Friday, November 22, 2024

मेघालय-नगालैंड में 7 मार्च और त्रिपुरा में 8 को होगा शपथ ग्रहण, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

यह भी पढ़े

लखनऊ डेस्क:मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मेघालय में 7 मार्च को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होगा. जबकि नगालैंड में 7 मार्च दोपहर 1:45 बजे और त्रिपुरा में 8 मार्च को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों राज्य के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. तीनों ही राज्यों में गुरुवार (2 मार्च) को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने जा रही है. मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड के. संगमा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. त्रिपुरा में एक बार फिर से माणिक साहा सीएम पद की शपथ लेंगे और नगालैंड में एनडीपीपी सुप्रीमो नेफिउ रियो पांचवें कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने के लिए तैयार हैं. मेघालय में बीजेपी ने कोनराड संगमा को दिया सपोर्ट कोनराड संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था और उन्हें 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा था. संगमा ने कहा था कि उन्हें बीजेपी, एचएसपीडीपी और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि नई सरकार सात मार्च को शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिये अपनी रजामंदी दे दी है. मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 59 सीट पर मतदान हुआ था. गुरुवार को चुनाव के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें एनपीपी 26 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. यूडीपी ने 11 सीट पर जीत है

लखनऊ डेस्क एडिटर : पूजा दुबे

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे