रामपुर: करोड़ों की लागत से बना नया रोडवेज को अधिकारियों ने शोपीस बना दिया है रामपुर रोडवेज अधिकारियों की लापरवाही के चलते रोडवेज चालक अपनी मनमानी करते नजर आते हैं
और बाहर से ही सवारियां उठाकर रफूचक्कर हो जाते हैं यह रोडवेज रोडवेज चालकों के लिए बना हुआ है जिससे कि सवारिया आराम से चले वह उतर सके लेकिन रोडवेज चालक और रोडवेज अधिकारियों की मनमर्जी के चलते ऐसा नहीं हो रहा हाईवे से सवारियां उठाने का सिलसिला सालों से चलता आ रहा है
अवतार सिंह ने मीडियम से गुहार लगाई है कि नए रोडवेज का प्रयोग किया जाए और जो बाहर से सवारियां भर रहे हैं रोडवेज चालक व अंदर से भरने का कार्य करें इसी को लेकर रामपुर डीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि आगे से ऐसा ही होगा
रोडवेज चालक अंदर से ही सवारियां भरने का कार्य करेंगे अधिकारियों को भी इस चीज को लेकर विशेष तौर से जानकारी दी जाएगी
सम्वाददाता मुजम्मिल खान