Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 17

Auraiya News: दवा काउंटर पर धक्का-मुक्की देख एडी स्वास्थ्य नाराज

0

औरैया। एडी स्वास्थ्य ने शहर के संयुक्त जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई से लेकर कई खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। दवा वितरण काउंटर के पास धक्का-मुक्की देख उन्होंने नाराजगी जताई।स्टाफ नर्स भी निर्धारित ड्रेस में नहीं मिलीं। इस दौरान उन्होंने सीएमएस से अव्यवस्था को दूर कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ भी मौजूद रहे। एडी स्वास्थ्य संजू अग्रवाल ने शुक्रवार को संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक, लैब, एक्स-रे कक्ष, प्रसव कक्ष व शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने टीबी के मरीजों के एक्सरे कम होने पर नाराजगी जताई। वहीं महिला शौचालय में सूखी टोटी देख अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए।

दवा काउंटर पर अधिक भीड़ के चलते हो रही धक्का-मुक्की पर काउंटर की जगह बदलने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में मौजूद ट्रेनी नर्सों की ड्रेस को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इमरजेंसी कक्ष में ऑक्सीजन सिलिंडर खोलने की चाबी किसी और कक्ष में ले जाने पर नाराजगी जताई। वहीं कक्ष में लगे पल्स डिस्प्ले व बीपी मशीन को चलवाकर देखा।
इस संबंध में एडी ने बताया कि निरीक्षण में कुछ छोटी-छोटी खामियां मिली हैं। जिनको दुरुस्त कराने के लिए सीएमएस डॉ. मंजू सचान को निर्देश दिए हैं। परिसर में भरे कचरे को देख उसे साफ कराने के निर्देश दिए हैं।

डॉक्टरों की कमी के लिए मांग पत्र भेजने के निर्देश
अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ, चेस्ट विशेषज्ञ व हृदय रोग विशेषज्ञ के खाली पड़े पदों को भरे जाने को लेकर एडी स्वास्थ्य ने सीएमएस डॉ. मंजू सचान से बात की। जिसमें उन्होंने 100 शैया युक्त जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. अशोक कुमार व डॉ. राजीव रस्ताेगी को संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात कराए जाने के लिए सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार को निर्देश दिए। अन्य खाली पड़े पदों पर चिकित्सकाें की तैनाती के लिए सीएमएस को मांग पत्र भेजने को निर्देशित किया।

Auraiya News: भाजपा मीडिया सेल के मंडल संयोजक पर हमला

0

बिधूना (औरैया)। रंजिश के चलते भाजपा मीडिया सेल के मंडल संयोजक रोशन व उनके परिवार पर गांव के ही लोगों ने हमला किया। मारपीट में भाजपा नेता समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन लोगों को गंभीर हालत सैफई रेफर किया गया है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। बेला थाना क्षेत्र के गांव सिरयावा निवासी श्रीकृष्ण ने पुलिस की दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात उनका बेटा रोहित व भतीजा शनि बेला से घर आ रहे थे।रास्ते में गांव के विकास ने उनके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर विकास, ज्ञान सिंह, रामबाबू, रामराज व रामराज के दामाद के साथ कुछ महिलाओं ने रोहित व शनि को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।

सरिया व फरसा से हमला कर घायल कर दिया। घायलों की चीख पुकार सुनकर आए उनका बचाव करने पहुंचे रोशन व बेटी सीमा व उर्मिला के साथ भी मारपीट की। ग्रामीणों को देख हमलावर मौके से भाग निकले। इस मारपीट में रोहित, सीमा, उर्मिला व भाजपा मीडिया सेल के मंडल संयोजक रोशन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने सीमा, उर्मिला व रोशन की हालत को गंभीर बताते हुए सैफई रेफर किया। बेला थानाध्यक्ष प्रभारी इंचार्ज मुलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Auraiya News: असलहा लाइसेंस बनवाने के नाम पर लिए 70 हजार, लिपिक निलंबित

0

औरैया। कलक्ट्रेट में तैनात लिपिक को असलहा लाइसेंस बनवाने के नाम पर घूस लेना महंगा पड़ गया। आवेदक की शिकायत पर डीएम ने उसे तलब किया तो लिपिक मुकर गया। हालांकि दिए गए साक्ष्यों के आधार पर डीएम ने निलंबन की कार्रवाई की है।पटल का चार्ज दूसरे लिपिकों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस पूरे मामले में विभागीय जांच बैठाई गई है। आरोप है कि कलक्ट्रेट में तैनात लिपिक अजीत ने असलहा लाइसेंस बनवाने के नाम पर एक आवेदक से 70 हजार की सुविधा शुल्क लिया था।

लाइसेंस न बनने पर शिकायतकर्ता ने दिए गए रुपये वापस मांगे, लेकिन उसे लौटाने में लिपिक आनाकानी कर रहा था। इससे आवेदक ने कुछ साक्ष्यों के साथ डीएम से शिकायत की।

इसके बाद साक्ष्यों की जांच की गई। प्राथमिक जांच में लिपिक ने पूरे मामले को सिरे से नकार दिया। ऐसे में साक्ष्यों के आधार पर अजीत को निलंबित कर दिया गया। उसके पास असलहा समेत तीन अन्य पटलों का चार्ज भी था। कार्रवाई के बाद उसके पटलों को दूसरे लिपिकों के सुपुर्द कर दिया गया।

उधर, इस कार्रवाई के बाद कलक्ट्रेट में खलबली मची हुई है। दफ्तरों में इस मामले को लेकर शुक्रवार को खूब चर्चाएं चलती रहीं। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि आवेदनकर्ता की शिकायत पर लिपिक को निलंबित किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

FIIs leaving indian Stock market: क्यों भारत से दूर भाग रहे विदेशी निवेशक, तीन महीनों में 1.77 लाख करोड़ निकाले

0

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों (FIIs) की बड़ी भूमिका होती है लेकिन हाल ही में उनका आउटफ्लो तेजी से बढ़ा है। जनवरी 2025 में ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय बाजार से करीब 77,000 करोड़ रुपए निकाल लिए। विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से अपना पैसा निकालकर दूसरे देशों के मार्केट में लगा रहे हैं। पिछले तीन महीनों में यह आंकड़ा 1.77 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

ऐसा क्यों हो रहा है?

FIIs आमतौर पर ऐसे बाजारों में निवेश करते हैं, जहां उन्हें उच्च रिटर्न, स्थिरता और बेहतर टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन भारत में रुपए की कमजोरी, टैक्स प्रणाली और अन्य आर्थिक कारणों की वजह से वे अपने निवेश को अमेरिका और अन्य देशों के बाजारों में स्थानांतरित कर रहे हैं। आइए विस्तार से समझते हैं कि FIIs क्यों लगातार भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे हैं।

रुपए की कमजोरी का असर

पिछले 20 वर्षों में निफ्टी ने औसतन 14.5% का हर साल रिटर्न दिया है, जो देखने पर काफी आकर्षक लगता है लेकिन जब इसे डॉलर में देखा जाए, तो यह उतना नहीं दिखता, क्योंकि 20 साल पहले 1 डॉलर 40 रुपए का था, मगर अब यह 87 रुपए का हो चुका है यानी रुपए की कीमत आधी से भी कम हो गई है। वहीं दूसरी तरफ FIIs डॉलर में निवेश करते हैं और डॉलर में ही निकालते हैं, तो इस गिरावट से उनके रिटर्न पर असर पड़ता है। FIIs को डॉलर से फायदा होता है इसलिए वो रुपए की गिरावट में अपना पैसा निकाल लेते हैं क्योंकि उन्हें उतना रिटर्न नहीं मिल पाता है।

इस कारण भी निकाल लेते हैं पैसा

रुपए की गिरावट के अलावा FIIs को भारत में एक और समस्या है जिस वजह से वो अपना पैसा निकाल लेते हैं। FIIs के सामने भारत का टैक्स सिस्टम भी बड़ी समस्या है। भारत में निवेश करने पर विदेशी निवेशकों को लॉन्ग टर्म में 12.5 फीसदी का गेन टैक्स देना पड़ता है। वहीं, अमेरिका में निवेश करने पर उन्हें बिलकुल टैक्स देने की जरुरत नहीं होती है।

सज-धज कर भाई की बारात के लिए निकली परिणीति, प्रियंका के जीजू राघव भी लगे डैशिंग

0

नारी डेस्क: प्रियंका चोपड़ा जोनास के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योकि उनका भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में जो बंधने जा रहा है। प्रियंक के पति निक जोनास भी इस खास अवसर के लिए भारत आए हैं। सभी मेहमानों के बीच कैमरे प्रियंका की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा को ढूंढते दिखे जो किसी भी फंक्शन में दिखाई नहीं दी। हालांकि आज वह अपने पति राघव के साथ बारात में शामिल होने के लिए निकल गई हैं।
PunjabKesari
इनसाइड वीडियो से लेकर गेस्ट लिस्ट तक, सोशल मीडिया पर फैंस इस शादी को लेकर हर चीज पर चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में परिणीति चोपड़ा शादी से पहले की रस्मों से नदारद रहीं,  फैंस ने कयास लगाए कि बहनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। याद हो कि परिणीति की शादी में भी प्रियंका नहीं पहुंची थी । लोगों का मुंह उस समय बंद हो गया जब आज परिणीति सज-धज कर अपने भाई की बारात के लिए निकली।

PunjabKesari

परणिती चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राघव के साथ कार से निकलती दिख रही हैं। रेड एंड वाइट आउटफिट में वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं। वहीं उने पति राघव हर बार की तरह इस बार भी काफी डैशिंग दिखाई दिए। हाल ही में परिणीति ने एक क्रिप्टिक पोस्ट में कहा था, ‘वास्तव में हमें वक्त भी उधार में मिला है, उन लोगों को चुनें जो आपको चुनते हैं और बाकी लोगों को छोड़ दें।’

PunjabKesari
परिणीति की अनुपस्थिति का कारण बताते हुए, रिपोर्ट ने साझा किया कि अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। नतीजतन, वह हल्दी और मेहंदी जैसी अन्य शादी से पहले की रस्मों में शामिल नहीं हो सकीं।  जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा अभिनेत्री नीलम उपाध्याय के साथ आज शादी के बंधन में बंधेंगे और प्रियंका भी अपनी बेटी मालती और ससुराल वालों के साथ शहर में हैं।

Jharkhand News: रांची-टाटा मार्ग पर डीजल टैंकर पलटने से लगी आग, विकराल रूप देख घबराए लोग; मची अफरा-तफरी

0

Jharkhand News: झारखंड के रांची-टाटा मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीजल से भरा अनियंत्रित टैंकर बीच सड़क पर हादसे का शिकार हो गया। टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते पूरा डीजल टैंकर जल कर स्वाहा हो गया।

डीजल टैंकर जल कर स्वाहा

बताया जा रहा है कि रईसा मोड़ के पास टैंकर का बैलेंस बिगड़ गया जिस वजह से डिवाइडर से टकराकर यह रोड के किनारे पलट गया। टैंकर में डीजल था। पलटने की वजह से इसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत या फिर घायल नहीं हुआ है। इस घटना में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए हैं। वहीं, घटना की वजह से टाटा- रांची मार्ग पर भी अच्छा खासा जाम देखने को मिला।

विदेशी मुद्रा भंडार 1.05 अरब डॉलर बढ़कर 630.61 अरब डॉलर हुआ

0

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.05 अरब डॉलर बढ़कर 630.61 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.57 अरब डॉलर बढ़कर 629.56 अरब डॉलर रहा था। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है, अन्यथा पिछले कुछ सप्ताहों से इसमें गिरावट का रुख रहा है। इस गिरावट का कारण पुनर्मूल्यांकन के साथ-साथ रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप को माना जा रहा है। पिछले साल सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 20.7 करोड़ डॉलर घटकर 537.68 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।

समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.24 अरब डॉलर बढ़कर 70.89 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.9 करोड डॉलर बढ़कर 17.89 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.14 अरब डॉलर रह गया।

भारत का निर्यात इस साल 800 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकार्ड स्तर तक पहुंच सकता है: गोयल

0

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारत का निर्यात उल्लेखनीय गति से बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 2024-25 में यह रिकॉर्ड 800 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में गोयल ने कहा, ‘‘निर्यात बढ़ रहा है और पिछले चार साल में इसमें उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस वर्ष भी इसमें वृद्धि होगी। हम भारत के इतिहास में पहली बार 800 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के निर्यात के साथ वर्ष का समापन करेंगे।”

उन्होंने कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला से कहा कि यह “पूरी तरह से सही नहीं है” कि भारत का निर्यात घट रहा है। गोयल ने उनसे कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बारे में चिंता न करें क्योंकि यह कई महीनों से लगातार 600 अरब अमेरिकी डॉलर से ऊपर बना हुआ है। वाणिज्य मंत्री ने उच्च सदन को बताया कि घरेलू कमी और उच्च मांग के कारण कुछ आयात- पेट्रोलियम उत्पाद, कोकिंग कोल, दालें और खाद्य तेल – “अपरिहार्य” हैं।

उन्होंने कहा कि आयात में वृद्धि, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है, घरेलू खपत में वृद्धि के कारण है। उन्होंने कहा, “…उत्पादन इकाइयों को स्थापित करने में कुछ साल लगेंगे। उस अवधि के दौरान, जाहिर है, आयात बढ़ जाएगा। जब किसी विशेष क्षेत्र में आयात बढ़ता है, तो उद्योग उस क्षेत्र की ओर आकर्षित होते हैं।” उन्होंने बताया कि इससे रोजगार में वृद्धि होगी और अधिक निवेश होगा।

दिन में हवन और रात में शराब पीती थीं ममता कुलकर्णी? विवादों में घिरी एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

0

UP News: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में सुर्खियों में हैं। लंबे समय से वह अपनी धार्मिक यात्रा पर हैं, और हाल ही में उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर भी बनाया गया था। हालांकि, कई विवादों के चलते उन्हें सिर्फ सात दिनों में पद से हटा दिया गया। ममता ने इन विवादों के बारे में भी खुलकर बात की और अपने साध्वी बनने की यात्रा को साझा किया।

23 सालों में कोई एडल्ट फिल्म नहीं देखी…  
ममता ने इस बारे में बताया कि उन्होंने पिछले 23 सालों में कोई एडल्ट फिल्म नहीं देखी है। वह अपने जीवन के इस कठिन सफर के बारे में बताती हैं कि एक वक्त ऐसा था जब नवरात्रि के दिनों में वह उपवास करती थीं, लेकिन ऐसा भी कहा जाता था कि दिन में हवन करतीं और रात में शराब पीतीं। ये तब की बात है जब वह बॉलीवुड में काम कर रही थीं और ताज होटल भी जाती थीं। इस पर कई विवाद उठे थे।

‘शूटिंग पर जाने से पहले करती थी पूजा..’
ममता कुलकर्णी ने कहा, “जब मैं बॉलीवुड में थी, 1997 में मेरे गुरु मेरी जिंदगी में आए थे। उस समय मेरी जिंदगी में एक सख्त रूटीन था। जब भी मैं शूटिंग के लिए जाती थी, तो तीन बैग लेकर जाती थी। एक बैग में मेरे कपड़े होते थे, दूसरा बैग मेरा पोर्टेबल मंदिर होता था, जिसमें पूजा के सामान होते थे। मैं शूटिंग पर जाने से पहले इस मंदिर में पूजा करती थी और तभी अपने काम पर निकलती थी।”

नवरात्रि के व्रत भी रखती थीं…
ममता कुलकर्णी बताती है कि वह नवरात्रि के व्रत भी रखती थीं। “ये नौ दिन की तपस्या थी, जिसमें मैंने तीन हवन करने का संकल्प लिया था। नौ दिनों तक सिर्फ पानी पीकर व्रत करती थी और 36 किलो चंदन से यज्ञ करती थी।” वहीं, ममता ने एक घटना साझा की, जब उनके डिजाइनर ने उन्हें नवरात्रि के व्रत के बीच में ही ताज होटल जाने के लिए कहा। “वह मुझसे कहते थे, ‘ममता, तुम बहुत गंभीर हो गई हो, चलो अब थोड़ा आराम करो।’ हम ताज होटल गए, और इस दौरान मैंने शराब पी थी, लेकिन दो पेग के बाद मुझे तुरंत वॉशरूम जाना पड़ा। ऐसा महसूस हुआ जैसे शराब का असर सिर पर चढ़ गया हो। नवरात्रि के व्रत के दौरान और पोषण की कमी के कारण मुझे बहुत थकावट महसूस हो रही थी।”

गुरु की सलाह और साध्वी जीवन की शुरुआत
ममता ने आगे कहा, “यह सब 1996-97 की बात है। मेरे गुरु ने देखा कि बॉलीवुड मुझे इस राह पर ज्यादा दिन नहीं टिकने देगा। इसलिए उन्होंने मेरे लिए एक ऐसी जगह चुनी, जहां 12 साल तक कोई मुझसे न मिले।” ममता कुलकर्णी ने दुबई और केन्या में सालों बिताए हैं, और वहां उन्होंने साध्वी का जीवन जीने का निर्णय लिया। 12 साल तक उन्होंने इस जीवनशैली को अपनाया और अब भी इसी रास्ते पर चल रही हैं।

महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की सूची जारी हो, संख्या छिपा रही सरकार : अजय राय

0

लखनऊ : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर पिछले महीने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले और लापता हुए लोगों के सही आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को इसे ‘संवेदनहीनता की पराकाष्ठा’ करार दिया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, “पिछले महीने अव्यवस्था के कारण महाकुंभ में मची भगदड़ के कारण सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई। हजारों लोग घायल हो गये और हजारों लोग लापता हो गये। उत्तर प्रदेश सरकार इतनी संवेदनहीन है कि अब तक लापता लोगों और मृतकों की कोई सही सूची जारी नहीं कर पाई।”

परिजन अपनों को तलाशते दर-दर भटक रहे – अजय राय 
अजय राय ने आगे कहा, “परिजन अपनों को तलाशते हुए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन योगी सरकार है कि सिर्फ अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए सही आंकड़ों को छिपा रही है। ऐसे कई मृतकों को धार्मिक नियमानुसार अंतिम क्रियाकर्म भी नसीब नहीं हुआ। कुछ लाशों को गंगा में बहा दिया गया, कुछ लाशों को बुलडोजर से उठाया गया, कुछ को विद्युत शवदाह गृह में गुमनाम तरीके से जला दिया गया और कुछ लाशें अभी भी कूड़ों के ढेर में पड़ी हुई हैं। संवेदनहीनता की यही पराकाष्ठा है शायद।”

‘अंजनी राय को ले जाने के लिए एम्बुलेंस 11 घंटे के बाद मिली’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया, “भगदड़ के दौरान गाजीपुर के रहने वाले उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मृत्यु हो गयी। अव्यवस्था का चरम यह था कि पुलिस के इस बहादुर सिपाही को भी समय से एम्बुलेंस नहीं मिली। विडम्बना यह है कि सरकार यह मानने को तैयार नहीं कि अंजनी कुमार राय की मृत्यु भगदड़ के कारण हुई है।” राय ने कहा, “अंजनी कुमार राय के परिजनों से बात करने पर उत्तर प्रदेश सरकार के अमानवीय चेहरे का पता चलता है कि कैसे राय के मृत शरीर को ले जाने के लिए भी एम्बुलेंस 11 घंटे के लम्बे इंतजार के बाद मिली।”

योगी सरकार का लचर, अव्यवस्थित और नाकारा प्रशासन – राय 
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दावा किया, “अंजनी राय के घर सरकार का कोई नुमाइन्दा न गया, न उनकी शहादत को स्वीकार किया। जब मैं पांच फरवरी को उनके परिजनों से मिलने उनके घर गया तब अगले दिन छह फरवरी को गाजीपुर के पुलिस कप्तान अंजनी कुमार राय के आवास पर पहुंचे। योगी सरकार का यह लचर, अव्यवस्थित और नाकारा प्रशासन सिर्फ अपने निकम्मेपन को छिपाने के लिए सारे जतन कर रहा है।”

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर देर रात भगदड़ मच गयी थी। राज्य सरकार के मुताबिक, इस घटना में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जबकि 60 अन्य लोग जख्मी हुए थे।