष्टकम् का पाठ करें।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए जून का महीना शुभता और सौभाग्य को साथ लिए है। इस माह आपको कदम-कदम पर सफलता और इष्ट-मित्रों का सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा। जून माह की शुरुआत में ही आपको समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। घर-परिवार के लोग आपके द्वारा लिए गए फैसले की प्रशंसा करेंगे। सिंह राशि के जातकों को जून माह में अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपको कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका समाज में रुतबा बढ़ेगा। जो लोग लंबे समय से भूमि-भवन या वाहन आदि के क्रय-विक्रय की सोच रहे थे, इस माह उनकी यह कामना पूरी हो सकती है। माह के मध्य का समय आपके पर्सनल लाइफ और प्रोफेशन लाइफ के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। मनचाहे प्रमोशन या तबादले का इंतजार खत्म हो सकता है। यदि आप अपनी प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की सोच रहे थे तो आपके परिजन इसके लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने में आपके मित्रगण काफी मददगार साबित होंगे। वहीं जिन लोगों की अपने लव पार्टनर के साथ अनबन हो गई थी, उनके प्रेम की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। माह के उत्तरार्ध में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें।
कन्या
कन्या राशि के जातकों को जून के महीने में अपने सेहत,संबंध और कामकाज को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। किसी भी कार्य को दूसरे के भरोसे छोड़ने या उस पर आश्रित रहने की बजाय स्वयं करने की कोशिश करें,अन्यथा उसमें आपको नुकसान हो सकता है। विशेष रूप से यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आपको धन संबंधी चीजों को क्लीयर करके आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। किसी भी योजना में जुड़ने से पहले उसकी नियम और शर्तों को पढ़कर ही हस्ताक्षर करें अन्यथा बाद में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जून माह में अपने सेहत को ठीक रखने के लिए दिनचर्या और खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। इस दौरान घर-परिवार में किसी गलतफहमी के कारण स्वजनों के साथ अनबन हो सकती है। जिसे दूर करने में घर का कोई वरिष्ठ सदस्य मददगार साबित होगा। माह के मध्य में स्थिति आपके अनुकूल होती नजर आएगी और आपको न सिर्फ घर में बल्कि कार्यक्षेत्र में भी लोगों का पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा। इस दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में अपना बेहतर आउटपुट देने में कामयाब रहेंगे। माह के उत्तरार्ध में करिअर और कारोबार के लिए की जाने वाली यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। इस दौरान आपके प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और लव पार्टनर के साथ विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि इन सभी खुशियों के बीच घर में किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत आपकी चिंता का बड़ा सबब बन सकती है।
उपाय :भगवान श्री गणेशजी की दूर्वा चढ़ाकर पूजा और गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला साबित होने जा रहा है। माह की शुरुआत में आपको घर-परिवार और कार्यक्षेत्र में सभी का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा,जिससे आप सही समय पर बेहतर निर्णय ले पाएंगे और अपना बेहतर आउटपुट देने में कामयाब होंगे। यह समय परीक्षा-प्रतियोगिता में जुटे लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। जो लोग रोजी-रोजगार की तलाश में थे या फिर नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे थे,उन्हें बेहतर अवसर प्राप्त होगा। माह के दूसरे सप्ताह में युवाओं का अधिकांश समय मौज मस्ती करते हुए बीतेगा। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। हालांकि यह समय आपके प्रेम संबंध की दृष्टि से कुछ प्रतिकूल रह सकता है। आपकी लव स्टोरी में किसी तीसरे की इंट्री या फिर कोई बड़ी अड़चन आ जाने से आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान घर के किसी सदस्य जैसे भाई या बहन के साथ हुई अनबन भी आपके मानसिक तनाव का कारण बनेगी। हालांकि माह के मध्य तक आप इस स्थिति से उबर जाएंगे। आपकी मुश्किलों को सुलझानें में आपके किसी शुभचिंतक की बड़ी भूमिका रहेगी। इस दौरान आपको अपने पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। माह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा, अन्यथा आपकी लापरवाही आपको अस्पताल के चक्कर लगाने के लिए मजबूर कर सकती है। निजी जीवन और कार्यक्षेत्र की परेशानियों से उबरने के लिए धैर्य और विवेक का इस्तेमाल करते हुए उचित समय पर उचित निर्णय लेना होगा। कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपके साथ परछाईं बन कर खड़ा रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शुद्ध घी का दीया जलाकर धन की देवी मां लक्ष्मी और नारायण की पूजा करें। पूजा में मां लक्ष्मी के मंत्र का जरूर करें।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जून माह की शुरूआत करिअर की दृष्टि से शुभ तो वहीं सेहत और संबंध की दृष्टि से थोड़ी चिंताजनक कही जाएगी। माह की शुरुआत में आपको आपको अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे लेकिन इस दौरान आपकी सेहत और आपके साथी आपको धोखा दे सकते हैं। ऐसे में आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए इष्टमित्रों को मिलाकर चलना चाहिए। कार्य विशेष में सफलता पाने के लिए आपको अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा और लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा। इस दौरान आपको कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा लेकिन माह के मध्य में आपको व्यवसाय से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेने होंगे,अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। इस दौरान आपको धन का लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी। साथ ही साथ वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाना होगा,अन्यथा आप चोट-चपेट के शिकार हो सकते हैं। काम को समय पर पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने पड़ेंगे। माह के उत्तरार्ध में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता प्राप्त हो सकती है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए विरोधी खुद ही आपके सामने समझौते का प्रस्ताव रखेंगे। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। इस दौरान आपके प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर धन अधिक खर्च होगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी विधि-विधान से पूजा और सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए जून माह की शुरुआत शुभता और सौभाग्य लिए होगी। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन प्राप्त रहेगा। जिसकी मदद से आप अपना बेहतर आउटपुट दे पाएंगे और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। यदि आप लंबे समय से करिअर और कारोबार को लेकर प्रयासरत थे,तो आपको इस दौरान मनचाही सफलता प्राप्त होगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। हालांकि इस दौरान आपके निजी जीवन से जुड़ी कुछेक समस्याएं आपकी परेशानी का कारण बनेंगी। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के साथ गलतफहमी पैदा हो सकती है। आपके प्रेम संबंध को स्वीकार करने से परिजन इंकार कर सकते हैं। हालांकि माह के मध्य तक आपको चीजें सुलझती हुई नजर आएंगी। निजी जीवन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में कोई मित्र या परिवार का आत्मीय सदस्य काफी मददगार साबित होगा। माह के उत्तरार्ध में आपको जीवन में आगे बढ़ने के कई अवसर प्राप्त होंगे,लेकिन इन्हें भुनाते समय आपको अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों और गुप्त शत्रुओं से बेहद सावधान रहना होगा क्योंकि वे इसमें अड़चन डालने का काम कर सकते हैं। विदेश से जुड़े काम करने वाले लोगों के लिए यह समय अत्यंत ही शुभ साबित होगा। वहीं संतान पक्ष से जुड़ा कोई समाचार आपके मान-सम्मान को बढ़ाने का काम करेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा का संयोग बनेगा।
उपाय : प्रतिदन भगवान विष्णु की पूजा में विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करेंऔर। साथ ही शनिवार के दिन किसी दिव्यांग व्यक्ति को शनि संबंधी चीजों का दान करें।
मकर राशि के जातकों के लिए जून का महीना बेहद सावधानी के साथ आगे बढ़ने की ओर इशारा कर रहा है। माह की शुरुआत में आपको पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। इस दौरान आप किसी के बहकावे में आकर किसी योजना में अपना धन न लगाएं अन्यथा आपका धन फंस सकता है। साथ ही साथ इस दौरान आपको फालतू की चीजों में फसने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करने की जरूरत रहेगी। विशेष तौर पर तब जब आपके विरोधी आपको अपके लक्ष्य से भटाकने की कोशिश कर रहे हों। माह के दूसरे सप्ताह में किसी बात को लेकर घर के किसी सदस्य के साथ अनबन हो सकती है,जिससे आपका मन खिन्न रहेगा। पारिवारिक तनाव का असर आपके कामकाज पर भी देखने को मिल सकता है। बहरहाल इस दौरान आप अपने ऊपर नकारात्मक विचारों को बिल्कुल भी न हावी होने दें। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो माह के उत्तरार्ध में आपके जीवन में आपकी ड्रीम गर्ल या फिर आपके सपनों के राजकुमार की इंट्री हो सकती है। यह समय आपके प्रेम संबंध के लिए अत्यंत ही अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ सामंजस्य और विश्वास बढ़ेगा। इस दौरान आपको अपने इष्ट-मित्र और परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन को सुखी बनाने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से जीवनसाथी के लिए समय जरूर निकालें और उसकी भावनाओं और जरूरतों को समझने का प्रयास करें।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर रुद्राष्टकम् का पाठ करें और शनिवार के दिन किसी सफाईकर्मी या फिर किसी गरीब व्यक्ति को चाय की पत्ती के साथ कुछ दक्षिणा दान करें।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को जून माह में बेहद सावधानी और समझदारी के साथ कोई कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। माह की शुरुआत में आपके सोचे हुए कार्य समय पर न पूरे हो पाने के कारण मन थोड़ा खिन्न रह सकता है,लेकिन आपको कठिन परिस्थितियों को देखकर घबराना नहीं बल्कि ‘हारिए न हिम्मत, बिसारिए न राम’ का मंत्र हमेशा याद रखना है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि प्रतिकूल परिस्थितियां लंबे समय तक नहीं बनी रहेंगी और जब माह के उत्तरार्ध में आपके सुख,सफलता और सौभाग्य का सूरज उदय होगा तो आपकी चीजें एक बार फिर पटरी पर आती हुई नजर आएंगी और आपके अटके काम फिर से बनने शुरु हो जाएंगे। लेकिन इस बीच आपको अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलने की जरूरत रहेगी। आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की भी जरूरत रहेगी। माह के मध्य में आपको अपनी वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रखना होगा,अन्यथा आपके बने बनाए काम या संबंध बिगड़ सकते हैं। यह बात आपके प्रेम संबंध के परिप्रेक्ष्य में भी लागू होती है। माह के उत्तरार्ध में आपको अपने लव पार्टनर से कुछ दिन के लिए बिछड़ना पड़ सकता है। इस दौरान आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। इस दौरान जहां आपको करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने क लिए सुनहरे मौके हाथ लगेंगे,वहीं घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत आपकी चिंता का कारण भी बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन संकटमोचक हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा और सुंदरकांड का पाठ करें। शनिवार के दिन पीपल पर सरसों के तेल का दीया जलाएं।
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिला-जुला साबित होने वाला है। माह की शुरुआत घर-परिवार के सदस्य से जुड़ी शुभ सूचना से होगी,जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान इष्ट-मित्रों की से लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। हालांकि जून माह के दूसरे सप्ताह में आपको अपने कामकाज,सेहत और संबंधों को लेकर बेहद सावधान रहने की जरूरत रहेगी। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में किसी पर आंख मूंदकर न तो भरोसा करें और न किसी ही जोखिम भरी योजना में धन लगाएं। साथ ही साथ आपको अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं और विरोधियों से भी सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। माह के मध्य में आपकी मां की सेहत आपकी चिंता का बड़ा सबब बन सकती है। इस दौरान आपको कामकाज से जुड़ी कुछ एक दिक्कतें भी आ सकती हैं। हालांकि आप अपनी बुद्धि और विवेक से उन्हें दूर करने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान करिअर अथवा कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्रा अत्यंत ही शुभ और सफल साबित होगी। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति से हुई मुलाकात भविष्य में आपके बड़े लाभ का कारण बनेगी। माह के अंत में आपके दांपत्य जीवन में कुछ खटास-मिठास आ सकती है। इस दौरान आपके जीवनसाथी की सेहत भी आपकी चिंता का बड़ा सबब बन सकती है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें और माथे पर केसर का तिलक धारण करें।