कानपुर- SBI भौंती में चोरी का मामला,पुलिस के हाथ खाली,चोरी के 3 हफ्ते बाद भी सचेंडी पुलिस के हाथ खाली,23 दिसंबर को चोरों ने सुरंग बनाकर की थी सेंधमारी,बैंक का लॉकर तोड़कर 1.8 किलो सोना चुराया था.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,भाजपा राज में किसान का शोषण हो रहा है-अखिलेश,अन्नदाता से सारे वादे खोखले साबित हुए हैं-अखिलेश,BJP ने वोट के लिए किसानों को सपने दिखाए-अखिलेश,किसान इससे बुरी तरह आक्रोशित हैं-अखिलेश यादव,’किसानों को कर्जमाफी, बिजली में राहत नहीं मिली’,’आय दुगनी करने का भरोसा भाजपा ने भुला दिया’,’भाजपा राज में किसानों के नलकूप खराब पड़े हैं’,’किसान आलू के बाद टमाटर के गिरे भाव से परेशान.’
➡लखनऊ- मौलाना सुफियान निजामी का बड़ा बयान,ट्रेन में मुस्लिम युवक से मारपीट पर बोले,पहले भी ऐसे मामले सामने आए है-निज़ामी,धर्म के नाम पर निशाना बनाया गया है-निज़ामी,दाढ़ी,टोपी की बुनियाद पर हिंसा की गई-निजामी,यह सोची समझी साजिश के तहत है- निज़ामी,’दो धर्मों में नफरत का बाजार गर्म किया जा रहा है’,दो धर्मों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश-निज़ामी,नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई होना चाहिए-निज़ामी
➡लखनऊ- स्मार्ट सिटी के काम से जनता परेशान,मंडलायुक्त को लिखा गया पत्र,जगह जगह गढ्ढे खोदकर इकठ्ठा किया मलबा,सड़क किनारे इकठ्ठा मलबे से लग रहा जाम,स्वास्थ्य भवन से रेसीडेंसी तक यही हाल,ट्रैफिक सुधारते सुधारते पुलिस कर्मी परेशान,PWD,नगर निगम, जल निगम द्वारा किया जा रहा काम,पुलिस ने पत्र लिखकर मलबा साफ कराने की अपील की,मंडल कमिश्नर से वजीरगंज पुलिस ने की अपील.
➡लखनऊ – कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार पर FIR,भाजपा नेता शैलेंद्र शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर,जेपी नड्डा का एडिटेड वीडियो ट्वीट करने का आरोप ,ललन कुमार के टि्वटर हैंडल से किया गया था ट्वीट,13 जनवरी को ट्वीट किया गया 3 सेकंड का वीडियो ,धोखाधड़ी, जालसाजी, आईटी एक्ट में दर्ज हुई FIR.
➡लखनऊ – यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता ,50 हजार का इनामी नितेश सिंह अरेस्ट,प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज का है सरगना ,नितेश सिंह की विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तारी,मोतिहारी में सामूहिक हत्याकांड का आरोपी है नितेश,बिहार के कई थानों में दर्ज है जघन्य आपराधिक मामले.
➡लखनऊ- इंवेस्टर्स समिट से पहले अतिक्रमण मुक्त अभियान,सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में अवैध निर्माण हटाए गए,आवास विकास,LDA की ओर से चलाया गया अभियान,दुकान और ढाबों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,समिट से पहले बड़े पैमाने पर हटाया जा रहा अतिक्रमण.
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बयान,2024 में फिर भाजपा की सरकार बनेगी-सचान,विपक्ष का काम कोशिश करना है- सचान,यूपी में बड़ा इन्वेस्टमेंट आ रहा है- सचान,1 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा- सचान,10 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट-सचान
➡लखनऊ- मंडलायुक्त रोशन जैकब,डीएम ने किया निरीक्षण,जी-20 सम्मेलन,इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर निरीक्षण,मेहमानों के आवागमन के रूट का निरीक्षण किया गया,सभी अफसरों ने बस में सवार होकर निरीक्षण किया.
➡लखनऊ- शिवपाल यादव के आवास से निकले अखिलेश यादव,करीब 50 मिनट चली दोनों नेताओं के बीच वार्ता,पार्टी में अहम जिम्मेदारी देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा.
➡प्रयागराज- सार्वजनिक जगहों से धार्मिक स्थल को हटाने की मांग,इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले में हुई सुनवाई,केंद्र,राज्य सरकार ने मामले में दाखिल किया जवाब,अतिक्रमण करने वालों को हटाने के लिए दिए नोटिस,तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई होगी,केंद्र,राज्य सरकार के जवाब पर हाईकोर्ट नहीं हुई संतुष्ट,मामले में 25 जनवरी को होगी अगली सुनवाई.
➡फिरोजाबाद- अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने खाया जहर,मायके पक्ष ने कराया अस्पताल में भर्ती,में चिकित्सक ने जिला अस्पताल किया रेफर,2 माह पूर्व हुई थी नवविवाहिता की शादी,ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप,हॉस्पिटल में ससुराल और मायके पक्ष में मारपीट,पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी,शिकोहाबाद क्षेत्र की एक कॉलोनी का मामला.
➡पीलीभीत- नहर विभाग के लापरवाही,मनमानी से किसान बर्बाद,नहर की पटरी फटने से 40 किसानों की फसल डूबी,बिना सिल्ट सफाई के नहरों में विभाग ने छोड़ा पानी,किसानों के खून पसीने की मेहनत बर्बादी की कगार पर,सिल्ट सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार,नहर ने खोली पोल,बीसलपुर तहसील के करेली माइनर नहर का मामला.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर,कोरोना काल में स्कूलों की 15% फीस होगी माफ,HC ने प्रदेशभर के स्कूलों को लेकर जारी किए आदेश,सत्र 2020-21 के लिए हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश,15% फीस अगले सत्र में एडजस्ट करनी होगी-HC,स्कूल छोड़ चुके छात्रों को 15% फीस वापस करनी होगी.
➡संभल- सांड के हमले से महिला की मौत का मामला,खबर चलने के बाद जागा तहसील प्रशासन,मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे तहसीलदार ,आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने की शिकायत,शिकायत निस्तारण का तहसीलदार ने आश्वासन दिया,संभल तहसील क्षेत्र के गांव आडौल का मामला.
➡उन्नाव- ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठे प्रधान,मनरेगा मजदूरों की नहीं लग पा रही उपस्थिति,नेटवर्क खराब होने से नहीं लग पा रही उपस्थिति,एप पर नहीं आ पा रही मजदूरों की फोटो,विकास कार्य हो रहे ठप्प, प्रधानों में आक्रोश, खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,सफीपुर ब्लॉक का मामला.
➡झांसी- संदिग्ध हालत में 2 माह की बच्ची का मिला शव,पुलिस को बच्ची लापता होने की मिली थी सूचना,मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस ने बच्ची के मां-बाप को हिरासत में लिया,पूंछ थाना क्षेत्र में पोखर में मिला बच्ची का शव.
➡बांदा- जिला अधिवक्ता संघ ने SDM के खिलाफ खोला मोर्चा,SDM सदर के तानाशाही रवैये से हड़ताल पर गए वकील,अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी करने का SDM पर आरोप,सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पहुंचे डीएम कार्यालय,जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा.
➡कानपुर- 75 वर्षीय बुजुर्ग की हार्ट अटैक से हुई मौत,बेटों पर चोरी का आरोप लगने पर गए थे थाने,थाने से बाहर ही बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक ,इंस्पेक्टर चौबेपुर ने बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल,बुजुर्ग को कानपुर हैलट के लिए किया गया रेफर,कानपुर के चौबेपुर थाना परिसर का मामला.
➡बदायूं- घर में घुसकर चाकू मारने का महिला ने लगाया आरोप,कहासुनी के दौरान महिला को किया चाकू मारकर घायल,आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार,पुलिस ने केस दर्जकर घायल महिला को अस्पताल भेजा,फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के खेड़ा दास गांव का मामला.
➡लखीमपुर- 5 बच्चों की रहस्यमयी मौत का मामला,एक हफ्ते में 5 बच्चो की मौत रहस्य बनी,स्वास्थ्य विभाग दूषित पानी मौत की वजह मान रहा,नगर पालिका मोहम्मदी सफाई पर ध्यान नहीं दे रही,रहस्यमयी बीमारी से कई अन्य बच्चे बीमार हुए थे,मोहम्मदी के नई बस्ती सरैया का मामला.
➡फर्रुखाबाद – जुआ खेलने को लेकर 2 जुआरियों में हुआ विवाद ,एक जुआरी ने दूसरे जुआरी के साथ की मारपीट ,दूसरे जुआरी के साथ मारपीट कर करीब 2600 छीने ,जुआरी ने मारपीट कर रुपए छीनने का लगाया आरोप ,थाना कमालगंज क्षेत्र के फत्तेउल्लाह पुर का मामला.
➡हरिद्वार – पटवारी पेपर लीक मामले में आठवीं गिरफ्तारी,सहारनपुर जिले से एक अभियुक्त गिरफ्तार ,सहारनपुर जिले के जनकपुरी क्षेत्र से गिरफ्तार ,सभी 7 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट ,एसआईटी द्वारा पेपर लीक मामले की जांच ,आरोपी सोनू कुमार की थी अहम भूमिका.
➡कन्नौज- पुलिस की लापरवाही से बढ़ा दबंग भाई का हौसला,कुल्हाड़ी लेकर भाई के परिवार को घर में घेरा,खौफजदा भाई ने मदद के लिए बुलाई डायल 112,डायल 112 की टीम ने पीड़ितों को बचाकर निकाला,सदर कोतवाली क्षेत्र के याकूब नगर का मामला.
➡बिजनौर- गन्ने के पेमेंट को लेकर किसानों का धरना,भिलाई शुगर मिल में किसान मजदूर संगठन का धरना,14 दिन से सैकड़ों किसान धरने पर बैठे,भिलाई मिल पर किसानों का 250 करोड़ पेमेंट बकाया,बिजनौर बजाज शुगर मिल पर किसानों का धरना जारी.
➡लखीमपुर- लखीमपुर में 5 बच्चों की मौत का मामला,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,दूषित पानी से 5 बच्चों की मौत दुखद-अखिलेश,’भाजपा सरकार के लिए आत्मालोचना गंभीर विषय’,’जल जैसी बुनियादी जरूरत नहीं पूरी कर पा रही BJP.’
➡हापुड़- हापुड़ में जानलेवा सफर कर रहे यात्री,टैम्पो के पीछे लटककर सफर कर रहा युवक,यात्रियों की जान से खेल रहे टैम्पो चालक,वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एनएच 9 का मामला.
➡गोंडा- सीसीटीवी में कैद लाइव पिटाई का वीडियो,दबंगों ने दुकान में घुसकर की पिटाई,दुकान संचालक और कर्मचारी को पीटा,स्कार्पियो से अगवा करने का किया प्रयास,नगर कोतवाली के गल्ला मंडी की घटना.
➡कौशाम्बी- तेज रफ्तार बेकाबू कार दुकान में घुसी,कार से टकराकर महिला की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हादसे में कार चालक की भी हालत गंभीर,कोखराज इलाके के टेगाई चौराहे का मामला.
➡फर्रुखाबाद- वायरलेस टावर टूटकर गिरने से मचा हड़कंप,वायरलेस टावर टूटकर थाने की छत पर गिरा ,छत के नीचे बैठे पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी,थाना कमालगंज परिसर में लगा था वायरलेस टावर.
➡कानपुर देहात- पुलिस ने सूचना पर 2 लोगों को किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से 2 तमंचे,कारतूस हुए बरामद,आरोपियों पर आर्म्स एक्ट में भेजा गया जेल,कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र का मामला.
➡बुलंदशहर – बुलंदशहर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट शुरू,इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा ले रहे हैं 186 उद्यमी,समिट में उद्यमी 10,411 करोड़ का करेंगे निवेश,निवेश में 11 हज़ार युवाओं को मिलेगा रोजगार.
➡सीतापुर- संदिग्ध हालत में घर के अन्दर मिला शव,परिवार वालों ने दी पुलिस को सूचना,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया,कोतवाली महमूदाबाद इलाके का मामला.
➡सोनभद्र- जंगल में राख के ढेर पर मिला व्यक्ति का शव,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी-सिंगरौली की घटना.
➡रुद्रपुर- 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार,चोरी के मामले में 6 माह से फरार था,फेरी कर चोरी को अंजाम देता था बदमाश,साथियों संग मिलकर चोरी करता था बदमाश,उधमसिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡हरिद्वार- पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी कर रही जांच,मामले में एक और अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ,छुटमलपुर क्षेत्र के सहारनपुर के बस अड्डे से गिरफ्तार,इस मामले में 8 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
7 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.
➡हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर ने आरटीओ ऑफिस का किया निरीक्षण,शराब की बोतल और गंदगी देख नाराज हुए कमिश्नर,आरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों में भी की छापेमारी,गन्दगी पर 2 दुकानदारों के चालान करने के निर्देश,आरटीओ प्रशासन के मौजूद न होने पर जताई नाराजगी,एक सीएससी सेंटर को भी किया गया सील,आरटीओ कार्यालय के बाहर पेड़ पर सूख रहे थे कपड़े,लाइसेंस बनवाने आये लोगों से भी कमिश्नर ने की बात,फ़ास्ट फ़ूड की दुकान में भी मिली शराब की बोतलें,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी रही मौजूद.
➡दिल्ली- पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस,2023 हमारे लिए बहुत जरूरी है- रविशंकर,इस साल में 9 प्रदेशों में चुनाव है- रविशंकर,अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है-रविशंकर,कमर कसकर तैयारी में लग जाएं- रविशंकर,किसी राज्य में हम चुनाव ना हारे-रविशंकर,हिमाचल चुनाव नतीजों पर बैठक में चर्चा हुई-रविशंकर,भारत की उपलब्धियों की चर्चा पूरी दुनिया कर रही-रविशंकर,’अमेरिका के राष्ट्रपति ने पीएम के मैनेजमेंट की तारीश की’,राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है- रविशंकर,बीजेपी अध्यक्ष के कार्यकाल पर चर्चा नहीं हुई-रविशंकर