Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 2

आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

0

दिल्ली-आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, बीजेपी मुख्यालय पर आप पार्टी का प्रदर्शन, बीजेपी मुख्यालय का आप नेताओं ने घेराव किया, बाबा साहब करोड़ों लोगों के आदर्श हैं-केजरीवाल, पीएम मोदी अमित शाह का समर्थन कर रहे-केजरीवाल, ये बीजेपी की सोची हुई रणनीति थी- केजरीवाल, बीजेपी संविधान के खिलाफ है- केजरीवाल, गृह मंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया-केजरीवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

0

दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, गृह मंत्री के बयान पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे, गृह मंत्री का बयान आपत्तिजनक- खरगे, बाबा साहेब पूरे देश के लिए पूजनीय है-खरगे, ये लोग संविधान को नहीं मानते है- खरगे, पीएम मोदी ने गृह मंत्री का बचाव किया-खरगे, कल गृह मंत्री ने गलत बयान दिया था- खरगे, बीजेपी के लोग मनु स्मृति को मानते है-खरगे, अमित शाह को मंत्री पद से हटाना चाहिए-खरगे, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए- खरगे

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अंतर

0

दिल्ली-पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अंतर- ठाकुर, ये फर्क आज का नहीं बल्कि दशकों पुराना है- ठाकुर, गांधी परिवार ने बाबा साहेब को अपमानित किया है-ठाकुर, ‘गांधी परिवार ने उनके विचारों को कुचलने का काम किया’, अब ये सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं-अनुराग ठाकुर, SC,ST और OBC को आगे बढ़ाना उनकी सोच थी- ठाकुर, ‘नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी ने उनकी सोच को कुचला’, ‘अब राहुल गांधी उनकी विचारधारा दबाने का काम कर रहे’

 

Auraiya News: मेले में महिलाओं के जेवर पार करने वाली एक महिला समेत दो गिरफ्तार

0

एरवाकटरा। पूर्णमासी रविवार के दिन दोबामाफी मंदिर में दर्शन के बाद मेले में खरीदारी कर रहीं दो दो महिलाओं के गहने पार करने वाली महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके गिरोह के पांच अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। आरोपियों से पुलिस ने गहने, नकदी व मोबाइल फोन बरामद किए हैं।थाना क्षेत्र के दोबामाफी गांव में लगे मेले में कुचैला गांव निवासी संध्या यादव की सोने की जंजीर और मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगला धुरा निवासी वृद्धा शकुंतला देवी के सोने के कुंडल चोरी हो गए थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मेले में घूमने वाले गिरोह की तलाश शुरू की। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर फिरोजाबाद के जलोखर शेरगंज निवासी रजिया पत्नी अशरफ व आगरा के थाना एत्माद्दौला रामबाग निवासी अनिल गुप्ता उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया।

उनके पास से गहने बरामद किए। दोनों के पांच अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका गिरोह मेला, मंदिर व भीड़-भाड़ वाली जगहों में पहुंचकर वारदात को अंजाम देता है। थानाध्यक्ष जीतमल ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। साथियों की तलाश की जा रही है।

फफूंद ससुराल में पत्नी से विवाद होने पर युवक ने खुद को आग लगाई, गंभीर

0

फफूंद। ससुराल आए युवक ने पत्नी से विवाद होने पर गुस्से में आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जलते हुए युवक ने पत्नी से लिपटकर उसे भी जलाने की कोशिश की। ससुरालीजनों ने किसी तरह आग बुझाई और युवक को अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। वहीं, युवक को सैफई रेफर कर दिया गया।इटावा के भरथना कोतवाली के गांव थरी निवासी कपिल कुमार तिवारी (24) की फफूंद थाना के भाग्यनगर गांव में ससुराल है। उसका अपनी पत्नी कल्पना तिवारी से विवाद चल रहा है। इस कारण पत्नी पांच माह से मायके में ही रह रही थी। मंगलवार की शाम कपिल ससुराल पहुंचा। पत्नी से साथ घर चलने को कहा। पत्नी ने जब कोर्ट की लिखा पढ़ी होने पर ही जाने के लिए कहा तो आवेश में आकर साथ में प्लास्टिक की बोतल में लाए पेट्रोल को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली।जलते हुए पत्नी की तरफ उसे भी पकड़ने के लिए भागा। यह देख पत्नी चिल्लाते हुए भागी और अपनी जान बचाई। पड़ोसियों और ससुरालियों ने किसी तरह आग बुझाई। युवक की पत्नी कल्पना ने बताया कि छह फरवरी 2023 को शादी हुई थी। आरोप है कि पति पीटता था। 22 मार्च को पति ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिससे उसके पैर बुरी तरह झुलस गए थे। आठ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसके भाई आदर्श दुबे और अजीत दुबे उसे घर ले आए। इसका मुकदमा कोर्ट में लंबित है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि दंपती में विवाद और मुकदमेबाजी चल रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Auraiya News: करदाता व पांच एकड़ से अधिक के 3721 भू-स्वामियों राशन कार्ड निरस्त

0

औरैया। केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत गरीबों के हक का लाभ उठा रहे 3721 अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें इनकम टैक्स दाता से लेकर पांच एकड़ से अधिक के भू-स्वामियों के नाम शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में काटे गए राशन कार्ड धारकों के स्थान पर अब पात्रों को उनके हक का राशन मिल सकेगा।शासन के निर्देश के बाद हुई पात्रता की सूची में शामिल अपात्रों की हकीकत भी सामने आई, जिसमें 3721 ऐसे अपात्र कार्ड धारक पाए गए जो या तो इनकम टैक्स दाता हैं या फिर उनके पास पांच एकड़ से अधिक की भूमि है। जांच रिपोर्ट सामने आने पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से शासन को रिपोर्ट मुहैया कराई गई। बता दें कि 3721 अपात्रों में 2658 इनकम टैक्स दाता हैं, जबकि पांच एकड़ से अधिक जमीन के 1063 भू-स्वामी शामिल हैं।कोट-
शासन से मिली सूची के आधार पर जांच कराई गई थी। इसमें कुल 3721 कार्ड धारक अपात्र पाए गए थे। सभी राशनकार्ड को निरस्त कर दिया गया है। विभाग में रिकवरी व जुर्माने की प्रक्रिया नहीं हैं।

– राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी

Auraiya News: बिना एनओसी नाला निर्माण के दौरान टूटे सीवेज टैंक, लोगों में आक्रोश

0

औरैया। आवास-विकास परिषद के बाशिंदों के सामने व्याप्त समस्याएं दूर होती नजर नहीं आ रही हैं। उस पर नगर पालिका की ओर से आवास-विकास परिषद से बिना एनओसी लिए ही नाला निर्माण शुरू करा दिया गया। जानकारी के अभाव में नाला निर्माण के दौरान अंडरग्राउंड बने सीवरेज टैंक क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इससे अब इलाके में सीवर का पानी भर जाने से एक और समस्या खड़ी हो गई। वहीं, क्षतिग्रस्त टैंक के निर्माण को लेकर दोनों विभागों में ऊहापोह की स्थिति है।नगर पालिका परिषद की ओर से आवास-विकास परिषद में 20 लाख रुपये के बजट से नाला निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण को लेकर पालिका प्रशासन की ओर से आवास-विकास परिषद से न ताे बात की गई न ही एनओसी ली गई। पालिका प्रशासन को आवास-विकास परिषद में अंडरग्राउंड पड़ी सीवरेज टैंक व पाइप लाइन का अंदाजा न होने से इन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।निर्माण के दौरान चार से पांच अंडरग्राउंड बने सीवरेज टैंक क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं। ऐसे में अब उन्हीं को ही इसका निर्माण कराना होगा तो वहीं नगर पालिका परिषद इससे किनारा करने में लगा हुआ है।बोले वाशिंदे—
फोटो17एयूआरपी 06-विजय कुमार
नगर पालिका परिषद की ओर से नाला निर्माण कराए जाने के दौरान घर के बाहर बना सीवरेज टैंक क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इससे सीवेज का पानी खोदी गई जगह में भर रहा है। इससे वहां भरा पानी घर की नींव में जा रहा है। घर की मजबूती भी खतरे में आती दिख रही है।

फोटो17एयूआरपी 07- सचिन
आवास विकास परिषद के सेक्टर चार में रहने वाले सचिन ने बताया कि नाला खुदाई से काफी समस्या बढ़ गई है। पहले से ही सीवरेज चोक की समस्या थी। अब पालिका की ओर से कराए जा रहे निर्माण में मानकों की अनदेखी से एक और समस्या खड़ी हो रही है।

बाेले जिम्मेदार—
नगर पालिका परिषद आवास-विकास के लोगों की समस्या दूर कराने पर काम कर रही है। एनओसी लेने के लिए पत्राचार पहले ही किया जा चुका है। नाला निर्माण से जो भी वहां समस्या होगी, उसे दूर कराया जाएगा।
– अनूप गुप्ता, चेयरमैन नगर पालिका परिषद, औरैया।

पालिका परिषद की ओर से आवास-विकास परिषद में नाला निर्माण कराया जा रहा है। काम शुरू कराने को लेकर अभी विभाग से एनओसी नहीं ली गई है। अगर उनकी ओर से एनओसी के लिए कोई पत्राचार किया गया है तो इसको दिखवा लेता हूं।
– अभिषेक राज, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद, औरैया।

Jammu: कठुआ में दर्दनाक हादसा… दम घुटने से छह लोगों की मौत, चार बेसुध; मृतकों में रिटायर्ड डीएसपी भी शामिल

0
जम्मू-कश्मीर के कठुआ के शिव नगर में एक घर में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और चार बेसुध हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा हुआ है। कठुआ में एक घर में भीषण आग लग गई। दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग बेसुध हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तीन लोगों को घर से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि रेस्क्यू के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हुआ। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। जीएमसी कठुआ के प्रधानाचार्य सुरिंदर अत्री के अनुसार, मौत प्रथम दृष्टया दम घुटने की वजह से हुई है। मृतकों में चार नाबालिग हैं, इनमें से दो तो तीन से चार साल के बच्चे हैं।अत्री ने बताया कि “सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के घर में आग लगी है। 10 लोगों में से छह की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा।”

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

 

. *जय श्री राम*

*बुधवार, 18 दिसंबर 2024 के मुख्य सामाचार*

🔸पुतिन को झटकाः स्कूटर बम विस्फोट में रूसी परमाणु सुरक्षा बल चीफ व उनके सहायक की मौत

🔸वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के समय ‘गायब’ रहे BJP के 20 सांसद, नोटिस भेजने की तैयारी

🔸भजनलाल सरकार का एक वर्ष राजस्थान के फैलते प्रकाश का उत्सव, विकास को मिली गति : पीएम मोदी

🔸कांग्रेस ने संविधान को एक परिवार की ‘निजी जागीर’ माना, सत्ता में बने रहने के लिए इसमें संशोधन किया: शाह

🔸आप ने दिल्ली की मतदाता सूची से नाम हटाए जाने का लगाया आरोप; भाजपा ने अवैध अप्रवासी होने का किया दावा

🔸जनरल इगोर किरिलोव की मौत का बदला लेगा रूस, मॉस्को में हाई प्रोफाइल मीटिंग; कीव पर भयंकर पलटवार की तैयारी

🔸पूर्व PM देवगौड़ा बोले- आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाए:जाति आधारित रिजर्वेशन सिस्टम जारी रहे या नहीं, संसद में चर्चा होनी चाहिए

🔸​शाह बोले- कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है:इसीलिए 50% की सीमा बढ़ाने की बात कर रही, भाजपा ये कभी होने नहीं देगी

🔸छगन भुजबल बोले- अजित पवार ने मंत्री नहीं बनने दिया:अब कहते हैं इस्तीफा देकर राज्यसभा जाओ, क्या मैं कोई खिलौना हूं

🔸मानव तस्करी का शिकार हमीदा 22 साल बाद भारत लौटीं:​​​​​​​दुबई बताकर पाकिस्तान भेजा, सिंधी से शादी करनी पड़ी; पंजाब के रास्ते घर वापसी

🔸Priyanka Gandhi Bag: प्रियंका गांधी ने अब बांग्लादेश के नाम का उठाया बैग, योगी ने कसा तंज

🔸भारत सस्ती चिकित्सा पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में हो रहा है विकसित: मुर्मु
https://chat.whatsapp.com/LsbUfkwBFmzF8QMPrlp60O
🔸कनाडा : डिप्टी पीएम के पद छोड़ने से गहराया राजनीतिक संकट, ट्रूडो के इस्तीफे की मांग

🔸एक देश-एक चुनाव को लेकर लोकसभा में पेश विधेयक विपक्ष के विरोध के बाद जेपीसी में गया

🔸​​​​ईवीएम के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस पर निशाना, कहा- केवल हार के वक़्त समस्या नहीं हो सकती
https://chat.whatsapp.com/LsbUfkwBFmzF8QMPrlp60O
🔸 संभल में मंदिर के पास बने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू, तोड़े जा रहे अवैध मकान

🔸राष्ट्रपति का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे स्कैमर्स, साइबर एजेंसियों की जांच शुरू

🔸पंजाब के फरीदकोट में पारा 0º, राजस्थान में 1.3º:सीकर में गाड़ियों के ऊपर बर्फ जमी; MP के पांच शहरों का तापमान 4 डिग्री से नीचे

🔹IND vs AUS, 3rd Test, Day 4: राहुल, जडेजा और आकाशदीप ने टाला फॉलोऑन, चौथे दिन भारत ने बनाए 252 रन
https://chat.whatsapp.com/LsbUfkwBFmzF8QMPrlp60O
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा व मन खुश हो जाएगा। परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति या कुछ सीखने के आसार हैं लेकिन आपको थोड़ा संयम से रहने की आवश्यकता होगी। आपके परिवार का कोई सदस्य या मित्र आज अचानक आपके लिये मार्गदर्शक बनकर सामने आ सकता है। घर में उत्सव का माहौल रहेगा। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा लेकिन व्यस्तता भी रहेगी व थकान भी महसूस होगी। विनम्रता विजय दिलाएगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उन्हें इस कड़ी मेहनत का अपेक्षित परिणाम भी हासिल होगा। दिन की शुरुआत में आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। धर्म-कर्म के प्रति विचार सकारात्मक रहेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। पैसे कमाने के नए मौके मुनाफा देंगे। सामाजिक दायरा बढेगा। घर में कोई काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। विरोधी की ताकत का अंदाजा लगाए बिना उलझना ठीक नहीं रहेगा। संयम से विरोधी परास्त होंगे। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। नहीं तो अपने प्रेमी या जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है। लाभ होगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज पुरानी गलतियों को लेकर भय बना रहेगा। साझेदारी में चल रहा गतिरोध दूर होने के आसार है। आयात-निर्यात के कारोबार में बड़ा लाभ संभव है। समान विचारधारा वाले लोगों के साथ काम करना आसान रहेगा। दूसरों की गलती अपने पर मत आने दें । काम में देरी से लाभ की मात्रा सीमित होगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको सुख-समृद्धि, कार्यक्षेत्र में उन्नति, सुखद सफल यात्राएं, परिवार और जीवन साथी का सहयोग सब मिलने के आसार हैं। विवाहित व्यक्ति अपने जीवनसाथी में पूर्णतया विश्वास जतायें अन्यथा संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। आपके कर्मक्षेत्र, आपके सम्मान व आपके नाम पर पड़ने के आसार हैं।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज भाग्य आपके साथ है। लंबे समय से चले आ रहे प्रेम संबंधों को नया रूप देने के लिए अच्छा मौका है। आज स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। अचानक सेहत बिगड़ सकती है और कई जरूरी काम भी रुक सकते हैं। परिवार के लोग आपसे थोड़े नाराज हो सकते हैं। आपके कार्य कुशलता व बुद्धि आपको उलझनों से दूर रखेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन अनमना सा रह सकता है । आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं, इससे बचने के लिए कहीं दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं। आज जिस नए समारोह में आप शिरकत करेंगे, वहाँ से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफे की उम्मीद कर सकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपके परिश्रम से किए गए कार्य में सिद्धि होगी। नौकरी में आप का सम्मान बढेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे। और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आप अपने प्रिय द्वारा कही गयी बातों के प्रति काफ़ी संवेदनशील होंगे। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपके आय के नए स्रोत बनेंगे। आकस्मिक धन के अवसर मिलेंगे। मित्रों और जीवनसंगिनी के सहयोग से राह आसान होगी। आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। दफ़्तर का तनाव आपकी सेहत खऱाब कर सकता है। अपने जज्बात पर काबू रखें। आज आपको अपने प्रिय / प्रियतम की याद सताएगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आप निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रहेंगे। आप करिअर से जुड़े फैसले खुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। आज दोस्तों के साथ बाहर घूमना आपके मन को खुशी देगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप परिश्रम करने में विश्वास रखेंगे । भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें। आप उन लोगों की तरफ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। परिवार के साथ समय बिताना फलदायक होगा। सहयोग मिलेगा। सामाजिक दायरा बढेगा।