मैनपुरी: चालक का नाम अमित गुप्ता है जोकि मैनपुरी खड़गजीत नगर का रहने वाला है। जिसका गाड़ी नंबर UP74E2720 है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय स्कूल बैन मे 5 स्कूली छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।हादसा भांवत चौराहे निकट सिंडिकेट बैंक के पास का है बताया जा रहा है कि हादसा पेट्रोल निकलने की वजह से हुआ है जिससे कि पूरी गाड़ी मे बुरी तरह आग फैल गई
मौकाये वारदात पर पहुंची पुलिस टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया और मारुति वैन में बैठे स्कूली छात्र छात्राओं को बाहर निकाला। इसी के साथ मारुति वैन को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया।