गोण्डा।कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत एक गांव के बाहर 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसे देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उक्त मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम सिकरी जुडा है। यहां के निवासी 50वर्षीय छिटट्टन का शव गांव के पास खेत के किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। जिससे गांव में हड़कंप मच गया, लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।इस बावत प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पुलिस फोर्स ने पहुंचकर मौके की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे के लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार मिश्रा परसपुर गोण्डा उ0प्र0