Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 658

कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

0

लखनऊः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब प्रियंका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को प्रियंका ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हल्के लक्षणों के साथ उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से उन्होंने अपने आपको क्वारंटीन कर लिया है। प्रियंका ने उन लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध भी किया है कि जो उनके संपर्क में आए थे।

इससे पहले गुरुवार को सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रियंका ने अपना लखनऊ दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था और दिल्ली लौट गई थीं। वह नव संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची थीं।

 

आइये जानते हैं आज का राशिफलः आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला

0

मेष 
आज का दिन लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. कार्य व्यवसाय से मध्याह्न बाद आकस्मिक धन लाभ होगा. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे. सरकारी कार्य में कोई बाधा उत्पन्न होगी.
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – नारंगी
उपाय – लाल चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.

वृष
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य पारिवारिक उलझनों के चलते बीच में ही छोड़ना पड़ेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी. आज आप मानसिक रूप से विचिलत रहेंगे.
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – गुलाबी
उपाय – मसूर का दान करना शुभ रहेगा.

मिथुन 
आज का दिन लाभप्रद रहेगा. संयम बरतने से होने वाले नुकसान को रोक सकते हैं. अधिक कार्यभार के कारण थकान अनुभव करेंगे. आज वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. संबंधियों से आज मतभेद हो सकते हैं. आज किसी उधार न दें.
शुभ अंक – 9
शुभ रंग – लाल
उपाय – सुंदरकांड का पाठ करना शुभ रहेगा.

कर्क 
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. घरेलू मामलों पर विवाद हो सकता है. विवाद को टालने का प्रयास करें. कुछ कार्य कल पर टल सकते हैं. धैर्य से काम लें. खद समाचार प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक – 4
शुभ रंग – सलेटी
उपाय – नवग्रह मंदिर में पूजा करना शुभ रहेगा.

सिंह 
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. नौकरी या व्यवसाय दोनों जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी. कागजी कार्यवाही के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है. परिश्रम का उचित फल मुश्किल से ही मिलेगा.
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – पीला
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.

कन्या 
आज आपसी सहमति ना बनने के कारण विवाद बढ़ेगा. सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी में किया गया निवेश लाभ दे सकता है. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा.
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – नीला
उपाय – मंदिर में बूंदी का भोग लगाएं.

तुला 
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र पर किसी अनुभवी की सलाह लेंगे. किसी समाजिक समारोह में भाग लेंगे. धर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. नोकरीपेशा जातक आज काम के बोझ से परेशान रहेंगे. मित्र-परिजनों के साथ से मानसिक शांति मिलेगी.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हरा
उपाय – हनुमान जी की कपूर से आरती करना शुभ रहेगा.

वृश्चिक 
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा. अधूरे कार्य पूरे करने का प्रयास करेंगे. मध्याह्न बाद धन लाभ होने का योग है. बेकार खरीदारी से आपका बजट बिगड़ सकता है. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें.
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – नारंगी
उपाय – नए वस्त्र न पहनें.

धनु
मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. सेहत सामान्य रहेगी. जिम्मेदारी बढ़ने पर कार्यों को गंभीर होकर करेंगे. अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे. व्यवसाय के लिए आज अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी. छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – गुलाबी
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करने शुभ रहेगा.

मकर 
आज प्रत्येक कार्य में विघ्न आ सकते हैं. पूर्व में बनाईं योजनाएं आज किसी कारण अधूरी रह सकती है. व्यवहार को संतुलित बनाए रखें. वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे, इसका ध्यान रखें. आज किसी अन्य के काम हाथ में ना लें.
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – सफेद
उपाय – शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें.

कुंभ 
आज आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे. सेहत आज सामान्य रहेगी. कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे. मध्याह्न बाद स्वभाव में गंभीरता आ जायेगी. घर में वातावरण शांत रहेगा. मित्रो के व्यवहार से आप आहत हो सकते हैं.
शुभ अंक – 9
शुभ रंग – लाल
उपाय – घर में कपूर जलाना शुभ रहेगा.

मीन 
आज के दिन आप अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति कर सकेंगे. व्यापार में विस्तार करने की योजना अधूरी रह सकती है. जल्दबाजी में गलत जगह निवेश करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज आप कानूनी मामलों में सावधानी से कार्य करें.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हरा
उपाय – गणपति को दुर्वा अर्पित करें.

यूपी में सम्राट पृथ्वीराज टैक्स फ्री, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद हुई घोषणा लोकभवन में आयोजित फिल्म के विशेष स्क्रीनिंग समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ देखी फिल्म ।

0

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म: को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को लोकभवन में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी। हिंदुओं के आखिरी सम्राट कहे जाने वाले सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को देखने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  भी पहुुंचे थे। विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम में योगी सरकार के तमाम मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद हर किसी ने फिल्म की सराहना की। इसके बाद फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया। इससे प्रदेश में फिल्म के दर्शकों की संख्या में वृद्धि का अनुमान है।

सम्राट पृथ्वीराज की विशेष स्क्रीनिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की। योगी ने कहा कि फिल्में केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं होती हैं। उससे हम कई बार नई जानकारियां हासिल करते हैं। कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं। अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज में शानदार अभिनय किया है। सभी कलाकारों काम बेहतरीन है। इस फिल्म के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि कला अपने आप में एक प्रतिभा होती है। इस फिल्म के जरिए लोग सम्राट पृथ्वीराज के इतिहास को जान पाएंगे।

योगी ने कहा कि लोगों को इस फिल्म से इतिहास जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता से जोड़ने का काम हम करते रहे हैं। यह फिल्म लोगों को अच्छी लगेगी। उन्होंने फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को इस मौके पर सम्मानित किया। एक्टर अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का उपहार देकर सम्मानित किया। अन्य कलाकारों को भी उन्होंने उपहार बांटा। इसके जरिए सीएम योगी ओडोप के अभियान को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करते दिखे।

रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म का बुरा हाल, ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’?

0

अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ बनकर आ रहे हैं। शुक्रवार, 3 जून को फिल्‍म रिलीज होने वाली है। लेकिन जिस तरह से फिल्‍म की एडवांस बुकिंग हो रही है, डर है कि यह फिल्‍म भी बॉलिवुड की बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्‍मों की रेस में न शामिल हो जाए! यशराज फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ से मानुषी छ‍िल्‍लर डेब्‍यू कर रही हैं। भारतीय इतिहास के आख‍िरी हिंदू सम्राट की कहानी कहती यह फिल्‍म पहले से ही विवादों में है और अब जिस तरह के एडवांस बुकिंग के आंकड़े आए हैं, ओपनिंग डे पर फिल्‍म डबल डिजिट में कमाई कर पाएगी, इसको लेकर भी संशय है।

बीते कुछ समय में ‘भूल भुलैया 2’ ही एकमात्र हिंदी फिल्‍म ने जिसने न सिर्फ एडवांस बुकिंग से कमाई की, बल्‍क‍ि 100 करोड़ क्‍लब में भी शामिल हुई है। कार्तिक आर्यन की इस फिल्‍म की रिलीज से पहले 30,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी। जबकि ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की अब तक करीब 10,000 टिकटों की ही एडवांस बुकिंग हुई है। इतना ही, एसएस राजामौली की RRR ने भी 27,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग की थी। जबकि यह फिल्‍म बुधवार के दिन रिलीज हुई थी।
अक्षय की पिछली रिलीज भी हुई थी बुरी तरह फ्लॉप
अक्षय कुमार की पिछली रिलीज ‘बच्‍चन पांडे’ बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। जबकि इस बीच आई ‘हीरोपंत 2’, ‘रनवे 34’, ‘धाकड़’ और ‘अनेक’ जैसी फिल्‍में भी टिकट ख‍िड़की पर बहुत कमाल नहीं दिखा पाईं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि एडवांस बुकिंग का नहीं होना, फिल्‍म के पिटने की गारंटी है। लेकिन हां, इससे एक अंदाजा जरूर मिलता है कि दर्शक फिल्‍म को लेकर कितने एक्‍साइटेड हैं। साथ ही काउंटर बुकिंग को भी शुरुआत से पहले ही एक स्‍पीड मिल जाती है।ओपनिंग डे पर कितना कमाएगीसम्राट पृथ्वीराज‘-फिलहाल, अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ बॉक्‍स ऑफिस पर ओपनिंड डे पर 3-5 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर सकती है। हालांकि, यदि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आई तो शाम की शोज में भीड़ बढ़ सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह फिल्‍म पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर 8-10 करोड़ रुपये भी कमा सकती है।

बेटे की हत्या के मामले में दोषी एक बुजुर्ग 17 साल सजा काटकर घर लौटे बुजुर्ग ने गोली मार खुद की दी जान

0

बांदा: बांदा में एक दुखद घटना सामने आई है। बेटे की हत्या के मामले में दोषी एक बुजुर्ग 17 साल सजा काटकर घर लौटे थे। गुरुवार को उन्‍होंने गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। 2003 में बुजुर्ग ने अपनी पहली पत्नी के बेटे की थी। 7 मई, 2022 को वह जेल से रिहा हुए थे। 24 दिन बाद मौत को गले लगाया। घटना कमासिन थाना क्षेत्र की है।भगोड़े आईपीएस मणिलाल पाटीदार समेत चार पुलिस वालों पर एफआईआर विजिलेंस कानपुर यूनिट ने भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया केस। आईपीएस मणिलाल पाटीदार, इंस्पेक्टर राकेश कुमार ,सब इंस्पेक्टर राजीव सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी को बनाया आरोपी। पाटीदार समेत पुलिस वालों पर साजिश रच कर भ्रष्टाचार का आरोप। महोबा का एसपी रहते हुए पाटीदार पर लगे थे गंभीर आरोप । एक लाख का इनामी पाटीदार फ़िलहाल फरार है । विजिलेंस जांच में पाटीदार समेत पुलिसकर्मी पाए गए दोषी।

प्रीति शुक्ला

टमाटर की कीमतें में इन दिनों तगड़ी तेजी टमाटर की कीमत पहुंची 100 रुपये

0

नई दिल्लीटमाटर की कीमतें में इन दिनों तगड़ी तेजी (Tomato Price Rise) देखने को मिल रही है। दिल्ली (Tomato Price In Delhi) को छोड़कर, टमाटर की खुदरा कीमतें बुधवार को एक महीने पहले की तुलना में अन्य मेट्रो शहरों में 77 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गईं हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की संभावित कम आपूर्ति के कारण यह तेजी आई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, एक जून को कोलकाता में टमाटर का खुदरा मूल्य 30 अप्रैल के 25 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

मुंबई-चेन्नई में क्या है टमाटर की कीमत

आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई में भी, खुदरा टमाटर की कीमत एक मई के 36 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर एक जून को 74 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं चेन्नई में यह कीमत 47 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 62 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 39 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि यह कीमत पहले 30 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

यहां 100 रुपये से भी महंगा हुआ टमाटर

बुधवार को चार शहरों पोर्ट ब्लेयर, शिलांग, कोट्टायम, पठानमथिट्टा में टमाटर की खुदरा कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम (Where Tomato Price is Highest) से अधिक चल रही थीं। आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख उत्पादक राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में खुदरा कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और कई शहरों में यह 50 रुपये से 100 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है। ग्राहकों को एक बार फिर महंगे टमाटर खाने पड़ रहे हैं।

क्यों बढ़ रही है टमाटर की कीमत?

व्यापारियों और विशेषज्ञों ने खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के लिए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से सप्लाई की संभावित कमी को जिम्मेदार ठहराया है। यानी सीधे-सीधे कहा जाए तो सप्लाई में आई कमी ही टमाटर की ऊंची कीमतों के लिए जिम्मेदार है। टमाटर का औसत अखिल भारतीय खुदरा मूल्य बुधवार को 77 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 52.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो एक महीने पहले की अवधि में 29.5 रुपये प्रति किलोग्राम था।

शर्मसार हुआ यह क्रिकेटर, फील्डिंग के दौरान उतरी पैंट मौज लेते दिखे कॉमेंटेटर्स

0

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड के साथ वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में बड़ी अजीब घटना घटी।

 क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिससे खिलाड़ी हंसी का पात्र बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ टिम डेविड के साथ। वह इंग्लैंड में जारी वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उनका पैंट उतर गया। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने गेंद पर पकड़ ढीली नहीं होने दी और बाउंड्री बचा लिया।

दरअसल, डेविड इंग्लैंड की लीग में लकांशर की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही में एक वर्सेस्टरशर के खिलाफ मैच के दौरान वह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। एक शॉट को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाई और गेंद रोक पाते इससे पहले ही उनका ट्राउजर नीचे खिसक गया। हालांकि, वह रुके नहीं। उन्होंने न केवल बाउंड्री बचाई, बल्कि गेंद एक ही एक्शन में थ्रो किया।

इस दौरान कॉमेंटेटर्स उनपर हंसते दिखाई दिए। दूसरी ओर, डेविड भी थोड़ा अनकंफर्ट हो गए थे। उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में टिम डेविड ने सिर्फ 26 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के उड़ाए।

हाल ही में खत्म हुई IPL 2022 में वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 8 मैचों में 216 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 186 था, जिससे पता चलता है कि वह कितना खतरनाक बल्लेबाज हैं।

सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी के संपर्क में आए कुछ और नेताओं में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण आशंका

0

नई दिल्ली: सोनिया गांधी भले ही कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। मिले हैं।कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। हालांकि पार्टी की ओर से इसपर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी भले ही कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी के संपर्क में आए कुछ और नेताओं में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। सोनिया गांधी 75 वर्ष की हैं। पिछले करीब 10 साल से वह कई तरह की बीमारियों से जूझ रही हैं। सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं।

फिलहाल सोनिया गांधी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। उम्मीद की जा रही है 8 जून से पहले वह स्वस्थ्य हो जाएंगी। बता दें कि 8 जून को सोनिया गांधी ये प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी।

नई दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में सोनिया गांधी का रूटीन चेकअप होता है। इसके अलावा साल 2018 में उन्होंने अमेरिका जाकर इलाज कराया था। उम्र के साथ सोनिया गांधी को पेट में इंफेक्शन की शिकायत अक्सर रहती है। इसके अलावा भीड़ वाली जगहों पर सोनिया गांधी को सांस लेने में परेशानी होती रही है। इसी वजह से वह पिछले कुछ साल से रैलियों से परेहज करती रही हैं।

2016 में बनारस में रैली के दौरान सोनिया की तबीयत खराब हुई थी। तब उन्हें डी-हाइड्रेशन की शिकायत बताई गई। इसके बाद वह इलाज के लिए अमेरिका भी गई थीं।

इमरान खान ने सभी कार्ड फेल होने के बाद भारत को लेकर बोला हमला इमरान खान ने दी चेतावनी..

0

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सत्‍ता गंवा चुके इमरान खान ने सभी कार्ड फेल होने के बाद भारत को लेकर हमला बोला है। इमरान खान ने दावा किया कि हिंदुस्‍तानी थिंकटैंक पाकिस्तानको तीन भागों में बांटना चाहते हैं। पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि भारत उन्‍हें स्‍वतंत्र विदेश नीति के कारण पसंद नहीं करता है।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगर सेना ने ‘सही फैसला’ नहीं लिया तो देश तीन टुकड़ों में बंट जाएगा। इमरान खान ने दावा किया कि विदेशों में भारतीय थिंक टैंक बलूचिस्तान को अलग करने की योजना बना रहा है। भारतीय थ‍िंक टैंक के पास योजनाएं हैं और इसीलिए मैं चेतावनी दे रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान’आत्‍महत्‍या’ की कगार पर है और अगर सही फैसले नहीं लिए गए तो इसका सबसे पहला शिकार सेना होगी और यूक्रेन की तरह से हमारे भी परमाणु बम चले जाएंगे।

इमरान खान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि पाकिस्तान के डिफाल्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्‍होंने कहा, ‘यह पाकिस्तानऔर सेना की असली समस्‍या है। अगर सेना ने सही फैसला नहीं लिया तो मैं आपको लिखकर दे रहा हूं कि वे नष्‍ट हो जाएंगे और सबसे पहले सेना ही इसका शिकार होगी।’ उन्‍होंने चेतावनी दी कि एक बार जब देश बर्बाद हो जाएगा तब अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से कहेगा कि हम परमाणु हथियार छोड़ दें जैसाकि 1990 के दशक में यूक्रेन ने किया था।’

भारतीय थिंक टैंक अलग से बलूचिस्तान देश बनाने पर जोर दे रहा
पूर्व पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विदेशों में भारतीय थिंक टैंक अलग से बलूचिस्तान देश बनाने पर जोर दे रहा है, उनके पास योजनाएं हैं। यही वह वजह है जिसके कारण मैं दबाव डाल रहा हूं।’ उन्‍होंने कहा कि शहबाज शरीफ की सरकार अमेरिका को हर तरीके से खुश करने का प्रयास करेगी क्‍योंकि नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी हमेशा से ही अमेरिका, भारत और इजरायल का गठजोड़ बनाने के लिए ‘खुशी’ से काम करेंगे।

इमरान खान ने कहा, ‘उनकी सरकार की योजना पाकिस्तानको मजबूत करने की नहीं है। जब मुझे हटाया गया तब भारत में जश्‍न मनाया गया जैसे शहबाज शरीफ एक भारतीय हो और सत्‍ता में आया हो। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि भारत उन्‍हें इसलिए पसंद नहीं करता है क्‍योंकि वह एक स्‍वतंत्र विदेश नीति का पालन करते हैं। इमरान खान ने कहा, ‘इसलिए जब आप एक स्‍वतंत्र विदेश नीति का पालन करते हैं तो कई बार आपको न भी कहना होता है।’

मुख् न्यायाधीश पत्र के जरिए दी गई अमेरिकी धमकी की जांच करें
पीटीआई नेता ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश उन्‍हें पत्र के जरिए दी गई धमकी की जांच करें। यह पत्र उन्‍हें अमेरिका से मिला था। इमरान खान का दावा है कि इस पत्र में उनकी सरकार को गिराने के बारे में कहा गया है। पूर्व पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा कि वह एक बार फिर से इस्‍लामाबाद की ओर प्रदर्शन करेंगे लेकिन यह भी कहा कि उनका आजादी मार्च कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।

आज का राशिफल 2 जून 2022

0

मेष – मेष राशि के जातकों के हाथ की बनावट कोन के आकार की होती है। उंगलियों की अपेक्षा हथेली बड़ी होती है। मूल में हाथ विस्तृत तथा शीर्ष पर सिकुड़ा होता है। मस्तिष्क विशाल तथा मुखाकृति विद्वत्तासूचक होती है। आपके सिर या कपाल के किसी भी भाग पर चोट का निशान रहेगा अथवा छाती या चेहरे पर कहीं तिल या मस्से का चिह्न रहता है। इस राशि के लोगों की भौंहें हमेशा ऊपर चढ़ी रहती हैं। वह हर समय चौकस बने रहते हैं। हर कार्य में सतर्कता पर पहले इनका ध्यान रहता है। साथ ही साथ वह सफाई पसंदहोते हैं। हर काम साफ-सुथरे ढंग से करना पसंद रहता है। आंखें कमजोर रहती हैं। इस राशि का प्रभाव मस्तिष्क पर रहता है। अतः इन लोगों को मानसिक शांति कम रहती है। मेष राशि के जातकों में ऊष्णता अधिक रहती है। इसलिए गरम गरम चीजों का सेवन करने से शरीर में रोग उत्पन्न होने की संभावना अधिक रहती है।

वृषभ – वृषभ राशि वालों के हाथ की बनावट चौकोर होती है। उनकी लंबाई कम तथा चौड़ाई अधिक रहती है तथा अंगूठा कुछ बड़ा होता है और उसे पीछे मोड़ पाना संभव नहीं होता। वृषभ राशि कंठ पर विशेष प्रभावकारी होती है। इस कारण इस राशि के लोगों में बोलने की असाधारण क्षमता होती है। वृषभ राशि वाले व्यक्ति शरीर से दुर्बल हों, तो उन्हें पौष्टिक अन्न अधिक ग्रहण करना चाहिए तथा चर्बी युक्त पदार्थ कम खाना चाहिए। इस राशि वाले व्यक्तियों को इंद्रिय, अंगुली अथवा गाल पर तिल या मस्से का चिन्ह अवश्य रहता है, जिन व्यक्तियों के हाथ की अंगुली अथवा गाल पर तिल होता है, उनके पास पैसा नहीं बचता है।

मिथुन – मिथुन राशि वालों के हाथ की बनावट त्रिकोणाकृति होती है। मिथुन राशि वाली स्त्री अपने हाथ के संकेत से ही किसी पुरुष को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। वैसे इस राशि के हाथ सामान्यतः पतले और लंबे होते हैं। इनके चेहरे पर तिल का निशान होगा या पेट, कान अथवा हाथ पर तिल या मस्सा जन्म से ही रहता है।

कर्क – कर्क राशि वालों के हाथ की बनावट चपटी होती है। उनकी उंगुलियां मोटी होती हैं, पर हथेली कोमल होती है तथा उसके उभार अत्यन्त उन्नत होते हैं। इनके गले, बाहु या इंद्रिय पर तिल का निशान होता है। कपाल पर भी तिल या चोट का चिन्ह होता है।

सिंह – सिंह राशि वालों का हाथ अपेक्षाकृत छोटा होता है। उंगलियों की अपेक्षा हथेली कुछ बड़ी होती है। हाथ मूल में चौड़ा तथा अंगुलियों की ओर पतला होता है। उनका मस्तक उन्नत तथा ललाट विशाल होता है। इनके गले, पेट या पैर पर तिल का चिन्ह होगा अथवा गिरने से हड्डी कमजोर बनी रहेगी।

कन्या – कन्या राशि वालों के हाथ सुडौल तथा चौड़े होते हैं। अंगूठा कुछ छोटा होता है। हथेली पर सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा कुछ अधिक रेखाएं होती हैं। इनकी पीठ, गले, कंधे या गाल पर तिल का चिन्ह अवश्य रहता है।

तुला – तुला राशि वाले का हाथ तिकोना तथा कलात्मक होता है। कम चौड़ी हथेली पर लंबी उंगलियां होती हैं। हथेली पर अपेक्षाकृत अधिक रेखाएं होती हैं। इंद्रिय पर या चेहरे पर तिल का चिन्ह रहता है।

वृश्चिक – वृश्चिक राशि वालों के हाथ की बनावट में हथेली चपटी तथा अधिक मांसल होती है। हाथ लंबा कम चौड़ा और अधिक होता है। शुक्र क्षेत्र बड़ा होता है। अंगूठा छोटा, दृढ़ता एवं हठ का परिचायक होता है। उंगलियां मोटी होती हैं। इनके वक्षस्थल, इंद्रिय, नाक या अंगुली पर तिल का चिन्ह होना चाहिए।

धनु – धनु राशि के जातकों के चेहरे, भुजा, पेट अथवा छाती पर तिल का निशान होता है। यही भाग्योदय का लक्षण समझा जाता है। इनकी अंगुली अथवा घुटने या पैर में चोट का निशान हो सकता है। धनु राशि वालों के हाथ अपेक्षाकृत छोटे होते हैं। हथेली अंगुलियों से बड़ी होती है। हाथ का आकार कुछ शंकु जैसा होता है। वह आधार से चौड़ा तथा उंगलियों की ओर संकरा होता है, परन्तु यह सिंह तथा मेष राशि वालों से बड़ा होता है।

मकर – मकर राशि वालों का हाथ बड़ा चौकोर तथा रचनात्मक होता है। लंबाई की अपेक्षा इनकी चौड़ाई अधिक होती है। अंगूठा लचीला न होने के कारण पीछे की ओर नहीं झुकता। शुक्र का क्षेत्र बड़ा होता है तथा शनि का क्षेत्र भी पर्याप्त विकसित होता है। मकर राशि का प्रभाव शरीर के जोड़ों, हड्डियों, श्रवणेन्द्रिय तथा घुटनों आदि पर होता हैं। अतः इस राशि वालों को वात शूल आदि रोग हो सकते हैं। मकर राशि वाले व्यक्तियों की छाती, इंद्रिय, भुजा या गले पर तिल का निशान रहता है।

कुंभ – कुंभ राशि वालों के हाथ लंबे, सुन्दर, कोमल तथा अत्यंत संवेदनशील होते हैं। उनकी बनावट त्रिकोणीय होती है। दूसरी अंगुली पहली अंगुली से लम्बी तथा छोटी अंगुली से काफी बड़ी होती है। इनका अंगूठा लचीला होता है। इनके गले, पीठ पर या मुंह के बाजू में या कपाल में तिल अथवा मस्सा का चिन्ह रहता है। पैर, घुटने व एड़ी में दर्द रहता है।

मीन – मीन राशि वालों के हाथ चपटे होते हैं। अंगूठे के नीचे का उभार मांसल तथा सुविकसित होता है। छोटी अंगुली के नीचे वाला चन्द्रमा का उभार भी सुविकसित होता है, जो संवेदनशील तथा कल्पनाशीलता का परिचायक होता है। हथेली मांसल होती है। अंगुलियां प्रायः मोटी होती है तथा हाथ मुलायम होता है। इनके गले, कान, भुजा व पैर पर तिल का चिन्ह अथवा अग्नि या शस्त्र से उत्पन्न हुआ चिन्ह रहता है।