मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ):यात्रा मनोनुकूल रहेगी. कारोबार से संतुष्टि रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रयास सफल रहेंगे. बुद्धि का प्रयोग करें. प्रमाद न करें. निवेश से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा.अपने मन को नियंत्रित रखें तथा किसी प्रकार की कटु भावना को मन में ना आने दें.वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो):अपने लिए जीवनसाथी को खोज रहे लोगों के मन में किसी को लेकर आकर्षण की भावना आ सकती है जिससे आप उसे अपना दिल दे बैठेंगे. उसके साथ किसी भी बात को आगे बढ़ाने से पहले स्वयं के सुधार पर काम करें.आय बनी रहेगी. नौकरी में कार्यभार रहेगा. थकान महसूस होगी. सहकर्मी सहयोग नहीं करेंगे. चिंता रहेगी.
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा):आंखों का विशेष ध्यान रखें. चोट व रोग से बचाएं. पुराना रोग उभर सकता है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. व्यवसाय की गति धीमी रहेगी.विवाहित लोगों को अपने साथी के प्रति किसी बात को लेकर अविश्वास की भावना आएगी. गणेश जी का पूजन करके ही कोई नया काम करें.
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो):आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी. बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. काम में मन नहीं लगेगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. ऐसे में किसी के प्रति शत्रुभाव ना रखें व बहीखातों को जांच-परख लें.
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे):आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी. बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. काम में मन नहीं लगेगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.परिवार में किसी सदस्य की आपके प्रति द्वेष भावना भी आ सकती है. इसलिये स्वयं को सरल स्वभाव का रखे व परिवार में सभी के साथ खुलकर बात करें.
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो):आय में निश्चितता रहेगी. शत्रु शांत रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा. बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें. दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा.माता-पिता के साथ आपका किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है जिससे वे निराश हो सकते हैं
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते):किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे. यात्रा लाभदायक रहेगी. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.यदि आपने कहीं पैसा लगा रखा है तो वहां से शुभ संकेत मिल सकता है जिससे आप लाभ में रहेंगे. ऐसे में उस ओर ध्यान बनाए रखें.
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू):स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. मनपसंद रोजगार मिलेगा. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कर्ज समय पर चुका पाएंगे. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. किसी बड़े का मार्गदर्शन भी मिल सकता है. ऐसे में उनका उचित सम्मान करें व उनकी बात को ध्यान से सुनें.
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें. प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापार में वृद्धि होगी.आपको आज के दिन ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता हैं. आपको उतना ही अधिक सफलता मिलेगी. बड़ों का सम्मान करें.
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी):वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. विशेषकर गृहिणियां लापरवाही न करें. आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं. आप अपने साथी की किसी बात को लेकर नाराज रह सकते हैं, ऐसे में दूरियां और बढ़ जाएगी. यदि आप धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति बेहतर हो सकती है. दांपत्य जीवन में परेशानी रहेगी.
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थी संगीत या कला के क्षेत्र में रुचि लेंगे तथा उनका ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ देने में होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने लिए किसी उचित व्यक्ति से मार्गदर्शन मिल सकता है जो उनके जीवन को एक नयी दिशा देगा.
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):बिगड़े काम बनेंगे. निवेश मनोनुकूल लाभ देगा. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है. सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. यदि आप घर पर रहकर ऑनलाइन काम करते हैं तो आज के दिन थोड़ा संभल कर काम करें क्योंकि किसी के द्वारा आपसे ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा सकती है जिसका पता आपको बाद में चल पाएगा