Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 2

लखनऊ के ठाकुरगंज में लाखों की चोरी

0

लखनऊ- लखनऊ के ठाकुरगंज में लाखों की चोरी, पूनम सिंह के घर चोरों ने तोड़ा ताला, चोरों ने वारदात से पहले गेट बाहर से बंद किया, आसपास के घरों के गेट बाहर से बंद किए, घर से करीब 8 लाख रुपये के जेवर चोरी, नकदी 50 हजार रुपये भी चोर ले गए, वारदात का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल

लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों में लगाएगा एंटी फॉग डिवाइस

0

लखनऊ- पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों में लगाएगा एंटी फॉग डिवाइस, कोहरे में फॉग सिग्नल मैन, डेटोनेटर की जरूरत खत्म, एंटी फॉग डिवाइस से ट्रेनों का संचालन रहेगा निर्बाध, लखनऊ मंडल की 315 ट्रेनों में डिवाइस लगी, इज्जतनगर मंडल की 250 ट्रेनों में भी लगी, वाराणसी मंडल की 415 ट्रेनों में भी सुविधा

Auraiya News: हाईस्कूल की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

0

Kanpur: महाठग ने दुबई के शाही परिवार को भी ठगा, ज्यादा मुनाफा दिखाकर लगाया करोड़ों का चूना, ऐसे हुआ खुलासा

0

Kanpur News: महाठग रविंद्र नाथ सोनी ने फॉरेन एक्सचेंज और सोने में निवेश के नाम पर दुबई के शाही परिवार के सदस्य को कई मिलियन दिरहम का चूना लगाया। इसकी जानकारी देने के लिए पीड़ित सदस्य शनिवार को कानपुर आकर पुलिस अधिकारियों से मिला।कानपुर में महाठग रविंद्र नाथ सोनी ने दुबई के शाही परिवार को भी ठगी का शिकार बनाया है। शाही परिवार के सदस्य ने शनिवार को शहर आकर पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात कर आपबीती सुनाई। बताया कि आरोपी ने उन्हें कई मिलियन दिरहम का चूना लगाया है। हालांकि, उन्होंने जल्द ही वास्तविक राशि की जानकारी देने के लिए कहा है।

बताया कि उन्हें फॉरेन एक्सचेंज और सोने में निवेश के नाम पर ठगा गया। दुबई के शाही परिवार के सदस्य ने बीते दिनों कमिश्नरी पुलिस से संपर्क कर ठगी के बारे में सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शहर आकर पूरी बात विस्तार से बताने को कहा था। इसके चलते पीड़ित सदस्य शनिवार सुबह शहर आए।

निवेश पर काफी ज्यादा मुनाफे का भरोसा दिलाया
उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें रविंद्रनाथ की गिरफ्तारी की सूचना वहां की मीडिया से मिली थी। सोनी से उनकी मुलाकात एक करीबी ने कराई थी। यह मुलाकात एक होटल में पार्टी के दौरान हुई थी। उसने अपने कारोबार में ज्यादा रकम के निवेश पर काफी ज्यादा मुनाफे का भरोसा दिलाया था। कंपनी द्वारा फॉरेन एक्सचेंज और सोने में निवेश की जानकारी दी थी।

UP: पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, आखिरी तीन दिन में ली बढ़त; निर्विरोध निर्वाचन तय… आज घोषणा

0

UP BJP President: पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। रविवार को औपचारिक रूप से उनके नाम की घोषणा की जाएगी। महराजगंज से सात बार के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी यूपी में भाजपा के अध्यक्ष होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावड़े व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में चौधरी ने शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में नामांकन दाखिल किया। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चौधरी के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया है। इसलिए उनका प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना तय है। हालांकि उनके अध्यक्ष चुने जाने की अधिकारिक एलान रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में डॉ, राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित ‘मेगा इंवेंट’ में किया जाएगा।

भारी गहमागहमी के बीच चौधरी के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, दारा सिंह चौहान, एके शर्मा व असीम अरुण और केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने चौधरी के नाम का प्रस्ताव किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार चौधरी शनिवार को दोपहर दो बजे भाजपा मुख्यायलय पहुंचे। चौधरी के लखनऊ पहुंचते ही एयरपोर्ट पर और पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं खासतौर से महाराजगंज से आए समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर पंकज चौधरी के पार्टी कार्यालय पहुंचने तक यानि दोपहर ढाई बजे तक रहस्य बना रहा। यह तभी खत्म हुआ जब चौधरी के नामांकन की पुष्ट खबर बाहर आई। दरअसल इससे पहले सुबह 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पार्टी दफ्तर पहुंचीं तो उनके नाम को लेकर अटकलें शुरू हो गईं। अध्यक्ष के नाम को लेकर अंतिम समय तक कयासबाजी होती रही। यहां तक कि पंकज चौधरी के बाद भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नामों को लेकर चर्चा चलती रही। हालांकि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने चौधरी का नाम लिए बगैर यह कहते हुए तस्वीर साफ किया कि ‘नए अध्यक्ष 7 बार सांसद रहे हैं। वे अपने समाज में भी लोकप्रिय हैं। उन्होंने पार्टी में अहम जिम्मेदारी निभाई है।’

चौथे कुर्मी प्रदेश अध्यक्ष होंगे

प्रदेश भाजपा के 17वें अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले चौधरी कुर्मी बिरादरी से चौथे अध्यक्ष होंगे। इनसे पहले विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह और स्वतंत्रदेव सिंह भी इसी बिरादरी से अध्यक्ष रह चुके हैं।

तीन दिन में ही चौधरी ने ली बढ़त

दरअसल प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में चौधरी का नाम पहली बार चर्चा में आया था, लेकिन इसे लोग इस आधार पर खारिज कर रहे थे सीएम और अध्यक्ष एक ही क्षेत्र से नहीं हो सकता है। हालांकि शुक्रवार को चौधरी के नाम और तेजी से सामने आया, लेकिन नामांकन दाखिल होने तक भी सियासी गलियारों में कई नाम चर्चा में रहे। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के इतिहास के लिहाज से देखा जाए तो लक्ष्मीकांत बाजपेयी के चुनाव के बाद यह पहला मौका है,जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लिए चुनाव की औपचारिकता की जा रही है।

सुबह से शुरू हो गई थी चहल-पहल

नए प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन के लिए पार्टी कार्यालय में सुबह 11 बजे से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। वहीं, चौधरी के समर्थक भी सुबह से ही पहुंचने लगे थे। इसी बीच नामांकन की तैयारियों के प्रभारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया मंत्री जेपीएस राठौर आदि नेताओं ने तैयारियों का जायजा लिया। चौधरी के पार्टी मुख्यालय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इसके पहले दोनों उप मुख्यमंत्री व अन्य मौजूद थे। सीएम के आते ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई गई। इसके बाद सीएम चले गए।

सत्ता का केंद्र बना गोरखपुर क्षेत्र

केंद्रीय राजनीति से प्रदेश की सियासत में लौटे पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से भाजपा के सियासत में पूर्वांचल का दखल बढ़ गया है। खास तौर से गोरखपुर क्षेत्र सत्ता का नया केंद्र बनकर उभरा है। देखा जाए तो गोरखपुर की राजनीति में योगी और पंकज चौधरी ही भाजपा के दो बड़े क्षत्रप हैं और अब तो इनमें में एक पास सरकार और एक पास के भाजपा संगठन की कमान आ गई है।

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

🔸मेसी के जल्दी जाने पर कोलकाता स्टेडियम में बवाल! गुस्साए फैंस ने की तोड़फोड़, ममता बनर्जी ने मांगी माफी

🔸मेसी इवेंट बवाल पर बड़ा एक्शन: मुख्य ऑर्गनाइजर हुआ गिरफ्तार, टिकट के पैसे होंगे वापस

🔸केरल निकाय चुनाव: बीजेपी ने लेफ्ट से छीनी तिरुवनंतपुरम नगर निगम की सत्ता, PM मोदी ने दी बधाई

🔸 मेसी ने तेलंगाना के CM संग खेला फुटबॉल, राहुल गांधी ने की मुलाकात; दर्शकों संग भी किया एन्जॉय

🔸किसानों को खरीद सुविधा में बड़ी राहत : बायोमेट्रिक बाधा खत्म, स्टांप पेपर के माध्यम से सत्यापन कराकर पूरी कर सकेेंगे खरीद प्रक्रिया

🔸मनरेगा अब ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’:मोदी कैबिनेट का फैसला; काम के दिनों की संख्या भी 100 से बढ़ाकर 125 की गई

🔸स्टेट GST की प्रदेशभर में बड़ी कार्यवाही, एक साथ 110 स्थानों पर छापेमारी में 200 करोड़ की कर चोरी उजागर

🔸राज्यपाल ने ‘राजस्थान जन विश्वास’ अध्यादेश को दी हरी झंडी, 11 कानूनों से हटी जेल की सजा

🔸Bengal SIR: 13 लाख से अधिक मतदाताओं के माता-पिता के नाम एक; कहीं पिता की उम्र 15 वर्ष तो कई युवा बन गए दादा;

🔸UP: पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, आखिरी तीन दिन में ली बढ़त; निर्विरोध निर्वाचन तय… आज घोषणा

🔸US Citizen Killed in Syria: सीरिया हमले में तीन अमेरिकियों की मौत, भड़के ट्रंप; कहा- आईएसआईएस से लेंगे बदला

🔸राजस्थान में गुम हुआ मोबाइल, खाते से निकल गए 13.52 लाख, खाता होल्ड कराने के बाद भी कटते रहे पैसे

🔸फर्जी डर्मेटोलॉजिस्टों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यसभा में प्रस्ताव लाने की तैयारी, सांसद विवेक तन्खा ने दिया आश्वासन

🔸सरकार ने फिक्स किया फ्लाइट टिकट का रेट, फिर भी आसमान पर हैं दाम; मुनाफाखोरी में जुटीं एयरलाइंस

🔸शेख हसीना के कट्टर विरोधी शरीफ उस्मान हादी पर दिनदहाड़े अटैक, हमलावरों ने सिर में मारी गोली

🔸दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर… AQI 441 पहुंचते ही GRAP-4 लागू, कंस्ट्रक्शन समेत कई चीजों पर बैन

🔸आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा : बस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत, 22 अन्य घायल

🔸विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मजदूर संघों से की मुलाकात, श्रम संहिता संबंधी चिंताओं को उठाया

🔹गोल्फ में लहराया भारत का परचम, युवराज संधू ने जीता विश्वा समुद्र ओपन का खिताब

 

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। किसी अपने से मिलने का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आराम को समय मिलेगा। धर्म के प्रति निष्ठा बढेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। धर्म में विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। धर्म में विश्वास बढेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। धर्म में विश्वास और रूचि होगी । आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। परिवार का माहौल धार्मिक बनेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । किसी प्रियजन की चिंता दबाव बना सकती है। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। धार्मिक विचार प्रबल होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

Hamirpur: लापता चल रहे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम कोर्ट में पेश हुए, दो दिनों तक पुलिस निगरानी में रहेंगे

0

55 दिनों से लापता चल रहे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम बरामद कर लिया। शनिवार को उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां बयान दर्ज होने के बाद अदालत के आदेश पर प्रीतम सिंह को हमीरपुर मुख्यालय स्थित वृद्ध आश्रम भेज दिया गया है। वह फिलहाल दो दिनों तक पुलिस निगरानी में रहेंगे। रविवार को कोर्ट बंद रहने के कारण आगे की न्यायिक प्रक्रिया सोमवार से आगे बढ़ेगी।मामले में अगली अहम सुनवाई 16 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होनी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पुलिस हाईकोर्ट में प्रीतम सिंह को पेश कर सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार की जाएगी। यह मामला 18 अक्टूबर की रात उस समय सुर्खियों में आया था, जब राठ–हमीरपुर हाईवे स्थित प्रीतम सिंह के निजी पेट्रोल पंप पर भुगतान को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और पूछताछ के लिए प्रीतम सिंह को थाने ले जाया गया था। अगले दिन भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद उनके अचानक लापता होने की सूचना सामने आई।प्रीतम सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद ही वह लापता हुए। इस संबंध में परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस पर लगातार दबाव बना हुआ था। 55 दिन बाद प्रीतम सिंह की बरामदगी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। शनिवार को सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद उन्हें सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए वृद्ध आश्रम में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि यह कदम न्यायिक प्रक्रिया के तहत उठाया गया है। फिलहाल यह प्रकरण जिले की राजनीति और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में बना हुआ है। अब सबकी नजर 16 दिसंबर को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी है, जहां से मामले की आगे की दिशा तय होने की उम्मीद है।

Auraiya News: दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच

0

कंचौसी (औरैया)। कंचौसी में शुक्रवार को इनामी दंगल का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न शहरों से आए पुरुष व महिला पहलवानों के दांवपेच दिखाए। इस दौरान दंगल देखने के लिए दूर गांवों से भी लोग पहुंचे।दंगल का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव व उदयवीर यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इसमें मथुरा, औरैया, हरियाणा, जम्मू, कानपुर व अन्य शहरों के पहलवान पहुंचे। दंगल में महिला पहलवान पूनम, नीलम, मुस्कान व अंशु ने भी दांव आजमाए। इसके अलावा पुरुष पहलवानों में केसरी, अभिनायक, रवि, ओमवीर व शोभित सहित अन्य पहलवानों ने अपने दांव लगाए।कुश्ती में दिल्ली की महिला पहलवान आकांक्षा ने कानपुर की संतोषी को मात दी। वहीं गाजियाबाद की अंशु ने हरियाणा की पूनम को हराया। इसी तरह पुरुष वर्ग में आगरा के रामगोपाल और फैजाबाद के रवि के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।

प्रत्येक कुश्ती में विजेता को 11 हजार रुपये और उप विजेता को 5100 रुपये की राशि दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक नाना गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

Auraiya News: 155 बैंक खातों में जमा 1.58 करोड़ रुपये के मिले हकदार

0

औरैया। अनक्लेम्ड बैंक खातों को लेकर शुक्रवार को विकास भवन में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे लोगों की ओर से 155 बैंक खातों पर दावा किया गया।पोर्टल आधारित फीडिंग के बाद इन लोगों को 1.58 करोड़ की धनराशि देने का प्रमाण पत्र दिया गया। इस शिविर में 14 बैंकों के प्रतिनिधि से लेकर सरकारी अफसर मौजूद रहे।

आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम के तहत विकास भवन में इस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वित्तीय क्षेत्र में दावा रहित संपत्तियों का निपटारा किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय व भारत सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से दावा न की गई संपत्तियों के निपटारे के लिए चल रहे इस राष्ट्रव्यापी अभियान का प्रचार प्रसार भी किया गया।31 दिसंबर तक यह अभियान जारी रहेगा। इस शिविर में लोगों को उनकी दावा न की गई वित्तीय परिसंपत्तियों जैसे बैंक जमा, बीमा आय, म्युचुअल फंड, लाभांश और शेयरों का पता लगाने व उन पर दावा करने का मौका दिया गया। शिविर के समापन पर सीडीओ संत कुमार व एलडीएम राजीव सिंह ने बैंक खाते पर दावा करने वाले हकदारों को प्रमाण पत्र बांटे।

इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक रिषभ सक्सेना, डीडीएम नाबार्ड अरुण कुमार समेत काफी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही इस दौरान गोष्ठी में लोगों को इस स्कीम की जानकारी दी गई। एलडीएम राजीव सिंह ने बताया कि यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। राशि को लेकर लोग क्लेम कर सकते हैं।

जिले में 2.23 लाख बैंक खाते चिह्नित

10 साल तक बैंक खाते को अमल में न लाने पर खाता अनक्लेम्ड के दायरे में आ जाता है। आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम को लेकर बैंकों की ओर से इन खातों को चिह्नित किया गया था। जिले में संचालित 14 बैंकों में कुल 2.23 लाख बैंक खाते इस दायरे में आए हैं। जिनमें 37.54 करोड़ रुपये जमा है। इन खातों में से महज 155 में जमा 1.58 करोड़ के हकदार अभी तक सामने आए हैं। जिन्होंने दावा किया है।

सेंट्रल बैंक के सबसे ज्यादा दावेदार

विकास भवन में लगाए गए शिविर में अलग-अलग बैंकों ने अपने स्टॉल लगाए थे। अनक्लेम्ड खातों को लेकर सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में 82891, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 71802 व शेष 68691 अन्य बैंकों के खाते शामिल रहे।

वहीं दावा करने वाले सबसे ज्यादा दावेदार सेंट्रल बैंक के रहे। सेंट्रल बैंक के 77 खातों में 51,34000 की धनराशि पर लोगों हक जताया। वहीं उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने 20 खातों में जमा 7450000, इंडियन बैंक ने 14 खाते में जमा 1428000 व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पांच खातों में जमा 1323000 रुपये के हकदार सामने आए।