Tuesday, February 4, 2025

RRR Box Office : हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी राजामौली का धमाका, पहले वीकेंड में ही इतने करोड़ की कर ली कमाई

यह भी पढ़े

एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर का बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा हुआ है। फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और अब पहले वीकेंड में ही फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर ली है। सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी फिल्म का कमाल जारी है। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है। दरअसल, रविवार को फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की कमाई की है और इस हिसाब से फिल्म ने हिंदी में पहले वीकेंड में 73 करोड़ की कमाई कर ली है। 

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आरआरआर ने रविवार को 30-31 करोड़ तक की कमाई की है। फिल्म की कमाई में रविवार को जबरदस्त उछाल आया है। इस कमाई के साथ फिल्म अब हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी है। सूर्यवंशी की पहले वीकेंड में 77 करोड़ कमाई हुई थी।

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस मूवी चार्ट में शामिल फिल्म

संबंधित खबरें

फिल्म के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। फिल्म निजाम में पहले वीकेंड में 50 करोड़ कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया, ‘आरआरआर ने रचा इतिहास. पहले वीकेंड में 50 करोड़ कमाई करने वाली बनी पहली फिल्म। फिल्म ने निजाम में पहले वीकेंड में 53.45 करोड़ की कमाई की है।’

वहीं तमिलनाडु में फिल्म ने पहले वीकेंड में 30 करोड़ की कमाई की है। रमेश बाला ने एक और ट्वीट किया कि आरआरआर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस मूवी चार्ट में टॉप 10 में शामिल हो गई है।

बता दें कि फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ 257 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। इस फिल्म ने बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया। बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 224 करोड़ की कमाई की थी।

क्या है फिल्म की कहानी

बता दें कि एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित ये फिल्म भारतीय क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) पर आधारित काल्पनिक कहानी है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं। इन दोनों के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिस, श्रेया सरन का भी फिल्म में अहम किरदार है। 

Source

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे