Wednesday, December 18, 2024
Home Blog Page 663

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का खेल, पादरी समेत 2 लोग गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ में चर्च के एक पादरी को धर्म परिवर्तन कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पादरी के साथ-साथ एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पादरी समेत दो लोगों को रविवार को जशपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पादरी की पहचान क्रिस्टोफर तिर्की के तौर पर हुई है। जबकि एक अन्य शख्स की पहचान ज्योति प्रकाश टोप्पो के रूप में हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत के बाद दोनों को बगिया गांव पंचायत के भालूटोला इलाके से गिरफ्तार किया गया है। जशपुर के डीएसपी मनीष कुंवर ने कहा कि क्रिस्टोफर और ज्योति स्थानीय आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे। धर्म परिवर्तन का यह खेल टोप्पो के घर पर चल रहा था। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा और धर्मांतरण कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने पादरी क्रिस्टोफर तिर्की और ज्योति प्रकाश टोप्पो समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया औऱ उन्हे कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के संभाग के सह मंत्री राजेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि रविवार को ईसाई पादरियों की प्रार्थन सभा में कंवर जनजाति के 25 परिवारों के 68 लोग शामिल थे। इनके धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था।

Source

छत्तीसगढ़: किडनैपिंग के बाद निर्वस्त्र कर पीटा, कार की डिक्की में रख घुमाया; 100 पुलिसवालों की टीम ने कराया आजाद

0

चित्तौड़गढ़ में दो दिन पहले हुए अपहृत अनाज व्यापारी नारायणलाल डांगी के बेटे संजय डांगी को सुरक्षित छुड़ा लिया। अपहरण करने वालों ने परिवार से पहले 10 लाख और फिर बाद में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। बदमाशों ने अपहृत युवक को कार की डिक्की में डाल कर रखा था।

बताया जा रहा है कि एक जगह ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर पीटा गया और वीडियो भी बनाया गया। डराने के लिए सिर के पास रिवॉल्वर से फायर किया गया। युवक ने जिंदा रहने की आस छोड़ दी थी, लेकिन तीन जिलों की पुलिस ने अपने नेटवर्क के जरिए किडनैप किये गये युवक को बदमाशों के चंगुल से सुरक्षित आजाद करवा लिया।

इस ऑपरेशन में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ के दो डिप्टी व 8 सीआई सहित 100 पुलिसकर्मियों की 16 टीमें लगी थीं। एसपी प्रीति जैन ने बताया कि माताजी पांडोली के रहने वाले नारायणलाल डांगी जैन के बेटे संजय जैन को उदयपुर में फतहनगर सनवाड़ रीको एरिया के पीछे जंगल से सुरक्षित छुड़ाया गया।  24 मार्च की रात को संजय का अपहरण किया गया था।

संबंधित खबरें

दो आरोपी को पकड़ा, मास्टर माइंड फरार : 

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें किशनलाल और हीरलाल शामिल हैं। इनसे कार व बाइक भी जब्त की गई है। इस वारदात का मास्टरमाइंड कमलेश नाम के शख्स को बताया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि कमलेश लाखा गांव के खेड़ा का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस कमलेश की तलाश कर रही है।

कौन है मास्टर माइंड और कैसे बनाई योजना…

मास्टर माइंड कमलेश बंजारा इलाके का नामी बदमाश है। वो इससे पहले दो बार डकैती कर चुका है। उसने संजय के परिवार के बारे में पहले जानकारी जुटाई थी। उसने जानकारी जुटाई थी कि संजय के घर वाले पोस्तदाना सहित दलहन व अनाज के बड़े कारोबारी हैं। 

अपहरण की पूरी कहानी

संजय डांगी ने बताया कि अपहरण वाले दिन बदमाश मुझे और मेरे पिता दोनों का अपहण करना चाहते थे। कार छोटी होने पर उन्होंने मेरे पिताजी को छोड़ दिया और मुझे कार में बैठा लिया। रवाना होने के बाद मेरे साथ मारपीट की गई। आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी। रात करीब साढ़े बारह बजे कपड़े उतारकर मेरे साथ मारपीट की गई और उसका वीडियो भी बनाया गया

उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने बदमाशों से गुहार की कि उन्हें जितना पैसा चाहिए मेरे पिता जी दे देंगे, मुझे छोड़ दें। रातभर आंख पर पट्टी बांधकर बदमाश उन्हें घुमाते रहे। पहले दस लाख रुपए की डिमांड रखी गई थी, दूसरे दिन सुबह 20 लाख रुपये मांगे गये। मेरे सिर के पास से फायरिंग कर डराया गया। बदमाशों ने कहा-पैसा नहीं आया तो तुझे गोली मार देंगे। जेब में रखे 700 व 800 रुपये भी निकाल लिए। बैंक खाते से 40 हजार रुपए निकालने का दबाव भी बनाया गया। फिरौती की रकम लेकर बदमाश गोवा भागने वाले थे।’
 

Source

BJP एमएलसी के बेटे से लूट में गाजियाबाद का व्यापारी नेता गिरफ्तार, परिजनों ने थाने में किया हंगामा

0

गाजियाबाद में पिछले साल दिसंबर में भाजपा एमएलसी के बेटे के साथ लूट व मारपीट के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तुराब नगर निवासी व्यापारी नेता प्रमोद उर्फ राजू छाबड़ा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों व व्यापारियों ने थाने में हंगामा कर दिया। मामला बढ़ता देख व्यापारी नेता को सिहानी गेट थाने लाया गया, लेकिन यहां आकर भी लोगों ने बखेड़ा कर दिया। परिजनों व व्यापारियों ने एमएलसी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस का कहना है कि जांच में आरोप साबित होने पर राजू छाबड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर के धूम मानिकपुर निवासी अविनाश शर्मा भाजपा एमएलसी श्रीचंद शर्मा के बेटे हैं। उन्होंने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था कि वह 5 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे कार से रमतेराम रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से सियाज कार में सुभाष छाबड़ा का बेटा राजू छाबड़ा उतरकर आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह वीडियो बनाने लगे तो तुराबनगर निवासी सुभाष छाबड़ा 4-5 अज्ञात लोगों संग आए और उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने डंडों से उनकी कार क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें रखे 5 लाख रुपये और सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने राजू छाबड़ा व अन्य लोगों के खिलाफ लूट और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था। इसके बाद व्यापारी नेता पक्ष की महिला ने भी लूट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था।

नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि जांच में आरोप साबित होने पर रविवार को राजू छाबड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

संबंधित खबरें

कई दिन चला समझौते का दौर : विवाद के बाद कई दिनों तक समझौते और हंगामे का सिलसिला चला। भाजपा एमएलसी के बेटे की तरफ से केस दर्ज होने के बाद राजनीतिक स्तर से समझौते की कवायद हुई थी। सत्तापक्ष से जुड़े शहर के एक नेता के आवास पर पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद व्यापारियों ने भी कई दिन हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी नेता की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कर ली थी। 

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश मल्होत्रा ने बताया कि एमएलसी के बेटे और उसके साथियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी। केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस एमएलसी के दबाव में काम कर रही है। इसी के चलते राजू छाबड़ा को जबरन उठाकर जेल भेज दिया गया। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि राजू छाबड़ा पर लूट और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज है। विवेचना में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद राजू छाबड़ा को जेल भेज दिया गया है। 

 

Source

मध्य प्रदेश: चौकीदार को बंधक बनाया, गार्ड को पीटा; 7 बाल कैदियों के भागने की पूरी कहानी…

0

मध्य प्रदेश के इन्दौर के बाल सुधार गृह से चौकीदार और गार्ड की पिटाई कर सात बाल कैदी फरार हो गये। बताया जा रहा है कि यह सभी बाल कैदी नुकीली हथियार से चैनल गेट के ताले काट कर फरार हुए हैं। इन बाल कैदियों ने कमरे में पानी नहीं होने का बहाना बनाया और सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भाग गये।  इन्दौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स मैं मौजूद विशेष बाल सुधार गृह से रविवार रात यह सात बाल कैदी फरार हुए हैं। 

चौकीदार बंधक, गार्ड की पिटाई

 पानी का बहाना बनाने के बाद उन्होंने चौकीदार को धक्का दिया। चौकीदार के गिरने के बाद बाल कैदी वहां से भाग गये। पुलिस ने इस मामले में अधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले में सभी की तलाश की जा रही है। रात में एक कैदी ने चौकीदार सचदेव से कमरे में पानी खत्म होने की बात कही थी। इस दौरान सचदेव ने गेट खोला तभी अंदर से ओर कैदी बाहर निकले उन्होंने सचदेव की पिटाई की ओर उसे बधंक बना लिया। शोर की आवाज सुनकर गार्ड अब्दुल वहां पहुंचा। 7 बाल अपचारियों ने उस पर भी हमला कर दिया ओर मौके से फरार हो गए। 

संबंधित खबरें

संगीन मामले में हुई है सभी को सजा

फरार बाल कैदियों की तलाश के इस मामले की हीरानगर पुलिस को शिकायत की गई है। फरार बाल कैदी भिंड,ग्वालियर,उज्जैन ओर भोपाल के हैं। कैदी सुधार गृह के अधीक्षक द्विवेदी के मुताबिक सभी कैदी नाबालिग हैं और संगीन मामलों में आरोपी हैं। उज्जैन के एक बाल कैदी की आज पेशी भी थी। फिलहाल, स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस इन बच्चों की तलाश में जुटी है। 

Source

विल स्मिथ की पत्नी के बारे में क्रिस ने ऐसा क्या कह दिया? जानिए वो जोक जिसकी वजह से पड़ा थप्पड़

0

ऑस्कर 2022 का वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ होस्ट क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ मार देते हैं। ये सारा ड्रामा किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था और यही वजह है कि लोग इस घटना को लेकर कई तरह से सवाल पूछ रहे हैं। इस सवालों में सबसे अहम सवाल ये है कि आखिर ‘ऑस्कर 2022’ के होस्ट क्रिस रॉक ने ऐसी क्या बात कह दी थी जिस पर विल स्मिथ को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया? तो चलिए जरा करीब से समझते हैं इस पूरी घटना को।

विल की पत्नी को नहीं पसंद आया जोक!
इस खास रात पर 94वें एकैडमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर रहे क्रिस रॉक बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड पेश करने जा रहे थे। कॉमेडियन क्रिस ने एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ को लेकर एक जोक मारा जिस पर पब्लिक ने खूब ठहाके मारे। दिलचस्प बात तो ये है कि विल स्मिथ भी इस जोक पर हंसे थे। हालांकि उनकी पत्नी जेडा को शायद ये जोक अच्छा नहीं लगा क्योंकि वो अपनी आंखें ऊपर की तरफ देखकर रोल करती दिखीं।

पायल रोहतगी का खुलासा- करती थीं तांत्रिक पूजा और वशीकरण, कंगना बोलीं- मेरे लिए भी…

संबंधित खबरें

स्टेज पर जाकर विल ने मारा जोरदार थप्पड़
जेडा के एक्सप्रेशन्स से साफ लग गया था कि उन्हें ये जोक पसंद नहीं आया है। इससे पहले कि कुछ और होता, क्रिस ने कहा कि बस भी कीजिए, ये एक अच्छा जोक था। हालांकि इसी वक्त अचानक विल स्मिथ अपनी कुर्सी से उठे और सीधे स्टेज की तरफ बढ़ने लगे। विल सीधे क्रिस के करीब गए और उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारा। इसके बाद वह चुपचाप लौटकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए और क्रिस से कहा कि वह उनकी पत्नी के बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगे।

ऑस्कर 2022 में लता मंगेशकर का जिक्र तक नहीं, दिलीप कुमार को भी नहीं किया याद

क्या था वो पूरा जोक जिसके चलते पड़ा थप्पड़?
तो इस पूरी घटना को जानने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर क्रिस ने विल की पत्नी के बारे में ऐसा क्या कहा था? क्रिस ने कहा, ‘जेवियर ब्रेडमेन और उनकी पत्नी दोनों ही नॉमिनेटेड हैं। अब अगर उनकी पत्नी जीतती हैं तो वह नहीं जीत पाएंगे।’ क्रिस ने आगे कहा, ‘अब वह दुआ कर रहे हैं कि विल स्मिथ जीत जाएं, कि हे भगवान प्लीज।’ क्रिस ने कहा- जेडा, आई लव यू।

विल स्मिथ को भी आई थी जोक पर हंसी, लेकिन…
क्रिस ने कहा- G.I. Jane 2 अब मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा है। इस जोक को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन क्रिस के द्वारा अपनी पत्नी के लिए किया गया ये डबल मीनिंग जोक विल को पसंद नहीं आया। या यूं कहिए कि पहले तो विल इसे लेकर कंफर्टेबल थे लेकिन फिर अपनी पत्नी का रिस्पॉन्स देखकर वह बुरी तरह भड़क गए।

ऑस्कर 2022 में चूक गई भारत की ‘राइटिंग विद फायर’, अमेरिका की ‘समर ऑफ सोल’ ने जीता अवॉर्ड!

इस बीमारी से जूझ रही हैं विल स्मिथ की पत्नी
बता दें कि विल स्मिथ की पत्नी जेडा एलोपीसिया नाम की एक दिक्कत से जूझ रही हैं जिसके चलते उनके बाल झड़ते हैं। सबसे पहले उन्होंने साल 2018 में इस बारे में खुलकर बोला था और बताया था कि उन्हें इस बीमारी के चलते किस तरह की दिक्कों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि एक बार जब नहाते वक्त उनके बालों का एक गुच्छा टूटकर उनके हाथ में आ गया तब से उन्होंने अपने बाल छोटे रखने का फैसला किया था।

नेहा शर्मा के इस HOT अंदाज पर मर मिटे फैन्स, ब्लैक ब्रालेट में लूटी महफिल

‘द शो मस्ट गो ऑन’, थप्पड़ खाकर भी हंसते रहे क्रिस
विल द्वारा क्रिस को थप्पड़ मारने के बाद, पूरा ऑडिटोरियम कुछ सेकंड के लिए शांत हो गया, विल वापस अपनी सीट पर आ गए और चिल्लाए, ‘मेरी पत्नी का नाम अपने मुंह से मत निकालो।’ भले ही विल पर माइक नहीं थे, लेकिन उनका ऑडियो साफ सुनाई दे रहा था। हालांकि शो मस्ट गो ऑन के फॉर्मूले को फॉलो करते हुए क्रिस ने मजाक में कहा, ‘यह टेलीविजन के इतिहास में सबसे बड़ी रात होगी।’

Source

विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर आए बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन, वरुण धवन और नीतू कपूर ने लिए मजे

0

ऑस्कर 2022 का इवेंट विनर्स और ड्रामा से भरा रहा। जहां एक तरफ विनर्स को अवॉर्ड देकर उनके टैलेंट को मोटिवेट किया गया। विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया। लेकिन इस दौरान विल स्मिथ ने कुछ ऐसा भी किया जिसे देखकर सबके होश उड़ गए। विल ने दरअसल, शो को होस्ट कर रहे क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। ये सब तब हुआ जब क्रिस ने विल की पत्नी को लेकर मजाक किया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में इस किस्से को लेकर चर्चा हो रही है।

सोशल मीडिया पर सभी इस इंसिडेंट को लेकर बात कर रहे हैं। कुछ विल को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि विल को ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस मामले में वरुण धवन से लेकर नीतू कपूर तक ने अपने रिएक्शन दिए। वरुण धवन ने क्रिस और विल का फोटो शेयर कर लिखा, बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि क्रिस को गाल पर ये पड़ने वाला है।

 

संबंधित खबरें

नीतू कपूर ने लिखा, और लोग कहते हैं कि महिलाएं अपने इमोशन्स कंट्रोल नहीं कर सकतीं।

सोफी चौधरी ने विल की फोटो शेयर कर लिखा, मारपीट सही नहीं है, लेकिन किसी की मेडिकल कंडीशन को लेकर मजाक बनाना भी सही नहीं है। शानदार प्रदर्शन के लिए यह मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक के लिए करियर का उच्च स्तर माना जाता था। इसके बजाय उन्हें इस घटना के लिए याद किया जाएगा।
 

आखिर क्या है मामला

दरअसल, हुआ कुछ ये था कि क्रिस ने विल की पत्नी जादा के गंजेपन का मजाक बनाया था। विल की पत्नी एक बीमारी से पीड़ित हैं जिस वजह से उनके बाल झड़ रहे हैं। तो जादा के गंजेपन का मजाक बनाते हुए क्रिस ने कहा था कि वह विल की पत्नी को जी आई जेन 2 में देखना चाहते हैं। बता दें कि इस फिल्म में डेमी मूर ने जॉर्डन का किरदार निभाया है जो गंजे हैं। तो क्रिस ने विल की पत्नी का मजाक बनाते हुए कहा कि वह इस फिल्म में उन्हें देखना चाहते हैं। 

बस फिर क्या था, विल पत्नी को लेकर ये मजाक सुनकर भड़क गए और वह अपनी सीट से उठकर स्टेज पर गए और क्रिस को जोरदार थप्पड़ मार दिया। क्रिस के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी शॉक्ड हो गए। इसके बाद विल ने अपनी सीट से चिल्लाते हुए क्रिस से कहा कि अपने मुंह से मेरी पत्नी को लेकर एक शब्द भी मत बोलना।

Source

प्रेग्नेंट देबीना बनर्जी ने हेडस्टैंड कर अनुष्का शर्मा की दिलाई याद, फैन्स को हुई चिंता

0

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी पेरेंट्स बनने वाले हैं। देबीना का थर्ड ट्रिमेस्टर है और वह बीते दिनों अपनी गोदभराई में डांस करती नजर आई थीं। अब उन्होंने हेडस्टैंड करके सबको चौंका दिया है। फैन्स देबीना की तारीफ कर रहे हैं। पास में उनके पति गुरमीत चौधरी खड़े हैं। देबीना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करके लंबा मैसेज लिखा है। बताया है कि वह लंबे वक्त से इसकी प्रैक्टिस कर रही हैं। साथ ही गुरमीत की तारीफ की है और बताया है कि गुरमीत की आंखें उन्हीं पर जमी थीं। बता दें कि अनुष्का शर्मा  ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान हेडस्टैंड किया था और उनकी तस्वीरें वायरल थीं।

देबीना बोलीं- सुनें मां की आवाज

देबीना और गुरमीत ने बीते दिनों फैन्स को खुशखबरी दी थी कि वे पेरेंट्स बनने वाले हैं। इसके बाद से देबीना की बेबी बंप में कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों उनकी गोद भराई के फोटोज वायरल थे। वह एक वीडियो में डांस करती भी दिख रही थीं। देबीना ने लिखा है, जब जिंदगी आपको कन्फ्यूज कर दे तो सिर्फ अपना व्यू अडजस्ट कर लीजिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि प्रेग्नेंसी से पहले से ही मेरी उलटे होनी की तगड़ी प्रैक्टिस है। मैंने ऐसे ही अचानक से नहीं सोचा कि चलो उलटी हो लेती हूं, बढ़िया फोटो आएगा। एक मां की अंदर की आवाज हमेशा सही होती है। अगर आपको लग रहा है कि ऐसा करना ठीक नहीं तो कतई मत कीजिए।

संबंधित खबरें

गुरमीत का स्ट्रॉन्ग सपोर्ट

देबीना ने साथ में यह भी लिखा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेंटर ऑफ ग्रेविटी इतना ज्यादा शिफ्ट होता है कि बैलेंस करने में दिक्कत होती है। साथ ही लिखा कि उनके साथ उनके स्ट्रॉन्ग पार्टनर भी थे जिनकी नजरें उन्हीं पर जमी थीं। देबीना की तस्वीर पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों ने इस पोज को खतरनाक बताया है। वहीं एक फॉलोअर ने लिखा है, पता नहीं प्रेग्नेंसी में ये पोज क्यों करना होता है।

वायरल थी अनुष्का की तस्वीर

प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का शर्मा ने भी शीर्षासन की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि यह बहुत कठिन था हालांकि वह प्रेग्नेंसी से पहले से इसे करती रही हैं तो डॉक्टर्स ने कहा था कि वह सारे योग जारी रख सकती हैं।

Source

Lock Upp: भरी महफिल में मंदाना करीमी ने उड़ाई अली मर्चेंट की धज्जियां, बोली ‘बाथरूम में करता है गंदे काम’

0

कंगना रनौत के शो लॉक अप (Lock Upp) को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स खूब मेहनत कर रहे हैं। एक के बाद एक शो में नई एंट्री होती जा रही है। दूसरी ओर घर में पहले से ही मौजूद कंटेस्टेंट्स का पत्ता भी धीरे-धीरे साफ हो रहा है। कुछ ही दिन के अंदर इस शो से चेतन हंसराज, सायशा शिंदे और सारा खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पिछले एपिसोड में ही घर में विनीत कक्कड़ और जीशान खान की एंट्री हुई है। इसके अलावा पिछले एपिसोड ने और भी कई वजहों के चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

मंदाना करीमी ने मचाया बवाल
मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने इस शो में वाइल्ड कार्ड की मदद से एंट्री ली है। अपनी एंट्री के साथ ही मंदाना करीमी ने शो में जान सी फूंक दी है। खैर पिछले एपिसोड में उनका बेबाक अंदाज उन पर ही भारी पड़ता नजर आया। दरअसल शो की होस्ट कंगना के सामने मंदाना ने अली मर्चेंट (Ali Merchant) पर बाथरूम में मास्टरबेशन करने का आरोप लगाया। मंदाना को बीच में ही रोकते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उनकी क्लास भी लगाई लेकिन उनसे पूरी बात भी जानने की कोशिश की।

मंदाना ने खोली अली की पोल
मंदाना करीमी ने सभी के सामने कहा, ‘बाथरुम में कुछ तो ऐसा होता है जिसके बारे में मुझे और सायशा को पता है। यह काफी बुरा है। वह कचरे से भी ज्यादा भयानक है। अगर आप इतनी लड़कियों के साथ रहते हो और एक ही बाथरूम इस्तेमाल करना हो तो और आप यह सब करो…तो आपकी पर्सनैलिटी का पता चल ही जाता है।’ मंदाना रुक जाती हैं और प्राइवेट स्पेस में जाकर पूरी बात बताने की बात करती हैं। कंगना उनसे सभी के सामने अपनी बात साफ करने के लिए कहती हैं। मंदाना करीमी आगे कहती हैं, ‘एक दिन मैं बाथरूम में गई थी, मेरे बाद सायशा को जाना था। वह पूरे दिन परेशान रही। मेरे बाद एक ही इंसान से बाशरूम का इस्तेमाल किया था। वो अली ही था, किसी ने वहां पर मास्टरबेशन किया था और सब कुछ वहीं पर था।’

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- पायल रोहतगी का खुलासा- करती थीं तांत्रिक पूजा और वशीकरण, कंगना बोलीं- मेरे लिए भी…

बौखला गए अली मर्चेंट 
मंदाना करीमी की बात सुनते ही अली मर्चेंट आग बबूला हो गए। उन्होंने कंगना रनौत के सामने ही मंदाना करीमी पर चिल्लाने की कोशिश की और उन्हें चुप रहने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा गर्माता हुआ नजर आ रहा है। कुछ लोग मंदाना करीमी के बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अली मर्चेंट के सपोर्ट में भी उतरते हुए नजर आ रहे हैं। 

Source

RRR Box Office : हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी राजामौली का धमाका, पहले वीकेंड में ही इतने करोड़ की कर ली कमाई

0

एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर का बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा हुआ है। फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और अब पहले वीकेंड में ही फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर ली है। सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी फिल्म का कमाल जारी है। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है। दरअसल, रविवार को फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की कमाई की है और इस हिसाब से फिल्म ने हिंदी में पहले वीकेंड में 73 करोड़ की कमाई कर ली है। 

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आरआरआर ने रविवार को 30-31 करोड़ तक की कमाई की है। फिल्म की कमाई में रविवार को जबरदस्त उछाल आया है। इस कमाई के साथ फिल्म अब हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी है। सूर्यवंशी की पहले वीकेंड में 77 करोड़ कमाई हुई थी।

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस मूवी चार्ट में शामिल फिल्म

संबंधित खबरें

फिल्म के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। फिल्म निजाम में पहले वीकेंड में 50 करोड़ कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया, ‘आरआरआर ने रचा इतिहास. पहले वीकेंड में 50 करोड़ कमाई करने वाली बनी पहली फिल्म। फिल्म ने निजाम में पहले वीकेंड में 53.45 करोड़ की कमाई की है।’

वहीं तमिलनाडु में फिल्म ने पहले वीकेंड में 30 करोड़ की कमाई की है। रमेश बाला ने एक और ट्वीट किया कि आरआरआर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस मूवी चार्ट में टॉप 10 में शामिल हो गई है।

बता दें कि फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ 257 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। इस फिल्म ने बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया। बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 224 करोड़ की कमाई की थी।

क्या है फिल्म की कहानी

बता दें कि एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित ये फिल्म भारतीय क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) पर आधारित काल्पनिक कहानी है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं। इन दोनों के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिस, श्रेया सरन का भी फिल्म में अहम किरदार है। 

Source

79 साल के अमिताभ बच्चन ने किया ये खतरनाक स्टंट, लोगों को याद आईं ‘दीवार’ और ‘जंजीर’ जैसी फिल्में

0

बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन उम्र के 80वें पड़ाव पर भी सिनेमा जगत में लगातार एक्टिव हैं। लगातार 12-15 घंटे तक शूटिंग करके अमिताभ बच्चन आज के युवा कलाकारों को भी सोचने पर मजबूर कर देते हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में निर्देशक अमित शर्मा के साथ मिलकर एक टीवी कॉमर्शियल शूट किया। शूटिंग के दौरान अपने पैशन और डेडिकेशन से अमिताभ बच्चन ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया क्योंकि इस एड में कई एक्शन सीन और स्टंट शामिल थे।

अमिताभ बोले- खुद करूंगा स्टंट
79 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने क्रू और निर्देशक अमित शर्मा को बताया कि वह अपना स्टंट खुद ही करेंगे। जाहिर सी बात है कि इससे प्रोडक्शन क्रू के साथ-साथ हर कोई सरप्राइज था। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनोहर वर्मा जो कि इस एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ और डायरेक्ट कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हम एक बॉडी डबल के साथ तैयार थे लेकिन फिर मिस्टर बच्चन सेट पर आए तो उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि वह खुद ये स्टंट करेंगे।’

क्या था अमिताभ बच्चन का स्टंट?
एक्शन डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें इस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बहुत ज्यादा प्रिकॉशन्स लेने पड़े। अमिताभ बच्चन को एक के बाद एक लगातार 3 मजबूत कांच (शीशे) तोड़ने थे। कमाल की बात ये रही कि बिग बी ने एक ही टेक में इस शीशों को चकनाचूर कर दिया। वर्मा ने कहा, ‘जो लोग सेट पर मौजूद थे उन्हें ‘दीवार’ और ‘जंजीर’ वाले एंग्री यंग मैन की याद आ गई।

संबंधित खबरें

आज के बच्चे भी नहीं कर सकते मुकाबला
एक्शन डायरेक्टर मनोहर वर्मा ‘सरदार उधम सिंह’ और ‘मिर्जापुर’ जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं और इससे पहले भी उन्होंने एक कॉमर्शियल में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। उन्होंने शूजीत सरकार के साथ भी काम किया है। अमिताभ बच्चन के बारे में वर्मा ने कहा, ‘वो तो नंबर वन हैं और कोई भी उनसे मुकाबला नहीं कर सकता है, आज की जेनरेशन में भी कोई नहीं कर सकता।’

Source