बाराबंकी: अमृत महोत्सव के अवसर पर रेडियंट पब्लिक स्कूल से निकाली गई तिरंगा यात्रा। खबर बाराबंकी जिले के दरियाबाद मथुरा नगर रेलवे स्टेशन से जहां आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राजा यशोवर्धन बली सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा बड़ी धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई|
जिसमें लोगों से घर-घर तिरंगा लगाने के लिए आह्वान किया गया वही सभी छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारों के साथ नजर आए जिसमें रेडियंट पब्लिक स्कूल की शिक्षिका नैंसी वर्मा सुधाकर यादव तानिया सलोनी प्रेरणा निधि प्रतीक्षा काजल सृष्टि सर्वेश सौरभ कमलेश सोनी एवं आदि शिक्षक एवं शिक्षिका वा दरियाबाद कोतवाली के दो पुलिसकर्मी जेपी सिंह सतीश पंडित रेडियंट पब्लिक स्कूल के बच्चे वा स्टाफ मौजूद रहा|
बाराबंकी से जिला संवाददाता फहद खान की रिपोर्ट