छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को मुंगेर से गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर 11 दिसंबर 2019 को गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप था. हत्या का यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम छोटू सिंह और संदीप सिंह हैं. छत्तीसगढ़ के चापा जिला के जहांगीर गांव के इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहले भी कई दफा मुंगेर गई थी.दरअसल, मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर के रहनेवाले धर्मवीर सिंह की महिला के साथ संबंध थे. इसकी भनक उनके दोनों पुत्र छोटू सिंह और संदीप सिंह को लग गई. इसके बाद दोनों भाई ने मिलकर अपने पिता धर्मवीर सिंह की गला दबाकर कर दी थी. इस मामले में शोभा देवी ने पुलिस के सामने मामला दर्ज कराया था. शोभा सिंह ने पुलिस को बताया था कि धर्मवीर सिंह के साथ उनके प्रेम प्रसंग थे. इसकी भनक उनके दोनों पुत्र को लग गई. तब दोनों बेटे ने मिलकर उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए. शोभा देवी के बयान पर ही पुलिस ने दोनों भाई छोटू सिंह और संदीप सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
झौआ बहियार से गिरफ्तारी
इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुंगेर पुलिस से संपर्क कर उसे फरार दोनों आरोपियों की जानकारी दी. जिसके बाद कई बार छत्तीसगढ़ पुलिस मुंगेर आई, लेकिन हर बार दोनों आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर एनके तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम जब मुंगेर पहुंची तो दोनों आरोपी छोटू सिंह और संदीप सिंह को बरियारपुर थाना क्षेत्र के झौआ बहियार से गिरफ्तार करने में कामयाब मिसी. गिरफ्तार आरोपियों को मुंगेर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद रिमांड में लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई.
वंदना यादव
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें 7भारतnews हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट 7bharatnews.in हिंदी|