बगदरा: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बगदरा अभ्यारण इकाई के द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बगदरा में आयोजित किया गया वॉलीबॉल प्रतियोगिता जिसमें स्वामी विवेकानन्द जी और भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवम काफी रोमांचक खेल का प्रदर्शन किए जिसमे हाई स्कूल कुलकवार की टीम फाइनल मुकाबले में विजेता व शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बगदरा की टीम उपविजेता रही ।विजेता व उपविजेता खिलाड़िओ को अतिथियो के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही साथ मुख्य अतिथि महोदय प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल कुलकवार हीरालाल बंसल ने अपने वक्तव्य में कहा की सभी युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है
साथ ही हमे उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए एवम खेल के क्षेत्र में आप सब नई ऊंचाई को प्राप्त करे।युवा दिवस पर वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में हाई स्कूल कुलकवार के प्राचार्य हीरा लाल बंसल विशिष्ट अतिथि योगेंद्र सिंह मौर्य,कार्यक्रम की अध्यक्षता हायर सेकंडरी स्कूल बगदरा के शिक्षक लाल बहादुर सिंह ने किया।
साथ ही इस कार्यक्रम में ब्लॉक संयोजक एबीवीपी लाल सुंदर सिंह,नगर अध्यक्ष एबीवीपी बगदरा महेंद्र सिंह,नगर मंत्री पुण्य प्रताप सिंह के साथ -साथ पुष्पेंद्र सिंह,कुंवर सिंह,अजीत सिंह,राहुल सोनी,प्रदीप पनिका, खुशबू उपाध्याय, कु. ओमकार तिवारी,आनद गुर्जर सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी छात्र व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाद्दाता: आलोक कुमार द्विवेदी तहसील व थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश