Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 654

अग्निपथ 60 से ज्यादा जिलों में बवाल, आगजनी-तोड़फोड़, जानें अग्निपथ योजना को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ

0

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लॉन्च हुए पांच दिन पूरे हो चुके हैं। 14 जून की शाम तीनों सेना के प्रमुखों ने इसका एलान किया था, जिसके बाद अगले दिन से ही बिहार में इस पर बवाल शुरू हो गया। विरोध की यह आग बिहार से उत्तर प्रदेश होते हुए देश के कई हिस्सों में फैल चुकी है। अब भी हजारों युवा इसके विरोध में सड़कों पर हैं। आज भारत बंद का भी प्रदर्शनकारियों ने आह्वान किया है। ऐसे में जानते हैं कि अग्निपथ योजना लॉन्च होने के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ? कितने राज्यों में बवाल हुआ और सरकार ने क्या-क्या एलान किए? अग्निपथ योजना में क्या है? ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती के लिए साढ़े 17 साल से 21 साल की आयु सीमा तय की गई है। हालांकि, इस साल उम्र सीमा में युवाओं को दो साल की छूट दी गई है। मतलब 2022 में होने वाली भर्ती में 23 साल तक के युवा भाग ले सकेंगे। चार साल के अंत में 75 फीसदी सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा। अधिकतम 25 फीसदी इच्छुक जवानों को सेना में आगे भी सेवा देने का मौका मिलेगा। यह तब होगा, जब रिक्तियां होंगी। जिन जवानों को सेवा से मुक्त किया जाएगा, उन्हें सशस्त्र बल व अन्य सरकारी नौकरियों में वरीयता मिलेगी। युवाओं को दी जाएगी छह महीने की ट्रेनिंग नए नियम के मुताबिक, भर्ती होने वाले युवाओं को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए 10वीं या 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकेंगे। 10वीं पास जवानों को सेवाकाल के दौरान 12वीं भी कराई जाएगी। इन नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसे सेवा निधि समेत एक करोड़ से ज्यादा की राशि आज जो अपने कर्मचारीयों को पूरा वेतन नही देने वाले राजनीतिक दल के लोग हमारे नौजवानों को भड़का रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब फौज की भर्ती शूरु होती है तो क्या जितने नौजवान भर्ती के लिए जाते हैं वो सभी भर्ती हो जाते हैं अगर दस हज़ार नौजवान भर्ती के लिए जाते हैं तो उनमें से एक हज़ार या पांच सौ ही भर्ती हो पातें हैं बाकी सभी घरों को लौट जाते हैं अब ये जो दस हज़ार नौजवान भर्ती होने के लिये गये थे सभी ने एक या दो साल ट्रेनिंग ली थी वो भी दो दो लाख रुपये लगा कर लेकिन मिला कुछ नहीं कोई किसी कारण से फेल हो गया कोई किसी कमी के कारण फेल हो गया। अब सरकार सभी नौजवानों को ट्रेनिंग भी दे रही है और रुपये भी दे रही है तो इसमे गलत क्या है दुसरी बात बड़े-बड़े घरों के बच्चे तो BA, MA करने के बाद और बड़े कोर्स कर लेंगे अब गरीब का बच्चा पैसे की कमी के कारण आगे पढ़ाई भी नहीं कर सकता आज उस गरीब छात्रों को 10Th या +2 करने के बाद मौका मिला है तो राजनीतिक  लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है ,विदेशी ताकतो के इशारे पर  क्या ये राजनीतिक दल  के‌लोग गरीब छात्रों को आगे बढ़ता देखना नहीं चाहते।

नौजवानों कुछ समझो नौकरी ढूंढने के लिए आप को कितने साल सड़कों पर भटकना पड़ सकता है आज आपको

घटिया फॉर्म के बावजूद T-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ऋषभ पंत, सिर पर कोच राहुल द्रविड़ का हाथ

0

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का स्पष्ट मानना है कि वह किसी एक सीरीज के आधार पर किसी खिलाड़ी को नहीं आंकेंगे फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या कप्तानीबेंगलुरुभारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने साफ किया कि अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों का ‘बड़ा’ और ‘अभिन्न’ हिस्सा हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में टीम का नेतृत्व करने वाले पंत पांच पारियों में केवल 58 रन ही बना पाए, जिससे सबसे छोटे प्रारूप में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे। द्रविड़ ने हालांकि स्पष्ट किया कि पंत टीम में बने रहेंगे।

पंत हमारी योजनाओं का बड़ा हिस्सा है
द्रविड़ ने पांचवें मैच के बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण श्रृंखला 2-2 से बराबर छ्रटने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘निजी तौर पर वह कुछ और रन बनाना पसंद करता, लेकिन यह उससे संबंधित नहीं है। निश्चित रूप से वह अगले कुछ महीनों में हमारी योजनाओं का बहुत बड़ा हिस्सा है। मैं आलोचनात्मक रवैया नहीं अपनाना चाहता। बीच के ओवरों में थोड़ा आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत पड़ती है। कभी-कभी दो या तीन मैचों के आधार पर आकलन करना मुश्किल होता है।’

पंत की स्ट्राइक रेट से प्रभावित थे द्रविड़
असल में द्रविड़ आईपीएल के दौरान पंत की 158 से अधिक की स्ट्राइक रेट से प्रभावित थे, जिसमें इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 340 रन बनाए थे जो कि अपेक्षानुसार नहीं थे। द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्ट्राइक रेट के मामले में आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था, भले ही औसत के मामले में यह अच्छा नहीं लग रहा था। आईपीएल में वह (औसत के मामले में) बेहतर करना चाहते थे और शायद तीन साल पहले उन्होंने खूब रन बनाकर अच्छा औसत हासिल किया था।’

पंत की कप्तानी पर बोलना जल्दबाजी होगी
उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा हासिल करने में सफल रहेंगे।’ पंत की कप्तानी के बारे में द्रविड़ को लगता है कि श्रृंखला के पहले दो मैच गंवाने के बाद टीम को वापसी दिलाकर उन्होंने अच्छी भूमिका निभाई। द्रविड़ ने कहा, ‘टीम को 0-2 से वापसी दिलाना, श्रृंखला 2-2 से बराबर करना और जीत के अवसर पैदा करना अच्छा प्रदर्शन था। कप्तानी केवल जीत और हार से नहीं जुड़ी है। वह एक युवा कप्तान है और सीख रहा है। अभी उनका आकलन करना करना जल्दबाजी होगी और एक श्रृंखला के बाद ऐसा नहीं किया जा सकता है।’

मारुति सुजुकी ने नई ब्रेजा की बुकिंग शुरू की, इस महीने के अंत में होगी पेशकश

0

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के आगामी नए संस्करण के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि महीने के अंत में पेश होने वाली नयी ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर के साथ नए जमाने की तकनीक और कनेक्टेड सुविधाओं के साथ आएगी। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ अगली पीढ़ी का पावरट्रेन भी होगा। ग्राहक नई ब्रेजा को कंपनी के किसी भी एरिना शोरूम या इसकी वेबसाइट से 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथइसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ अगली पीढ़ी का पावरट्रेन भी होगा।ग्राहक नई ब्रेजा को कंपनी के किसी भी एरिना शोरूम या इसकी वेबसाइट से 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ बुक कर सकते हैं।मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में ब्रेजा की एक मजबूत बाजार हिस्सेदारी है और आज हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इस एसयूवी को एक नए अवतार में पेश करेंगे।’’

 

20 जून 2022 आज का राशिफल

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, ):यात्रा मनोनुकूल रहेगी. कारोबार से संतुष्टि रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रयास सफल रहेंगे. बुद्धि का प्रयोग करें. प्रमाद न करें. निवेश से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा.अपने मन को नियंत्रित रखें तथा किसी प्रकार की कटु भावना को मन में ना आने दें.वृष (, , , , वा, वी, वू, वे, वो):अपने लिए जीवनसाथी को खोज रहे लोगों के मन में किसी को लेकर आकर्षण की भावना आ सकती है जिससे आप उसे अपना दिल दे बैठेंगे. उसके साथ किसी भी बात को आगे बढ़ाने से पहले स्वयं के सुधार पर काम करें.आय बनी रहेगी. नौकरी में कार्यभार रहेगा. थकान महसूस होगी. सहकर्मी सहयोग नहीं करेंगे. चिंता रहेगी.

मिथुन (का, की, कू, , , , के, को, हा):आंखों का विशेष ध्यान रखें. चोट व रोग से बचाएं. पुराना रोग उभर सकता है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. व्यवसाय की गति धीमी रहेगी.विवाहित लोगों को अपने साथी के प्रति किसी बात को लेकर अविश्वास की भावना आएगी. गणेश जी का पूजन करके ही कोई नया काम करें.

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो):आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी. बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. काम में मन नहीं लगेगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. ऐसे में किसी के प्रति शत्रुभाव ना रखें व बहीखातों को जांच-परख लें.

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे):आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी. बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. काम में मन नहीं लगेगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.परिवार में किसी सदस्य की आपके प्रति द्वेष भावना भी आ सकती है. इसलिये स्वयं को सरल स्वभाव का रखे व परिवार में सभी के साथ खुलकर बात करें.

कन्या (टो, पा, पी, पू, , , , पे, पो):आय में निश्चितता रहेगी. शत्रु शांत रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा. बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें. दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा.माता-पिता के साथ आपका किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है जिससे वे निराश हो सकते हैं

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते):किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे. यात्रा लाभदायक रहेगी. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.यदि आपने कहीं पैसा लगा रखा है तो वहां से शुभ संकेत मिल सकता है जिससे आप लाभ में रहेंगे. ऐसे में उस ओर ध्यान बनाए रखें.

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू):स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. मनपसंद रोजगार मिलेगा. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कर्ज समय पर चुका पाएंगे. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. किसी बड़े का मार्गदर्शन भी मिल सकता है. ऐसे में उनका उचित सम्मान करें व उनकी बात को ध्यान से सुनें.

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, , फा, ढा, भे):वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें. प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापार में वृद्धि होगी.आपको आज के दिन ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता हैं. आपको उतना ही अधिक सफलता मिलेगी. बड़ों का सम्मान करें.

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी):वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. विशेषकर गृहिणियां लापरवाही न करें. आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं. आप अपने साथी की किसी बात को लेकर नाराज रह सकते हैं, ऐसे में दूरियां और बढ़ जाएगी. यदि आप धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति बेहतर हो सकती है. दांपत्य जीवन में परेशानी रहेगी.

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थी संगीत या कला के क्षेत्र में रुचि लेंगे तथा उनका ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ देने में होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने लिए किसी उचित व्यक्ति से मार्गदर्शन मिल सकता है जो उनके जीवन को एक नयी दिशा देगा.

मीन (दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची):बिगड़े काम बनेंगे. निवेश मनोनुकूल लाभ देगा. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है. सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. यदि आप घर पर रहकर ऑनलाइन काम करते हैं तो आज के दिन थोड़ा संभल कर काम करें क्योंकि किसी के द्वारा आपसे ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा सकती है जिसका पता आपको बाद में चल पाएगा

 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड एक बड़ा खुलासा: शार्प शूटर्स की एक छोटी सी गलती पंजाब पुलिस के लिए बनी बड़ी कामयाबी

0

चंडीगढ़सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर्स की एक छोटी सी गलती पंजाब पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी साबित हुई है। मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पंजाब पुलिस को उस समय शूटर्स को पकड़ने में भारी मदद मिली, जब बोलेरो में से हरियाणा के पैट्रोल पंप का बिल पुलिस के हाथ लग गया। बस इसी बिल के हाथ लगने के बाद पुलिस ने एक के बाद एक शूटर्स तक अपनी पहुंच बनाई और उन्हें शिकंजे में लिया। बता दें कि पुलिस के हाथ शार्प शूटर्स की वही बोलेरो हाथ लगी थी, जिसे वे हमले के बाद छोड़कर ऑल्टो में फरार हो गए थे। बोलेरो की जांच करने पर पुलिस को पैट्रोल पंप की एक रसीद हाथ लगी, जिसकी जांच करने पर पता चला कि ये हरियाणा के फतेहाबाद के बीसला स्थित पेट्रोल पंप की है। जिसके बाद पुलिस ने पैट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज चैक की तो उसमें हरियाणा के बदमाश प्रियवर्त फौजी और अंकित सेरसा नजर आए।इसी सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर पंजाब पुलिस ने जब पैट्रोल पंप पर दिखे इन युवकों की छानबीन की तो पूछताछ के दौरान सामने आया कि बोलेरो मुहैया कराने वाले पवन बिश्नोई और नसीब खान हैं, जिनको पुलिस ने तुरंत शिकंजे में ले लिया। इसी बिल के आधार पर पुलिस ने एक के बाद एक शूटर्स तक अपनी पहुंच बनाई और उन्हें गिरफ्त में लिया है।

 

TCS के शेयर में निवेश से हो सकता है 27% का मुनाफा, Emkay Global ने सेट किया 4000 रुपये का टार्गेट

0

Tata Consultancy Services ने सूचित किया है कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी को कुल 51,572 करोड़ रुपये की कॉन्सॉलिडेटेड इनकम हुई. कंपनी को 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही की तुलना में इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 15.54 फीसदी ज्यादा रेवेन्यू हासिल हुआ.TCS Stock Price Target: Tata Group की फ्लैगशिप कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर आने वाले समय में निवेशकों को 27.29% तक का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने यह अनुमान व्यक्त किया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का शेयर (TCS Stock Target) 4,000 रुपये के स्तर को छू सकता है. TCS के शेयर का मौजूदा भाव 3,142.35 रुपये पर है.

इतना है कंपनी का मार्केट कैप
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की शुरुआत 1995 में हुई थी. यह आईटी सर्विसेज से जुड़ी देश की सबसे बड़ी कंपनी है. यह एक लार्ज कैप कंपनी है. इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 1149673.94 करोड़ रुपये है.

कंपनी के रेवेन्यू का सोर्स
31 मार्च, 2021 तक के डेटा के मुताबिक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा इनकम कंसल्टेंसी सर्विसेज और एक्विपमेंट और सॉफ्टवेयरों के लाइसेंस की बिक्री से होती है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति
Tata Consultancy Services ने सूचित किया है कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी को कुल 51,572 करोड़ रुपये की कॉन्सॉलिडेटेड इनकम हुई. कंपनी को 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही की तुलना में इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 15.54 फीसदी ज्यादा रेवेन्यू हासिल हुआ. कंपनी ने मार्च तिमाही में 9,959 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की सूचना दी थी.

क्यों करना चाहिए इंवेस्ट
TCS आईटी सेक्टर से जुड़ी मजबूत डिमांड और डिजिटल जगत में बढ़ते मौके का लाभ उठाने के लिए सही स्थिति में है. सैलरी बढ़ने से पड़ने वाले बोझ, करेंसी में उतार-चढ़ाव और अमेरिका तथा यूरोप में सुस्ती की आशंका कंपनी की संभावनाओं से जुड़ी चिंताओं में शामिल हैं. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है.

कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी
31 मार्च, 2022 तक के आंकड़े के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.3 फीसदी थी. वहीं FIIs के पास कंपनी की 14.15 फीसदी हिस्सेदारी और DIIs के पास 7.85 हिस्सेदारी थी.

टीम इंडिया की इज्जत लगी है दांव पर,ऋषभ पंत आज हारे तो हो जाएगा कप्तानी का ‘अंत’!

0

केएल राहुल के चोटिल होने के बाद कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत फॉर्म और लीडरशिप को लेकर आलोचनाएं झेल रहे हैं। अगर आज भारत हार जाता है तो न केवल सीरीज गंवाएगा, बल्कि ऋषभ पंत के भविष्य में कप्तानी संभालने पर भी नेगेटिव असर पड़ेगा।टीम इंडिया एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज ‘करो या मरो’ के मुकाबले में उतरेगी, जहां जीत उसे पांच मैचों की सीरीज में बनाए रखेगी वहीं हार के साथ सीरीज उसके हाथ से फिसल जाएगी। अभी तक हुए तीन मैचों में मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम 2-1 से आगे है।ऋषभ से चाहिए रन
सभी की निगाहें खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान ऋषभ पंत पर होंगी, जिन्हें अच्छी पारी खेलने की जरूरत है ताकि बीच के ओवरों में दबाव से बचा जा सके। विशाखापत्तनम में तीसरे मैच में भारत ने अपनी गलतियों से पार पाकर बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि कप्तान पंत ने उस मुकाबले में भी निराश किया था। वह शानदार बल्लेबाज हैं और जब भी किसी भी फॉर्मेट में उनकी आलोचना हुई है उन्होंने जोरदार पारी खेलकर सभी का मुंह बंद किया है और चौथे मैच में उनके लिए यही मौका है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने उनके बल्ले पर अंकुश लगाकर उन्हें मनचाहे शॉट खेलने नहीं दिए हैं और अक्सर वह डीप में कैच देकर आउट हुए हैं। उन्हें इस कमी से पार पाना होगा।

लय में लौट आए हैं रुतुराज
पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने भारत को शानदार शुरुआत दी। ईशान ने परिपक्व बल्लेबाजी करके रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा पुख्ता कर दिया है और इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान इस पर जरूर गया होगा। गायकवाड़ ने भी पिछली नाकामियों को पीछे छोड़ते हुए विशाखापत्तनम में जोरदार पारी खेली थी और एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

श्रेयस को बढ़ानी होगी रन गति
शॉर्ट गेंदों का सामना नहीं कर पा रहे श्रेयस अय्यर अभी तक कोई कमाल नहीं कर सके हैं और तीसरे नंबर पर उनसे अच्छी पारी की उम्मीद है। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने रन तो बनाए हैं लेकिन रन गति को रफ्तार नहीं दे पाने के कारण अच्छी शुरुआत का टीम फायदा नहीं उठा पा रही है। विशाखापत्तनम में अच्छी शुरुआत के बाद बीच के ओवरों में भारतीय टीम जूझती नजर आई। आखिर में हार्दिक पंड्या ने 21 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को 180 रन के पास पहुंचाया। अब मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेकर खेलना होगा।

आवेश के पास समय कम
पिछले मैच में बीच के ओवरों में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया। अक्षर ने किफायती गेंदबाजी की तो चहल विकेट चटकाने में कामयाब रहे। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हर्षल पटेल ने अपनी विविधता के दम पर चार विकेट चटकाए। आवेश खान किफायती तो रहे लेकिन विकेट नहीं ले सके। आवेश की अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए विकेट निकालने होंगे। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह टीम में शामिल होने के लिए दस्तक दे रहे हैं और आवेश यदि इस मुकाबले में भी प्रभाव नहीं छोड़ सके तो कोच राहुल द्रविड़ सीरीज के अंतिम मुकाबले में नए पेसर को आजमा सकते हैं।

पाकिस्तान चाहता है भारत से दोस्ती, कहा- संबंध तोड़ना हमारे हित में नहीं

0

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भारत के साथ संबंध बहाली की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि नई दिल्ली के साथ संबंध तोड़ना देश हित में नहीं होगा क्योंकि इस्लामाबाद पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग है.इस्लामाबाद में सामरिक अध्ययन संस्थान के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा, भारत के साथ हमारे मुद्दे हैं. पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध, संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है. आज, हमारे बीच गंभीर विवाद हैं और अगस्त 2019 की घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता.गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के लिए पांच अगस्त, 2019 को भारत ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की थी, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में दरार आ गई. भारत के फैसले पर पाकिस्तान से कड़ी प्रतिक्रिया हुई, जिसके चलते राजनयिक संबंधों को कमतर किया गया और भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया गया

पाकिस्तान में 2 नाबालिग हिन्दू बहनों से बलात्कार, 3 दिन तक केस दर्ज नही, एक आरोपी ने ली अग्रिम जमानत, दूसरा गिरफ्तार, अब इस्लामिक मुल्क खामोश?

0

पाकिस्तान में 2 हिंदू बहनों के साथ बलात्कार का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 2 युवकों ने 2 हिंदू बहनों के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान अशफाक और काशिफ अली के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों में से काशिफ अली एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखता है और यही वजह है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज होने में देर हुई.पुलिस अधिकारी इरशाद याकूब ने बताया कि बहावलनगर, फोर्ट अब्बास में रहने वाली 16 और 17 साल की 2 बहनें 5 जून की सुबह अपने घर से बाहर नजदीक के एक खेत में शौच के लिए गयी थीं. उन्होंने बताया कि वहां 2 व्यक्तियों ने बंदूक दिखा कर उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ रेप किया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान उमर अशफाक और काशिफ अली के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में दोनों बहनों के साथ रेप की पुष्टि हुई है.पुलिस ने 3 दिन की देरी के बाद यह मामला दर्ज किया क्योंकि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोग पीड़िता के परिवार के साथ मामले को सुलझाने में लगे हुए थे. काशिफ अली नाम के आरोपी का संबंध इलाके के एक प्रभावशाली परिवार से है. पुलिस अधिकारी इरशाद याकूब ने कहा कि लड़कियों के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. याकूब ने आगे कहा कि उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि काशिफ अली ने कोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल कर ली है.

मंत्री के रिश्तेदार की बिल्डिंग को चीनी जासूस ने बनाया स्लीपर सेल का अड्डा,पकड़ी गई तीनों लड़कियों से पूछताछ शुरू

0

ग्रेटर नोएडा, 16 जून। चीनी जासूस के पकड़े जाने के बाद भारत की खुफिया एजेंसी हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस बिल्डिंग में चीनी नागरिकों का गेस्ट हाउस चल रहा था। वह पूरी बिल्डिंग एक मंत्री के रिश्तेदार की है। यह बिल्डिंग चाइनीज मोबाइल कंपनी विवो के गेस्ट हाउस के रूप चल रही थी। भारत की काफी खुफिया एजेंसी और ग्रेटर नोएडा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिरकार यहां पर क्या चल रहा था? ग्रेटर नोएडा में बनाए गए इस ठिकाने पर क्या होता था? इस समय पुलिस के पास काफी सवाल है। जिनका जवाब ढूंढने के लिए हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है।

मंत्री के रिश्तेदार की है पूरी बिल्डिंग : मिली जानकारी के मुताबिक, घरबरा में स्थित गेस्ट हाउस में 4 कमरों में ताले लगे मिले हैं। जांच में सामने आया है कि इस गेस्ट हाउस में आने वाले काफी लोगों की एंट्री तक नहीं होती थी। गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। जिस बिल्डिंग में चाइनीज लोगों का गेस्ट हाउस चल रहा था, वह बिल्डिंग एक मंत्री के रिश्तेदार की है। जिसकी वजह से काफी आसानी से फायर एनओसी भी मिल गई थी।

पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ शुरू : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर गेस्ट हाउस में मंगलवार की देर रात को छापा मारा था। हालांकि, इसकी सूचना पहले ही मिल गई थी। जिसके बाद गेस्ट हाउस में रुके हुए 20 चाइनीस युवक और 12 विदेशी लड़कियां मौके से भाग गई थी। पुलिस ने मौके से 3 लड़कियों को पकड़ा है, जो नेपाल, मणिपुर और एक दूसरे राज्य की रहने वाली है। इनमें से मणिपुर में रहने वाली लड़की ने बताया कि उसके कुछ दोस्त यहां पर रुके हुए थे, जिनसे वह मिलने आई थी। वहीं, नेपाल की रहने वाली लड़की का कहना है कि वह इस गेस्ट हाउस में खाना बनाती है और इसके अलावा उसको कुछ नहीं पता है।

पुलिस को तीनों लड़कियों पर शक: कॉल डिटेल खंगाली जा रही पुलिस को शक है कि तीनों लड़कियां पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण बातें छुपा रही है। इसकी जांच के लिए पुलिस ने तीनों लड़कियों की सीडीआर निकालना शुरू कर दिया है। जिससे यह पता चल सके कि इन लड़कियों ने पिछले दिनों किन-किन लोगों से बातचीत की है। इसके आधार पर इसकी भी जांच की जाएगी कि यह तीनों लड़कियां यहां पर कब से रह रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीनों लड़कियों के कब्जे से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। जिनके आधार पर आगे की जांच शुरू की जा रही है।

चीनी जासूस सु फाइ की कुंडली जानने में जुटी पुलिस: ग्रेटर नोएडा पुलिस और खुफिया एजेंसी चीनी जासूस और ग्रेटर नोएडा में स्लीपर सेल तैयार करने वाली चीनी नागरिक सु फाइ के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है। इन तीनों लड़कियों से भी चीनी जासूस के बारे में पूछताछ की जा रही है कि वह यहां अंतिम बार किससे मिलने आया था। चीनी जासूस से मिलने कौन-कौन व्यक्ति आते थे। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने चीनी जासूस के दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। जिनमें से कुछ दस्तावेज फर्जी हैं।

दो हफ्तों में बन जाता था फर्जी प्रमाण पत्र: चीनी जासूस से पूछताछ करने पर पता चला है कि उसका फर्जी प्रमाण पत्र और फर्जी पहचान पत्र कुल 2 हफ्तों में बन गया था। इसे साफतौर पर पता चलता है कि भारत की खुफिया एजेंसी को गुमराह किया गया है। इन लोगों के जल्दी से जल्दी पहचान पत्र इसलिए बनाए गए, ताकि इनको कोई दिक्कत ना हो। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि फर्जी प्रमाण पत्र और फर्जी पहचान पत्र कहां से बनवाए थे|