Friday, November 22, 2024

खबरों का विस्तार 7 भारत news के साथ ।

यह भी पढ़े

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम योगी आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, लोकभवन के सभागार में 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन, टूरिज़्म कॉन्क्लेव-2022 का समापन समारोह आज, 37वें IATO के 3 दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का समापन समारोह ,समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत, 12.30 बजे, कन्वेंशन सेंटर, द सेंट्रम होटल में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- मिशन रोजगार के तहत आज नियुक्ति पत्र का वितरण, चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम योगी आज नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे,लोकभवन के सभागार में कार्यक्रम का होगा आयोजन.

➡लखनऊ- अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आज कार्यक्रम, गन्ना विकास संस्थान, डालीबाग में आज कार्यक्रम, आज सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा, मुख्तार अब्बास नकवी, दानिश आजाद अंसारी रहेंगे मौजूद.

➡अयोध्या- केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का आज अयोध्या दौरा, 11 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक, मंत्री जसवंत सिंह सैनी का आज अयोध्या आगमन, कुमारगंज में आयोजित निजी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.

➡रायबरेली- बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, पीट-पीट कर पिता को किया अधमरा, गंभीर हालत घायल अस्पताल में भर्ती, घायल पिता की हालत नाजुक, मिलएरिया थाना क्षेत्र के डिघिया की घटना.

➡सहारनपुर- पुलिस की स्मैक तस्करों पर बड़ी कार्यवाही,पुलिस स्मैक तस्करों पर लगातार कस रही हैं शिकंजा, 19 स्मैक तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी, तस्करों के खिलाफ चला आप्रेशन व्हाइट पाउडर अभियान.

➡मुजफ्फरनगर – रालोद की भाईचारा सम्मेलन पर चेतावनी,आज ही होगा बिना परमिशन के सम्मेलन, प्रशासन ने सम्मेलन को नहीं दी अनुमति, SP-RLD का खतौली में धन्यवाद सम्मेलन,RLD प्रमुख जयंत चौधरी होंगे मुख्य अतिथि, डंडे खाएंगे लाठी खाएंगे लेकिन सभा होगी-गर्वनर, खतौली मंडी समिति में आज होना है सम्मेलन.

➡अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भवन निर्माण समिति की बैठक, निर्माण समिति के चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक, आज भी राम जन्मभूमि परिसर में होगी बैठक.

➡चंदौली- TV चैनल के प्रोग्राम में दिखेंगी शिक्षिका निशा सिंह,लखनऊ से DTH के विद्या चैनल पर संचालित करेंगी क्लास, यूपी के करीब दो करोड़ छात्रों को मिलेगा क्लास का लाभ, निशा सिंह के चयन पर शिक्षकों-छात्रों में खुशी का माहौल, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी निभाई थी जिम्मेदारी, चंदौली के चांदीतारा के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है निशा सिंह.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी आज मेघालय और त्रिपुरा का दौरा करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे, परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे पीएम, शिलांग में इसकी बैठक में भी शामिल होंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री अगरतला में गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

डेस्क एडिटर : प्रीति 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे