Saturday, March 15, 2025

ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो रिक्शा सवार मां-बेटे की मौत ड्राइवर जख्मी

यह भी पढ़े

हरदोई: नई दिल्ली जाने के लिए ऑटो रिक्शे से कन्नौज जा रहें मां-बेटे सड़क हादसे का शिकार हो गए। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दोनों की मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बताया गया है कि माधौगंज थाने के मानीमऊ की रेनू देवी सोमवार की शाम को अपने पुत्र यश के साथ ऑटो रिक्शा पर सवार होकर कन्नौज जा रही थी।
.
कन्नौज से उन्हें नई दिल्ली जाना था। लेकिन इसी बीच रास्ते में मल्लावां कोतवाली के जरेरा गांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर लगने से ऑटो रिक्शा सवार मां रेनू देवी और उसके बेटे यश की मौत हो गई। जबकि ऑटो रिक्शा ड्राइवर बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। उधर रेनू के घर वालों को जब हादसे का पता चला तो सभी रोते-बिलखते दौड़ पड़े। इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए ज़ख्मी हुए अॉटो ड्राइवर को इलाज के लिए सीएचसी भेजा है। हादसे की जांच की जा रही है।

प्रिया गुप्ता

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे