Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 8

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे। कार्यालय या घर के काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन समय रहते पूरा जरुर हो जाएंगे। लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें। अपनी रचनात्मकता से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। कोई भी फ़ैसला करने से पहले ठीक से विचार-विमर्श कर लें। आज धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बन पाओगे व लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। व्यस्त रह सकते हो व स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन सुनहरा रहने वाला है। किसी खास काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। अगर आपके दोस्त परिवार के लोगो से कोई खुशखबरी मिल सकती है। जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। छात्रों को कम मेहनत से ही सफलता मिल जायेगी। आपको अपने फिजूल खर्चों पर कंट्रोल करना होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कामकाज में कई दिनों से चल रहा तनाव खत्म हो जायेगा। इस राशि के मालिकों को कई बुकिंग एक साथ मिल सकती है। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। धनलाभ के कुछ नए अवसर भी मिलेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहेगा। इससे आपके सारे काम आसानी से पूरे होंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में पहले से बनी प्लानिंग किसी अन्य के सामने न रखें। वरना कोई और इसका फायदा उठा सकता है। आप विवादों में पड़ने से बचें वरना बात सुलझने के बजाय उलझ सकती है। उधार के लेन-देन से बचें। विरोधी पक्ष आपका मन काम से दूर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन समझदारी आपको इन लोगों से दूर रखेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन मिला जुला हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ फोन पर बातचीत करते हुए ध्यान रखना होगा की कोई ऐसी बात न कहें जिससे तनाव की स्थिति बने। अपनी सूझ-बूझ से आप सभी व्यावसायिक समस्याओं को आसानी से हल कर सकेंगे। अगर आप नौकरी में हैं तो अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। काम के प्रति अपनी एकाग्रता बनाए रखें। कार्यक्षेत्र से जुड़ी आपकी सभी समस्याएं सुलझ जायेगी फिर आपका दिन बेहतर रहेगा। व्यायाम करने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन खुशियां लेकर आया है। अगर जीवनसाथी के साथ कई दिनों से मन-मुटाव चल रहा है तो, वो समाप्त हो जायेगा। अपना समय सकारात्मक कामों को करने में लगाएं। ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। संगीत से जुड़े लोगों को किसी बड़ी संस्था में परफॉर्म करने का अवसर मिल सकता है। सच्चे मन से कि गई आपकी मेहनत रंग लायेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । सोच-विचार कर ही किसी बड़े फैसले को अंतिम रूप दें। कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकती है जिससे आप परेशान हो सकते हैं। फिजूल खर्च करने से बचें। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोई जरूरी काम रूक सकता है। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। महिलाओं का दिन राहतपूर्ण रहेगा। परिवार के सारे लोग घर के कामों में एक दूसरे की मदद करेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन खास रहने वाला है। परिवार के लिये कुछ अच्छा करने का दिन है। आपका कार्य अधिकारियों को खुश करने में कामयाब रहेगा। साहित्य से जुड़े लोगों के लिये दिन अच्छा है। कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं। आपको जीवनसाथी की ओर से कुछ अच्छा सा उपहार मिल सकता है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। चेहरे का खास ख्याल रखें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन फायदेमंद रहने वाला है। पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है। आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। जो लोग प्लास्टिक के व्यापार से जुड़े हैं उनकी किसी बड़े व्यापारी से साझेदारी हो सकती है। विवाहितों के लिये दिन शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। महत्वपूर्ण मामलों में दोस्तों से बातचीत हो सकती है। जिसमें उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा। नये विचारों पर काम करने से आपको पूरा फायदा मिलेगा। ऑफिस में वर्कलोड कम रहेगा। परिवारवालों के साथ अधिक समय बीतेगा। इस राशि के जो लोग कपड़ा व्यापारी हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये आसार मिलेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। बाहार का खाने से बचें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। अपनी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश कारगर साबित होगी। आमतौर पर आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे। परिवार में उलझा हुआ मामला आसानी से सुलझ जायेगा। छात्रों को करियर संबंधी कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ का सहयोग मिलता रहेगा। बच्चों के साथ समय बिताने से परिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे और आपको खुशी भी मिलेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता दिखेगी। कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा। बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिये जायेंगे। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। शाम का समय दोस्तों के साथ बितेगा, आप उनके साथ मिलकर पुरानी यादे भी ताजा कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

🙏धन्यवाद।🙏

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

हाथ में कॉफी मग, जोरदार ठहाके…एलन मस्क के साथ निखिल कामथ का Video वायरल — क्या WTF पॉडकास्ट में दिखाई देंगे Musk?

0

यूजर्स ने शेयर मार्केट को लेकर भी चुटकी ली: “अब शायद ज़ेरोधा ऐप पर टेस्ला के शेयर भी मिलेंगे।” “अगर नितिन कमाथ ने एलन का एक भी मज़ाक सुनकर हँस दिया, तो ज़ेरोधा की वैल्यू 15% बढ़ जाएगी।”

क्या सच में एलन मस्क पॉडकास्ट में आएंगे?

अभी तक न एलन मस्क ने, न ही निक‍िल कमाथ ने कुछ भी कन्फर्म किया है। लेकिन वीडियो इतना असली लग रहा है कि लोगों के बीच उत्सुकता तेजी से बढ़ रही है। अगर यह पॉडकास्ट हुआ, तो यह अब तक की सबसे बड़ी इंटरनेशनल कोलैबोरेशन मानी जाएगी।

लो जी पै गया नया पंगा, ”कामसूत्र कैंप” का हुआ आयोजन, मचा बवाल

0

पंजाब डैस्क : गोवा में प्रस्तावित ‘टेल्स ऑफ कामसूत्र एंड क्रिसमस सेलिब्रेशन कैंप’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पोस्टर ने पूरे मामले को तूल दे दिया है, जिसमें ओशो लुधियाना मेडिटेशन सोसाइटी का नाम, अश्लील तस्वीर और कई आपत्तिजनक इवेंट्स शामिल दिखाए गए थे। पोस्टर सामने आते ही गोवा के एक सोशल एक्टिविस्ट ने पणजी पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है। पोस्टर में कैम्प की फीस ₹24,995 बताई गई थी, साथ ही बुकिंग नंबर और आयोजक का नाम स्वामी ध्यान सुमित लिखा था, जिसे ओशो लुधियाना मेडिटेशन सोसाइटी का सदस्य बताया गया है।

 

वहीं इस पूरे विवाद पर ओशो लुधियाना फाउंडेशन ने साफ़ कहा है कि गोवा में कामसूत्र से संबंधित किसी भी कार्यक्रम का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके नाम का गलत उपयोग कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

 

बता दें कि यह कैंप 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित होना था। शिकायतकर्ता ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचने की बात कही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आयोजकों ने क्रिसमस जैसे पवित्र त्योहार को ‘कामसूत्र’ जैसे विषय के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया है, जो धार्मिक pरूप से आपत्तिजनक है और समाज की भावनाओं को आहत करता है। उनका कहना है कि पोस्टर में गोवा को “सैक्स डेस्टिनेशन” की तरह दिखाया गया है, जो राज्य की छवि को खराब करता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है—और यह पता लगाने की कोशिश में है कि आपत्तिजनक पोस्टर के पीछे असली जिम्मेदार कौन हैं।

वाराणसी जा रही बस में लगी आग, 38 से ज्यादा यात्री थे सवार

0

नेशनल डेस्क: कानपुर में दिल्ली से वाराणसी जा रही एक स्लीपर बस में शुक्रवार को आग लग गई, लेकिन दो पुलिसकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो कांस्टेबलों द्वारा चलाए गए बचाव अभियान में सभी 38 यात्रियों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया। कांस्टेबल बिना किसी सुरक्षा उपकरण के जलती हुई बस में घुसे थे।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि यह घटना सुबह तब हुई जब बस की छत पर रखे सामान से धुआं निकलने लगा। उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनटों में आग तेज़ी से फैल गई और पूरी बस इसकी चपेट में आ गई तथा अंदर अफरा-तफरी मच गई और यात्री मदद के लिए चिल्लाने लगे। गुप्ता ने बताया कि कई व्यक्ति घबराहट में खिड़कियों से बाहर कूदने में कामयाब रहे, जबकि कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यात्री अंदर फंस रहे।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, “पास के क्रॉसिंग पर यातायात पुलिस की ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल साहिल खान और पुष्पेंद्र ने बस में लगी आग देखी तो वे उसकी तरफ दोड़ै।” उन्होंने कहा कि तेज तपिश और घने धुएं के बावजूद, दोनों बस में घुस गए और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। कांस्टेबल साहिल खान ने पत्रकारों को बताया, “आग की लपटें पहले ही छत तक पहुंच रही थीं। हम यात्रियों से अपना सामान छोड़ने के लिए कह रहे थे। अगर हम दो मिनट भी देर से पहुंचते, तो कई लोगों की जान जा सकती थी।” साहिल और पुष्पेंद्र ने बच्चों को धुएं से भरे केबिन से बाहर निकाला। उन्होंने एक गर्भवती महिला और कई बुज़ुर्ग यात्रियों को भी अपनी गोद में उठाकर बाहर निकाला। इसके बाद भी एक बच्चे के बस में फंसे होने की सूचना मिलने पर वे फिर से बस में घुसे।

पुष्पेंद्र ने कहा, “हमने धुएं में सांस लेने में मुश्किल के बावजूद एक-एक सीट चेक की। शुक्र है, बच्चे को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था।” बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तबतक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यात्रियों के जेवरात, नकद और निजी सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है, हालांकि कई यात्रियों ने छत पर सामान रखने वाली जगह पर शॉर्ट सर्किट होने का आरोप लगाया है। इस घटना के कारण रामादेवी से नौबस्ता तक लगभग 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, जिससे सैकड़ों गाड़ियां एक घंटे से ज़्यादा समय तक फंसी रहीं। पुलिस ने कहा कि आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

भाई से ही शादी का दावा! ट्रंप के निशाने पर क्यों आईं मुस्लिम सांसद इल्हान ओमर? जानिए कौन हैं वह और क्या है पूरा विवाद

0

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में इमिग्रेशन (प्रवासन) को लेकर जारी बहस के बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट सांसद इल्हान ओमर पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं। व्हाइट हाउस के बाहर हुई गोलीबारी, जिसमें आरोपी अफगानिस्तान का बताया गया के बाद ट्रंप ने इसे आधार बनाकर कड़ा इमिग्रेशन ऐक्शन शुरू किया और इसी क्रम में उन्होंने ओमर को व्यक्तिगत और धार्मिक तौर पर निशाना बनाया।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर इल्हान ओमर और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने वाल्ज़ को “seriously retarded” कहा, ओमर पर अमेरिका से “नफरत” करने का आरोप लगाया। साथ ही ओमर के हिजाब पहनने को लेकर टिप्पणी की और दावा किया कि वह “पिछड़े, अव्यवस्थित और अपराधग्रस्त” देश से आई हैं। ट्रंप ने एक बार फिर वह आरोप भी उठाया कि ओमर ने कथित तौर पर अपने भाई से शादी की थी। हालांकि इस दावे को कई बार फैक्ट-चेकर्स द्वारा झूठा और अप्रमाणित बताया जा चुका है।

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि वह “थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाले प्रवासियों पर स्थायी प्रतिबंध” लगाएंगे।

कौन हैं इल्हान ओमर?

इल्हान ओमर का जन्म सोमालिया में हुआ। बचपन में ही सोमालिया के गृहयुद्ध से परिवार के साथ भागकर वह केन्या के एक शरणार्थी कैंप में रहीं। 1995 में वह अमेरिका आ गईं। साल 2000 में उन्होंने अमेरिकी नागरिकता हासिल की। 2018 में पहली बार कांग्रेस के लिए चुनी गईं और अब वह चौथी टर्म में हैं। वह अमेरिका की प्रमुख प्रगतिशील (प्रोग्रेसिव) नेताओं में से एक हैं।

विवाद: ‘भाई से शादी’ का दावा

2016 से ही कट्टरपंथी और दक्षिणपंथी समूह एक आरोप फैलाते रहे हैं कि ओमर ने इमिग्रेशन फ्रॉड के लिए अपने भाई से शादी की थी। लेकिन इस पर कभी कोई सबूत नहीं मिला, कई जांचों और रिपोर्टों ने इसे असत्य बताया। फिर भी यह दावा समय-समय पर ट्रम्प और उनके समर्थकों द्वारा उठाया जाता रहा है।

ट्रंप की टिप्पणियां और ओमर की प्रतिक्रिया

ट्रम्प ने पहले भी कई बार कहा कि ओमर “सोमालिया वापस जाएं।” उन्होंने सितंबर में पत्रकारों से बात करते हुए ऐसा दावा किया कि सोमालिया के राष्ट्रपति उनसे ओमर को वापस नहीं लेना चाहते, यह भी एक विवादित और गंभीर आरोप था।

इल्हान ओमर ने इन धमकियों और टिप्पणियों पर कहा—“मुझे कोई डर नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मेरा नागरिकता छीनकर मुझे देश से बाहर किया जा सकता है। मैं अब वह 8 साल की बच्ची नहीं हूं जो युद्ध से भागकर आई थी। मैं जहां चाहूं रह सकती हूं।”

टैटू बनवाने वालों की बढ़ी चिंता! स्टडी में स्किन कैंसर से जुड़ा नया खुलासा

0

नेशनल डेस्कः आजकल टैटू बनवाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। ज्यादातर लोग मानते हैं कि अगर टैटू अच्छे स्टूडियो में बनवाया जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं होता। हालांकि, यह भी कहा जाता है कि असुरक्षित तरीके से टैटू बनवाने से HIV या इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। अब स्वीडन की एक यूनिवर्सिटी की रिसर्च में टैटू को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है टैटू बनवाने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

 

स्टडी क्या कहती है?

स्वीडन की यूनिवर्सिटी रिसर्च में दावा किया गया है कि टैटू बनवाने वालों में मेलानोमा (एक प्रकार का खतरनाक स्किन कैंसर) का जोखिम उन लोगों से अधिक पाया गया जिनके पास टैटू नहीं है। इस रिसर्च में 20 से 60 साल की उम्र के 2,880 लोगों को शामिल किया गया, जिन्हें पहले से मेलानोमा था। नतीजों में पता चला कि जिनके शरीर पर टैटू 10 साल से ज्यादा समय से थे, उनमें यह खतरा और ज्यादा देखा गया।

 

कैंसर का जोखिम कैसे बढ़ सकता है?

रिसर्च ने कुछ कारण बताए हैं:

 

टैटू बनवाने के दौरान इंक त्वचा के अंदर इंजेक्ट की जाती है।

 

शरीर इस इंक को विदेशी तत्व मानकर इम्यून सिस्टम को सक्रिय कर देता है।

 

इंक के पिगमेंट इम्यून सेल्स के साथ लिम्फ नोड तक पहुंच जाते हैं, जहाँ वे कई साल रहते हैं।

 

कुछ टैटू इंक में कैंसरजनक (कार्सिनोजेनिक) केमिकल्स भी पाए जाते हैं।

 

अगर टैटू वाला हिस्सा लंबे समय तक धूप में खुला रहे, तो स्किन कैंसर का जोखिम और बढ़ सकता है।

 

क्या टैटू से कैंसर हो जाता है?

महत्वपूर्ण बात यह है कि— रिसर्च ने कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला है। यह नहीं कहा गया कि “टैटू से सीधा कैंसर होता है”। बल्कि यह कहा गया है कि इससे जोखिम बढ़ सकता है, इसलिए सावधानी ज़रूरी है।

 

टैटू बनवा चुके लोग क्या करें?

रिसर्चर का कहना है— घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बस टैटू बनवाने के बाद कुछ सावधानियां जरूरी हैं:

 

जरूरी सावधानियां

टैटू हमेशा सर्टिफाइड व हाइजीनिक स्टूडियो से करवाएं।

टैटू के बाद कुछ हफ्ते तक उस हिस्से की देखभाल अच्छे से करें।

धूप में निकलते समय टैटू वाले हिस्से को ढकें या सनस्क्रीन लगाएं।

अगर टैटू वाली जगह पर ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं:

रंग बदलना

 

गांठ बनना

 

लगातार खुजली

 

दर्द या घाव का न ठीक होना

 

इस रिसर्च का मकसद क्या है?

स्टडी का उद्देश्य लोगों को डराना नहीं, बल्कि जागरूक करना और सावधानी बढ़ाना है। दुनियाभर में लाखों लोग टैटू बनवाते हैं और ज्यादातर को कोई समस्या नहीं होती। बस सही तरह, सही जगह और सही केयर से टैटू कराएं।

मिडिल ईस्ट फिर सुलगा! इजरायल ने दक्षिणी सीरिया को बनाया निशाना, 13 लोगों की दर्दनाक मौत

0

नेशनल डेस्कः इजराइली सेना ने दक्षिणी सीरिया के एक गांव में छापेमारी की और इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा प्रतिरोध किये जाने पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए। स्थानीय मीडिया और अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना ऐसे समय हुई जब इजराइल कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है और गाजा में अस्थिर संघर्षविराम जारी है। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह हमला ‘एक भयानक नरसंहार’ था और मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

 

सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के मुताबिक, इजराइली सेना बेत जिन गांव में घुसकर स्थानीय लोगों को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी और प्रतिरोध जताये जाने के बाद भारी गोलीबारी शुरू कर दी। उसके मुताबिक, घटना के बाद से कई परिवारों ने इलाके को छोड़ दिया है।

 

इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने खुफिया जानकारी मिलने के बाद बेत जिन में सक्रिय एक इस्लामिक समूह के संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया, जो इजराइली नागरिकों पर हमला करने की फिराक में थे। उसने बताया कि छापेमारी के दौरान, कई उग्रवादियों ने इजराइली सैनिकों पर गोलीबारी की, जिसमें आधा दर्जन सैनिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

 

इजराइली सेना ने दावा किया कि उसके सैनिकों ने गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान हवाई हमले की मदद ली गई। उसने बताया कि अभियान समाप्त हो गया है, सभी संदिग्धों को पकड़ लिया गया है और कई उग्रवादी मारे गए हैं। दोनों देश के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं।

 

हालांकि, तनाव कम करने के लिए एक संभावित सुरक्षा समझौते पर दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं। सीरियाई अधिकारियों ने इजराइली घुसपैठ की निंदा करते हुए इसे सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। सीरियाई सरकार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइली घुसपैठ को रोकने के लिए ‘तत्काल कार्रवाई’ करने का आह्वान किया। वहीं, गांव में एक स्थानीय अधिकारी वालिद ओकाशा ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मारे गए लोग आम नागरिक थे।

पुतिन की भारत यात्रा से पहले रूस की बड़ी पहल, RELOS सैन्य समझौते को मंजूरी की तैयारी तेज

0

नेशनल डेस्कः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीख अब पूरी तरह तय हो चुकी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत के औपचारिक दौरे पर आएंगे। इस दौरे से पहले रूस ने एक बड़ा कदम उठाया है। रूस की निचली संसद स्टेट डूमा भारत के साथ किए गए महत्वपूर्ण सैन्य समझौते RELOS (Reciprocal Exchange of Logistics Support) को मंजूरी देने की तैयारी में है। पुतिन अपनी यात्रा के दौरान 23वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं।

 

RELOS समझौता क्या है?

यह लॉजिस्टिक्स समर्थन से जुड़ा एक सैन्य समझौता है जिसे 18 फरवरी 2025 को मॉस्को में भारत के राजदूत विनय कुमार और रूस के तत्कालीन उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने साइन किया था।

 

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य है:

 

दोनों देशों की सेनाओं को एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों और सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देना

 

संयुक्त सैन्य अभ्यासों को आसान बनाना

 

मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों में सहयोग तेज करना

 

सैन्य लॉजिस्टिक्स (ईंधन, मरम्मत, सप्लाई आदि) को सरल और सस्ती प्रक्रिया बनाना

 

रूसी सरकार का कहना है कि इस समझौते की मंजूरी मिलने से भारत और रूस के बीच सैन्य सहयोग और मजबूत और प्रभावी होगा।

 

यह समझौता दोनों देशों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, RELOS से भारत और रूस के बीच सैन्य गतिविधियों में समन्वय बढ़ेगा। दोनों देश एक-दूसरे के नौसैनिक और सैन्य ठिकानों का शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकेंगे। यह समझौता आगे चलकर आर्कटिक क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास तक भी लागू हो सकता है, क्योंकि भारत की LNG आपूर्ति रूस के यमाल प्रायद्वीप से आती है।

 

कैसे मदद करेगा यह समझौता दोनों देशों की नौसेना को?

भारत के कई युद्धपोत और जहाज, जैसे— तलवार-श्रेणी के फ्रिगेट, आईएनएस विक्रमादित्य बर्फीले आर्कटिक क्षेत्र में चलने में सक्षम हैं। अब ये जहाज रूस के नौसैनिक अड्डों का उपयोग कर सकेंगे। इसी तरह, रूसी नौसेना भी भारत के समुद्री बेसों का इस्तेमाल कर सकेगी, जिससे हिंद महासागर क्षेत्र में चीन और अन्य बाहरी देशों की बढ़ती मौजूदगी का संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।

21 नवंबर का मैसेज और कांप उठा पूरा घर, पाकिस्तान की जेल से बांदा के 4 युवकों की रहस्यमयी पुकार; अब परिजन बोले— ”मोदीजी, हमारे बच्चों को जिंदा वापस लाओ!

0

Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के 4 युवक पिछले 2021 से पाकिस्तान की लांधी जेल में बंद हैं। हाल ही में घरवालों को उनका एक व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें युवकों ने बताया कि वे बहुत बीमार हैं, हालत लगातार खराब होती जा रही है और जेल में इलाज की सही व्यवस्था नहीं है। यह सुनते ही परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

 

कैसे पहुंचे पाकिस्तान की जेल में?

बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के ये सभी युवक अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए गुजरात के पोरबंदर में मजदूरी करते थे। वहीं वे मछली पकड़ने का काम भी करते थे। मछली पकड़ते समय नाव गलती से पाकिस्तान की समुद्री सीमा में चली गई और पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया। तब से वे 2021 से वहीं बंद हैं।

 

21 नवंबर को आया दर्द भरा मैसेज

परिवार वालों के मुताबिक, 21 नवंबर को युवकों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर बताया कि वे बहुत बीमार हैं, जेल में डर और तनाव में हैं और उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल रहा। यह संदेश मिलते ही परिवार की हालत बिगड़ गई। घरवालों ने खाना-पीना छोड़ दिया और लगातार रो रहे हैं।

 

परिवार ने डीएम से लगाई गुहार

मैसेज मिलने के बाद परिजन तुरंत डीएम जे. रिभा से मिले और अपने बेटों की रिहाई की मांग की। परिवार का कहना है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। वे दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं और वही हमारे बच्चों को जिंदा वापस ला सकते हैं। डीएम ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

 

PMO, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेजा जाएगा पत्र

एडीएम कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि डीएम आज ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), गृह मंत्रालय, और विदेश मंत्रालय को इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पत्र भेजेंगी। अधिकारियों का कहना है कि सरकार पूरी कोशिश करेगी कि बच्चे सुरक्षित भारत वापस लौट सकें।फिलहाल, परिजन लगातार रो रहे हैं और अपने बच्चों की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।

अर्धकुंभ 2027: 14 जनवरी से होगा शुरू, 4 शाही स्नानों सहित 10 मुख्य स्नानों की तिथियां तय

0

हरिद्वार (प.स.): उत्तराखंड में 2027 में होने वाले अर्धकुंभ की तिथियां तय हो गई हैं। हरिद्वार में होने वाला यह भव्य आयोजन 14 जनवरी से शुरू होगा और 20 अप्रैल को खत्म होगा। 97 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 4 शाही स्नान और 10 प्रमुख स्नान शामिल हैं।

 

शुक्रवार को यहां गंगा तट पर साधु-संतों के सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने सभी 13 अखाड़ों के महंतों और संतों को सम्मानित भी किया। संतों ने मुख्यमंत्री के फैसले को संस्कृति के संरक्षण के लिए उठाया गया कदम बताते हुए उसकी सराहना की और मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया। हरिद्वार अर्ध कुंभ 2027 में जनवरी से अप्रैल तक 4 महीने तक चलेगा।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित किए जाने के आह्वान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार 2027 हरिद्वार अर्धकुंभ के विशाल धार्मिक आयोजन को पूर्ण कुंभ की तरह ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट गई है। उन्होंने कहा कि 2021 में आयोजित कुंभ कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण केवल अल्प अवधि के लिए ही आयोजित किया जा सका था और शाही स्नान भी प्रतीकात्मक रूप से ही सम्पन्न हुआ था लेकिन 2027 में होने वाला हरिद्वार अर्धकुंभ कई दृष्टियों से ऐतिहासिक और विशेष महत्व का होगा।