Tuesday, March 11, 2025

Auraiya News: दवा काउंटर पर धक्का-मुक्की देख एडी स्वास्थ्य नाराज

यह भी पढ़े

औरैया। एडी स्वास्थ्य ने शहर के संयुक्त जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई से लेकर कई खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। दवा वितरण काउंटर के पास धक्का-मुक्की देख उन्होंने नाराजगी जताई।स्टाफ नर्स भी निर्धारित ड्रेस में नहीं मिलीं। इस दौरान उन्होंने सीएमएस से अव्यवस्था को दूर कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ भी मौजूद रहे। एडी स्वास्थ्य संजू अग्रवाल ने शुक्रवार को संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक, लैब, एक्स-रे कक्ष, प्रसव कक्ष व शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने टीबी के मरीजों के एक्सरे कम होने पर नाराजगी जताई। वहीं महिला शौचालय में सूखी टोटी देख अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए।

दवा काउंटर पर अधिक भीड़ के चलते हो रही धक्का-मुक्की पर काउंटर की जगह बदलने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में मौजूद ट्रेनी नर्सों की ड्रेस को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इमरजेंसी कक्ष में ऑक्सीजन सिलिंडर खोलने की चाबी किसी और कक्ष में ले जाने पर नाराजगी जताई। वहीं कक्ष में लगे पल्स डिस्प्ले व बीपी मशीन को चलवाकर देखा।
इस संबंध में एडी ने बताया कि निरीक्षण में कुछ छोटी-छोटी खामियां मिली हैं। जिनको दुरुस्त कराने के लिए सीएमएस डॉ. मंजू सचान को निर्देश दिए हैं। परिसर में भरे कचरे को देख उसे साफ कराने के निर्देश दिए हैं।

डॉक्टरों की कमी के लिए मांग पत्र भेजने के निर्देश
अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ, चेस्ट विशेषज्ञ व हृदय रोग विशेषज्ञ के खाली पड़े पदों को भरे जाने को लेकर एडी स्वास्थ्य ने सीएमएस डॉ. मंजू सचान से बात की। जिसमें उन्होंने 100 शैया युक्त जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. अशोक कुमार व डॉ. राजीव रस्ताेगी को संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात कराए जाने के लिए सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार को निर्देश दिए। अन्य खाली पड़े पदों पर चिकित्सकाें की तैनाती के लिए सीएमएस को मांग पत्र भेजने को निर्देशित किया।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे