बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में फिल्म पठान को लेकर एक मॉल में बुधवार देर रात दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले।जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।लात घूंसा चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक मॉल में भी फिल्म पठान चल रही थी।फिल्म में दीपिका के भगवा बिकनी में बेशर्म वाला गाना आया तो किसी शरारती तत्व ने अजीब कमेंट करने शुरू कर दिए और मोबाइल से मूवी का वीडियो बनाने लगे।सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने वीडियो बनाने से रोका और कहा कि यह नियमों के खिलाफ है।इस पर शुरू हुई कहासुनी के बाद लात घूंसे चलने लगे।सूचना पर इज्जतनगर पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।इसके बाद मामला शांत हुआ।बताया जा रहा है कि सिनेमा हॉल में तैनात बाउंसरों ने एक युवक को जमकर पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ दिए।पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी लड़कों की पहचान में करने में जुटी है_
_इज्जतनगर थानाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सिनेमाघर में मारपीट करने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कई लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही।साथ ही कुछ लड़कों की पहचान भी की गई है।गंभीर रूप से घायल हुए युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है_
_*कई प्रदेशों में विरोध*_
_बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान बुधवार को रिलीज हुई। विवाद और विरोध के बीच सिनेमा हॉल में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।सिनेमा घरों में एडवांस बुकिंग की चल रही है।बिहार के भागलपुर से लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर और ग्वालियर, छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर, राजस्थान के जयपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु तक इसके विरोध की आंच पहुंची।मुंबई और कानपुर जैसे कई शहरों में सिक्योरिटी टाइट रही।कहीं पोस्टर फाड़े और जलाये गए तो कहीं सिनेमाघरों के बाहर नारेबाज़ी हुई।इसके उलट कई जगहों पर शाहरुख़ ख़ान के फैन्स ने अलग अलग अंदाज़ में फ़िल्म को सेलिब्रेट किया, लेकिन ये हंगामा पठान तक ही सीमित नहीं रहा।
संवाददाता : मयंक तिवारी