Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 656

कभी सामने होकर भी मिलने से कतराते थे शाहरुख खान,‘पठान’ का किरदार जॉन की सबसे बड़ी जीत,

0

मनोरंजन 7भारतnews डेस्क। इन दिनों शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर भी सोशल मीडिया पर जंग सी छिड़ी हुई है। ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम की भूमिका काफी दमदार मानी जा रही है। ‘पठान’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की माने तों ‘पठान’ को लार्जर दैन लाइफ बनाने के लिए एक खतरनाक विलेन की जरुरत थी, इसलिए फिल्म में जॉन अब्राहम को लिया गया यानी कि जॉन अब्राहम के बिना शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की कल्पना नहीं की जा सकती। लेकिन, फिल्म जगत में भी कम ही लोगों को पता है कि एक ऐसा भी समय था जब शाहरुख खान से मिलने के लिए जॉन अब्राहम लालायित रहते थे और शाहरुख खान के पास उनसे मिलने तक का समय नहीं होता था।बात उन दिनों की है जब शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर तूती बोलती थी और जॉन अब्राहम इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उस समय जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान के साथ कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन हर बार शाहरुख खान ने जॉन अब्राहम को नजरअंदाज ही किया। 17 साल पहले शाहरुख खान ने करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म ‘काल’ का निर्माण किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय के साथ जॉन अब्राहम भी खास भूमिका थे। ‘काल’ फिल्म की शूटिंग से जुड़े लोग बताते हैं कि ‘काल’ की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान से कई बार मिलने की कोशिश किए लेकिन हर शाहरुख खान ने उन्हें नजरअंदाज ही किया।

मनोरंजन डेस्क एडिटर : पूजा दुबे 

पेटीएम कंपनी 850 करोड़ के शेयर वापस खरीदेगी , जानिए क्या होगी कीमत

0
 पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिडेट के बोर्ड ने शेयर बायबैक इश्यू की घोषणा कर दी है। कंपनी के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपए की शेयर बायबैक स्कीम की घोषणा की है। यह शेयर बायबैक ओपन मार्केट रूट के जरिए होगा। पेटीएम का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 538.40 रुपए पर बंद हुआ। यह बायबैक 810 रुपए प्रति शेयर से अधिक की कीमत पर नहीं होगा। पेटीएम ने कहा कि अधिकतम बायबैक साइज 31 मार्च 2022 तक कुल पुर्णतया चुकता शेयर कैपिटल और कंपनी के फ्री रिजर्व के 10 फीसदी से कम है। न्यूनतम बायबैक साइज और अधिकतम बायबैक प्राइस के आधार पर कंपनी न्यूनतम 5,246,913 इक्विटी शेयरों को खरीदेगी। कंपनी ने एक रिलीज में यह जानकारी दी।

शेयरधारकों को होगा बंपर फायदा

पेटीएम ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, ‘मैनेजमेंट को विश्वास है कि बायबैक ऑफर शेयरधारकों के लिए फायदेमंद होगा।’ यह लिस्टिंग के बाद से कंपनी का पहला बायबैक ऑफर है। कंपनी ने बताया कि उसके पास 9182 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी है। यह शेयर बायबैक कंपनी की लिस्टिंग के 13 महीने से भी कम समय में आ रहा है। कंपनी का शेयर इसके आईपीओ प्राइस से 75 फीसदी तक गिर गया था। आईपीओ के जरिए पेटीएम ने 2,150 रुपये कीमत में ताजा शेयर जारी कर 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह आईपीओ नवंबर 2021 में आया था। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ था।

क्या होता है बायबैक ऑफर?

बायबैक ऑफर को शेयर परचेज ऑफर भी कहते हैं। यह एक ऐसी कॉर्पोरेट गतिविधि है, जिसमें कोई कंपनी अपने शेयरधारकों से शेयर वापस खरीदती है। आमतौर पर कंपनियां करंट मार्केट प्राइस से उच्च कीमत पर शेयर बायबैक करती हैं। बायबैक भी दो तरह के होते हैं। टेंडर ऑफर और ओपन मार्केट ऑफर।

पेटीएम क्यों ला रही बायबैक ऑफर?

कंपनियां कई बार अपने शेयर प्राइस को सपोर्ट करने के लिए बायबैक ऑफर लाती हैं। पेटीएम का शेयर इस साल अब तक 60 फीसदी टूट चुका है। इसलिए पेटीएम के लिए यह कारण सही बैठता है। साथ ही कंपनियां अपने शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए भी बायबैक ऑफर लाती है। पेटीएम के मामले में यह उचित कारण है। कंपनी ने कहा भी है कि बायबैक ऑफर से शेयरधारकों को फायदा होगा।

इस वक़्त की बड़ी खबरे 7भारत न्यूज के साथ

0

1पूर्वोत्तर परिषद की जयंती पर शाह ने कहा- मोदी सरकार में पूर्वोत्तर का हुआ विकास, उग्रवादी गतिविधि में आई कमी

2अमेरिका-चीन के रास्ते पर चलने से नहीं होगा भारत का विकास,’ बोले मोहन भागवत
3अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया
4अर्जेंटीना को जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- मेसी के करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश
5अगरतला : रोड शो के बाद बोले पीएम मोदी, कहा- इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने पर सरकार का जोर
6 कांग्रेस का हमला, कहा- किरेन रिजिजू का अरुणाचल पर ट्वीट में किया 2019 की तस्वीर का इस्तेमाल
7ड्रैगन की ‘कमर’ तोड़ने की तैयारी, चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए दिल्ली में 25 को होगी व्यापारियों की महापंचायत
8गुजरात के नतीजें बढ़ाएंगे BJP इकाइयों की टेंशन? PM मोदी के आह्वान ने बदलाव की ‘दबी आवाज’ में फूंक दी जान

9कांग्रेस ने कहा- प्रधानमंत्री ‘चीन’ शब्द नहीं बोलते हैं, राजनाथ के बजाय उन्हें संसद में जवाब देना चाहिए.
10भारत जोडों यात्रा को लेकर बोले वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष- कांग्रेस जिस हालत में आज है, उससे उभरने में 10 साल लगेंगे
11राजनेताओं में भी फीफा का फीवर…भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल ने देखा मैच, सीएम योगी और धामी भी बने फैन
12 महाराष्ट्र:लोकायुक्त पर अन्ना हजारे कमेटी की रिपोर्ट को एकनाथ शिंदे सरकार से मिली मंजूरी, सीएम और कैबिनेट भी आएंगे दायरे मे
13’देवेंद्र फडणवीस को बनना चाहिए मुख्यमंत्री’, महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष बावनकुले के बयान से राजनीति गरमाई
14 अशोक गहलोत के संन्यास लेने वाले बयान के क्या हैं मायने, पायलट की ‘ताकत’ के आगे टेक दिए घुटने?

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम रद्द

0

लखनऊ डेस्क : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह पिछले कई दिन से दिल्ली दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी नहीं मिल पाएंगे। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री का नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। साथ ही सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

डेस्क एडिटर :प्रीति 

हर जिला में मिलेगी हेली टैक्सी सर्विस, पर्यटन बढ़ाने के लिए नया प्रयोग करना चाह रहे मुख्यमंत्री

0

7 भारत news डेस्क।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल में एक नया प्रयोग करने की योजना बनाई है। इस योजना का पूरा खाका उनके पहले बजट में मार्च महीने में सामने आएगा, लेकिन अभी सभी जिलों के उपायुक्तों को दिए गए काम के मुताबिक इसका मकसद सामने आ गया है। दरअसल मुख्यमंत्री चाहते हैं कि हिमाचल के हर जिले में हेलिकॉप्टर उड़ान की सुविधा पर्यटकों को दी जाए और इसका किराया भी कम हो। इसके लिए हर जिला में हेलिपोर्ट बनाने की योजना पर अभी से काम शुरू कर दिया है। सीएम ने सभी जिलों के उपायुक्तों को लैंड ट्रांसफर करने का काम दिया गया है। इससे पहले भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत शिमला के संजौली, रामपुर, मनाली, बद्दी और मंडी के कांगनी धार इत्यादि में हेलिपोर्ट बन रहे हैं। इनमें से कांगनीधार में टर्मिनल बिल्डिंग का काम चल रहा है, जबकि मनाली में सासे के हेलिपैड को यह दर्जा दिया गया था। हालांकि यह हेलिपोर्ट राज्य सरकार के सीधे कंट्रोल में नहीं है और रक्षा मंत्रालय से बार-बार दिक्कत भी आ रही है।

भुंतर में एयरपोर्ट है लेकिन अब पीरढ़ी के पास अलग से जमीन देखी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद पर्यटन पर अलग से बैठक लेनी है और इस बैठक में इस जमीन को लेकर रिपोर्ट रखी जाएगी। पहले यह बैठक 25 दिसंबर को तय हुई थी। शीतकालीन सत्र की वजह से हो सकता है, इसकी डेट बदलनी पड़े। इसी आधार पर फिर नए बजट में राज्य सरकार की अपनी स्कीम हेलिटैक्सी को लेकर आएगी। हिदायत यदि गई है कि ऐसी जमीन देखी जाए जहां पर फॉरेस्ट केस एफसीए का नहीं बनाना पड़े।
डेस्क एडिटर : प्रीति 

सीमेंट विवाद पर आज बड़ा फैसला, शिमला पहुंचने के बाद निर्देश दे सकते हैं सीएम सुखविंदर सुक्खू

0

दिल्ली। दिल्ली में अडानी की ओर से रखी गई अपनी बात, शिमला पहुंचने के बाद निर्देश दे सकते हैं सीएममुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला पहुंचने के बाद सीमेंट विवाद पर नए निर्देश दे सकते हैं। इस बारे में राज्य सरकार कोई फैसला भी ले सकती है। हालांकि इससे पहले दो कदम सरकार ने सीमेंट उद्योगों को चला रही अडानी कंपनी के खिलाफ उठाए हैं। अचानक तालाबंदी पर इन्हें नोटिस देकर एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है। दूसरी तरफ एसीसी और अंबुजा से सरकारी सप्लाई के लिए खरीदे जाने वाले सीमेंट का आर्डर अल्ट्राटेक को शिफ्ट कर दिया गया है। इस प्रकार के बीच राज्य सरकार ने बातचीत का एक दूसरा चैनल कंपनी के साथ अलग से खोला था। इसकी वजह यह थी कि मैनेजमेंट अहमदाबाद शिफ्ट होने के बाद अधिकारियों से बात वहीं से हो सकती थी। इसके बाद मुख्यमंत्री से दिल्ली में मुलाकात का समय लिया गया था और यह मुलाकात रविवार को दिल्ली में हो गई है।

अडानी ने अपना पक्ष इस मुलाकात के दौरान रखा है। इस पर राज्य सरकार अगला कदम क्या लेती है, यह मुख्यमंत्री के नए निर्देशों से ही पता लगेगा। इधर, राज्य सरकार की ओर से नोटिस देने वाले उद्योग विभाग का रुख किया है कि यदि अडानी कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देता है, तो रिमाइंडर भेजा जाएगा। दूसरी तरफ सोलन और बिलासपुर जिलों के उपायुक्त मंगलवार को दोबारा से बैठक कर कंपनी और ट्रक यूनियनों के बीच में मध्यस्थता काम करेंगे। इस विवाद को सुलझाने के लिए यह तीसरी कोशिश होगी। प्रदेश में सीमेंट कंपनी में चल रहे विवाद के बीच एक बार फिर जिला उपायुक्तों को बैठक लेने का जिम्मा सरकार की ओर से सौंपा गया है।डेस्क एडिटर: प्रीति 

धर्मशाला में अनियंत्रित होकर नीचे गिरी जीप, एक की मौत, चार घायल।

0

7भारतnews डेस्क! हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सोकणी का कोट ग्राम पंचायत में एक मुद्रिका जीप अनियंत्रित होकर डंगे से नीचे गिरकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं। दो घायलों को टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार श्यामनगर का एक परिवार मुद्रिका जीप में पिकनिक मनाने के लिए सोकणी दा कोट ग्राम पंचायत के तहत टिल्लू गांव गया था। रविवार सायं जब वापस आ रहे थे तो सोकणी का कोट ग्राम पंचायत के पास एक मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर डंगे से नीचे गिरकर पलट गई। गाड़ी में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गाड़ी चढ़ाई पर रुक गई। चालक ने ब्रेक लगाई, लेकिन ब्रेक नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां पर एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बलदेव सिंह (58) निवासी श्यामनगर के रूप में हुई है। वहीं घायलों में जीप चालक मंगल (45) निवासी खनियारा, सुमीती गुरंग (55) निवासी दाडनू, महेश कुमार (65) निवासी दाडनू तथा निर्मला देवी (50) निवासी संदवां तहसील नूरपुर शामिल हैं। उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मुद्रिका जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। चार घायल हुए हैं। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लखनऊ डेस्क एडिटर :प्रीति 

हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक 21 दिसंबर को, तय होगा नेता प्रतिपक्ष

0

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष 21 दिसंबर तक ही तय होगा। इस बारे में भाजपा विधायक दल की बैठक में निर्णय होगा। नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे या पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती या कोई अन्य नेता बनेंगे। इस बारे में अभी संशय बना हुआ है। विधानसभा का शीत सत्र 22 से 24 दिसंबर के बीच तीन दिन तक चलेगा। इस सत्र के लिए सत्ता पक्ष ने अभी मंत्री तय नहीं किए हैं। केवल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ही बनाए गए हैं। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस बात के संकेत दे चुके हैं कि सत्र बुलाया गया है तो इससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष तय हो जाएंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बात अभी साफ नहीं हैं कि वही नेता प्रतिपक्ष होंगे कि नहीं। वह हो भी सकते हैं और नहीं भी हो सकते हैं। यह तो पार्टी का नेतृत्व और भाजपा विधायक दल ही तय करता है। यह उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मंत्रणा हुई है। भाजपा ने मंडल स्तर पर समीक्षा करने को कहा, रिपोर्ट मांगी भाजपा की हार किन कारणों से हुई है। इसके लिए भाजपा ने अपने नेताओं को मंडल स्तर पर समीक्षा करने को कहा है। मंडलाध्यक्षों से भी इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट पर बाद में प्रदेश स्तर पर मंत्रणा होगी। यह मालूम रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह चुके हैं कि बागी किसके कहने पर खडे़ हुए, यह सोचने का विषय है। भाजपा इस एंगल से भी पड़ताल कर रही है।

डेस्क एडिटर :प्रीति 

खबरों का विस्तार 7 भारत news के साथ ।

0

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम योगी आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, लोकभवन के सभागार में 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन, टूरिज़्म कॉन्क्लेव-2022 का समापन समारोह आज, 37वें IATO के 3 दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का समापन समारोह ,समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत, 12.30 बजे, कन्वेंशन सेंटर, द सेंट्रम होटल में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- मिशन रोजगार के तहत आज नियुक्ति पत्र का वितरण, चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम योगी आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे,लोकभवन के सभागार में कार्यक्रम का होगा आयोजन.

➡लखनऊ- अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आज कार्यक्रम, गन्ना विकास संस्थान, डालीबाग में आज कार्यक्रम, आज सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा, मुख्तार अब्बास नकवी, दानिश आजाद अंसारी रहेंगे मौजूद.

➡अयोध्या- केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का आज अयोध्या दौरा, 11 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक, मंत्री जसवंत सिंह सैनी का आज अयोध्या आगमन, कुमारगंज में आयोजित निजी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.

➡रायबरेली- बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, पीट-पीट कर पिता को किया अधमरा, गंभीर हालत घायल अस्पताल में भर्ती, घायल पिता की हालत नाजुक, मिलएरिया थाना क्षेत्र के डिघिया की घटना.

➡सहारनपुर- पुलिस की स्मैक तस्करों पर बड़ी कार्यवाही,पुलिस स्मैक तस्करों पर लगातार कस रही हैं शिकंजा, 19 स्मैक तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी, तस्करों के खिलाफ चला आप्रेशन व्हाइट पाउडर अभियान.

➡मुजफ्फरनगर – रालोद की भाईचारा सम्मेलन पर चेतावनी,आज ही होगा बिना परमिशन के सम्मेलन, प्रशासन ने सम्मेलन को नहीं दी अनुमति, SP-RLD का खतौली में धन्यवाद सम्मेलन,RLD प्रमुख जयंत चौधरी होंगे मुख्य अतिथि, डंडे खाएंगे लाठी खाएंगे लेकिन सभा होगी-गर्वनर, खतौली मंडी समिति में आज होना है सम्मेलन.

➡अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भवन निर्माण समिति की बैठक, निर्माण समिति के चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक, आज भी राम जन्मभूमि परिसर में होगी बैठक.

➡चंदौली- TV चैनल के प्रोग्राम में दिखेंगी शिक्षिका निशा सिंह,लखनऊ से DTH के विद्या चैनल पर संचालित करेंगी क्लास, यूपी के करीब दो करोड़ छात्रों को मिलेगा क्लास का लाभ, निशा सिंह के चयन पर शिक्षकों-छात्रों में खुशी का माहौल, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी निभाई थी जिम्मेदारी, चंदौली के चांदीतारा के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है निशा सिंह.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी आज मेघालय और त्रिपुरा का दौरा करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे, परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे पीएम, शिलांग में इसकी बैठक में भी शामिल होंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री अगरतला में गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

डेस्क एडिटर : प्रीति 

कहानी क्रांतिकारियों का कारनामा देख डर गई थी गोरी सरकार,कहानी ‘काकोरी कांड’ के तीन शहीदों की

0

लखनऊ डेस्क ।जी हां ये चंद लाइने उन अमर शहीदों के लिए सटीक बैठती हैं… जिन्होंने हंसते-हंसते भारत में शहीदों की तुर्बत की खुशबू भर दी.. उन अमर शहीदों ने उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर शाहजहांपुर की धरती पर जन्म लेकर हिंदुस्तान की जमीं पर आजादी की एक अलख जगाई… आज आजादी के नायक रहे उन तीन शहीदों के बलिदान का दिन है… जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ़ हल्ला ही नहीं बोला बल्कि हंसते- हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए… ये आजादी के नायक कोई और नहीं बल्कि राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह थे… आज ही की वो मनहूस तारीख़ थी जब ब्रिटिश सरकार ने आजादी के इन तीनों नायकों को फांसी पर चढ़ा दिया था… आखिर बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह को फांसी क्यों दी गई थी?, तीनों शहीदों का काकोरी कांड से क्या कनेक्शन था? बिस्मिल-अशफाक और रोशन सिंह को फांसी देने के लिए अलग- अलग शहर, अलग-अलग जेलों के अलग- अलग फंदे क्यों प्रयोग किए गए थे? आज हम आपको आजादी के नायक औऱ हिंदुस्तान में आजादी की अलख जगाने वाले बिस्मिल-अशफाक और रोशन सिंह की पूरी कहानी बताएंगे… बताएंगे कैसे काकोरी कांड को अंजाम दिया गया और सरकारी ख़जाने को डंके की चोट पर लूट लिया गया।

डेस्क सम्पादक : प्रीति शुक्ला