Friday, April 11, 2025

अकीदत के साथ निकाला गया अलम का जुलूस

यह भी पढ़े

अकीदत के साथ निकाला गया अलम का जुलूस
खबर बाराबंकी के जिले विकासखंड दरियाबाद की है

 

 

शनिवार को नगर पंचायत दरियाबाद अलम का जुलूस एवं मोहर्रम ढोल एवं ताशे के साथ निर्धारित मार्गो से अकीदत के साथ निकाला गया जुलूस में हजरत इमाम हुसैन के अकीदतमंदों पुलाव सबील सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया जुलूस में शांति बनाए रखने के लिए दरियाबाद कोतवाल दुर्गा प्रसाद शुक्ला दरियाबाद चौकी इंचार्ज सुरेंद्र मिश्रा दीवान अब्दुल हमीद दीवान पारसनाथ एवं पुलिसकर्मी गौरव शुक्ला शिवम कुमार लोकेंद्र राजपूत राहुल परिहार मनोज कुमार सिंह संदीप कुमार यादव एवं महिला कांस्टेबल पूजा राजपूत एवं कमेटी के अध्यक्ष जामी चौधरी शारिक मुस्तफा लल्लन भाई शोएब भाई अच्छे भाई हसीन भाई आमिर मिनाज आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे बाराबंकी से जिला संवाददाता फहद खान की रिपोर्ट

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

07:05