राजनीति डेस्क: अमित शाह का पटियाला दौरा लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) की तैयारियों के लिहाज से बहुत अहम हैं। पंजाब में भाजपा को हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज पूर्व मंत्रियों का साथ मिला है। ऐसे में वह इनके जरिए पार्टी को पूरे पंजाब में मजबूती से स्थापित करने और लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने की रणनीति भी बनाएंगे।
भाजपा को ही निशाना बना रहे राहुल – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी यात्रा के दौरान बीजेपी और संघ (RSS) को निशाना बना रहे हैं। हालांकि वह सत्ताधारी आप पार्टी (AAP) को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं। उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं। वह केंद्र की नीतियों को भी आड़े हाथों ले रहे हैं। शाह रैली के माध्यम से जवाब दे सकते हैं।
अब इसके सियासी मायने समझिए-अमित शाह की यात्रा को राहुल गांधी की यात्रा से भी जोड़कर देखा जा रहा हैं। अभी तक पंजाब में भाजपा अकालियों (SAD) के साथ मिलकर लड़ती आई हैं। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में वह अकेले ही मैदान मे उतरेगी। पार्टी ने इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। पिछले लोकसभा चुनाव की हारी हुई 140 सीटों पर पार्टी ने विशेष रणनीति बनाई हैं। इसी रणनीति के तहत अमित शाह पटियाला में रैली करने आ रहे हैं।
डेस्क एडिटर:प्रीति शुक्ला