Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 676

रेल यात्रा के दौरान खाना-पीना हो सकता है मंहगा, विभाग की तरफ से जारी हुए यह निर्देश

0

लखनऊ डेस्क। लगातार बढ़ रही मंहगाई के चलते रेल यात्रियों को आने वाले समय में सफर के दौरान खाने पीने वाली चीजों की अधिक कीमत अदा करनी पड़ सकती है। नार्दन रेलवे की तरफ से खाने-पीने वाली चीजों के दाम बढ़ाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए नार्दन रेलवे में जोन स्तर पर सभी मंडलों के अधिकारियों को बाजार के रेटों को लेकर सर्वे करने के लिए कहा गया है। सभी मंडलों की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही रेलवे बोर्ड की तरफ से इस पर फैसला लिया जाएगा।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार नए साल में इस बात का फैसला लागू हो सकता है। रेल नियमों के अनुसार हर 10 साल के बाद खाने-पीने वाली वस्तुओं के रेटों में बढ़ोतरी की जाती है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सर्वे में अलग-अलग स्थानों पर बाजार में बिकने वाले सामान के रेटों की लिस्ट तैयार की जाती है, जिसमें रेलवे स्टेशन के ग्रेड व अन्य समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाता है। इससे पहले साल 2012 में भी खाने-पीने वाली वस्तुओं को लेकर सर्वे किया गया था। अब समय अवधि पूरे होने के बाद आला अधिकारियों की तरफ से निर्देश जारी किए गए है।
नार्दन रेलवे की तरफ से इसके अधीन आने वाले फिरोजपुर मंडला, अंबाला, नई दिल्ली व मुरादाबाद मंडल में सर्वे करवाए जा रहे है। इन मंडलों से सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद दिसंबर में रेलवे बोर्ड की मीटिंग के दौरान रिपोर्ट पेश की जाएगी। इन रिपोर्टों के आधार पर ही रेलवे बोर्ड की सहमति मिलने पर खाने-पीने वाली वस्तुओं के रेटों में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर सहमति बनती है कि नए साल में यह रेट लागू कर दिए जाएगें। आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह से महंगाई का ग्राफ बढा है, उससे लगता है कि रेल विभाग की तरफ से खाद्य पदार्थो की कीमत अधिक भी तय की जा सकती है। लेकिन विभाग को दाम बढ़ाने के साथ-साथ क्वालिटी, रेल में सफर करने वाले लोगों की इंकम स्टॉल धारकों के खर्चे, रेल विभाग की तरफ से ली जा रही फीस और इलाकों को भी ध्यान में रखना चाहिए ताकि रेल यात्रियों की जेब पर अधिक भार न पड़े।

PM बोले- G-20 की अध्यक्षता मिलना हर भारतीय के लिए गौरव की बात

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 95वें ऐपिसोड के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने G-20, भारत की स्पेस सेक्टर में जगह, दुनिया में बढ़ती भारतीय संगीत की लोकप्रियता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भजन भी प्ले किया गया।PM ने कहा कि हम बहुत तेजी से इस कार्यक्रम के शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। यह कार्यक्रम मेरे लिए 130 करोड़ देशवासियों से जुड़ने का एक और माध्यम है। हर एपिसोड से पहले, गांव-शहरों से आए ढ़ेर सारे पत्रों को पढ़ना, बच्चों से लेकर बुजुर्गों के ऑडियो मैसेज को सुनना, ये मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव की तरह होता है।

G-20 की अध्यक्षता बड़ा मौका
पीएम ने सबसे पहले G-20 का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मुझे तेलंगाना से हरिप्रसाद गारू ने हाथ से G-20 का लोगो बुनकर भेजा है। ये शानदार उपहार देखकर मैं हैरान रह गया। मेरे मन में विचार आया कि तेलंगाना में बैठा व्यक्ति G-20 सम्मेलन से खुद को कितना जुड़ा हुआ महसूस करता है।उन्होंने कहा कि भारत एक दिसंबर से इतने बड़े समूह की अध्यक्षता करने जा रहा है। G-20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ा मौका बनकर आई है। हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए विश्व कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना है। चाहे शांति हो या एकता, पर्यावरण को लेकर संवेदनशीलता की बात हो, या फिर सतत विकास की, भारत के पास इनसे जुड़ी चुनौतियों का समाधान है। हमने( G-20 के लिए) ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की जो थीम दी है, उससे वसुधैव कुटुम्बकम के लिए हमारी प्रतिबद्धता जाहिर होती है

स्पेस सेंटर में भारत ने रचा इतिहास
PM मोदी ने कहा कि भारत स्पेस के सेक्टर में अपनी सफलता अपने पड़ोसी देशों से भी शेयर कर रहा है। कल ही भारत ने एक सैटेलाइट लॉन्च की, जिसे भारत और भूटान ने मिलकर विकसित किया है। इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग भारत-भूटान के मजबूत संबंधों का प्रतिबिंब है। PM मोदी ने कहा कि ड्रोन के क्षेत्र में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले हमने देखा कि कैसे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में ड्रोन के जरिए सेब ट्रांसपोर्ट किए गए।

भारतीय संगीत की लोकप्रियता दुनिया में बढ़ रही भारतीय संगीत पर बात करते हुए PM ने कहा कि बीते 8 सालों में भारत से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का निर्यात साढ़े तीन गुना बढ़ गया है। इलेक्ट्रिकल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की बात करें तो इनका निर्यात 60 गुना बढ़ा है। इससे पता चलता है कि भारतीय संस्कृति और संगीत की लोकप्रियता दुनिया में बढ़ रही है।

मन की बात में नागा संस्कृति का जिक्र
PM ने कहा कि नागा संस्कृति के जो खूबसूरत आयाम धीरे-धीरे खोने लगे थे उन्हें ‘LIDI KROU’ संस्था ने पुनर्जीवित करने का काम किया है। उदाहरण के लिए इस संस्था ने नागा संगीत की एल्बम लॉन्च करने का काम शुरू किया है। PM हर महीने अंतिम रविवार को ये कार्यक्रम करते हैं। इसमें पिछले एक महीने में हुई घटनाओं का जिक्र करते हैं और आने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रमों की चर्चा करते हैं।

डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में जाते समय रोकी थी गाड़ी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर किया हंगामा|

0

वाराणसी:वाराणसी के एक पावरलूम में चोरी करने घुस रहे युवक की दरवाजे पर ही मौत हो गई। युवक का सिर पावरलूम के दरवाजे के अंदर और बाकी शरीर बाहर था। वह दरवाजे में इस कदर फंसा कि न तो अंदर घुस पाया और न ही बाहर, वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया। सुबह लोगों ने जब युवक को दरवाजे से चिपका देखा तो शोर मचाना शुरू किया। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

पुलिस ने रिपोर्ट में चोरी की आशंका नहीं जताई
यह घटना शनिवार रात सारनाथ थाना के ताड़ीखाना क्षेत्र में स्थित एक पावरलूम की है। रात को दानियालपुर निवासी जावेद (22 वर्ष) चोरी की नीयत से रहमतुल्ला के पावरलूम में घुस रहा था। जब जावेद अंदर घुस रहा था, तभी दरवाजे में इसकी गर्दन फंस गई और दम घुटने से इसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने कहीं भी रिपोर्ट में चोरी की आशंका नहीं जताई है।मगर, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक चोरी की नीयत से घुस रहा था। दरवाजे के दोनों किवाड़ के बीच में उसकी गर्दन ऐसी फंस गई, वह न तो अंदर घुस पा रहा था और न ही उसका सिर बाहर आ पा रहा था। कुछ देर में दम घुटने से जावेद की मौत हो गई। सुबह साढ़े 8 बजे जब लोगों ने देखा तो हल्ला मचाना शुरू किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है।

फिलहाल, पुलिस मौत की प्राथमिक वजह दम का घुटना ही बता रही है। बाकी बातें, जांच के बाद स्पष्ट की जाएंगी।रातभर पत्नी घर में इंतजार करती रही, सुबह लाश मिली
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पावरलूम संचालक निजाम ने बताया कि बीते दो दिन से उसका पावरलूम बंद था। जावेद की आदतें ठीक नहीं थी। उसे कई बाद छोटी-मोटी चोरी के दौरान रंगे हाथ पकड़ा जा चुका था। लेकिन, समझा कर छोड़ दिया जाता था। आसपास के लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी तरन्नुम पूरी रात जावेद का इंतजार किया। नहीं आया तो सुबह अपने मायके कोनिया चली गई।

यूपी नगर निकाय चुनाव इस फार्मूले पर हो सकता है बदलाव, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद मेयर सीट हो सकती है अनारक्षित

0

यूपी: यूपी नगर निकाय चुनाव इस फार्मूले पर हो सकता है बदलाव, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद मेयर सीट हो सकती है अनारक्षित यूपी में निकाय चुनाव की अधिसूचना से पहले सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया पर मंथन का दौर शुरू हो गया है। मेयर और चेयरमैन की सीटों का आरक्षण चक्रानुक्रम व्यवस्था के आधार पर होना है।इस हिसाब से मेयर सीटों का आरक्षण होने पर लखनऊ, कानपुर व गाजियाबाद की सीट अनारक्षित होने की संभावना जताई जा रही है।प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन स्तर पर मेयर की सीटों को आरक्षित करने को लेकर मथापच्ची चल रही है। अभी तक जो फार्मूला तय किया गया है उसके आधार पर सीटों का आरक्षण इस बार चक्रानुक्रम पर किया जाना है। इसके मुताबिक जो सीट वर्ष 2017 के चुनाव में आरक्षित थी उसमें बदलाव होना तय बताया जा रहा है।

चक्रानुक्रम आरक्षण फार्मूले के मुताबिक सबसे पहले कोई भी सीट महिला एससी के लिए आरक्षित होती है। इसके बाद चरणवार एससी, ओबीसी महिला, ओबीसी, महिला और इसके बाद अनारक्षित वर्ग में सीटें रखी जाती हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में लखनऊ, कानपुर व गाजियाबाद की सीटें महिला के लिए आरक्षित थीं। इसीलिए इस बार यह सीटें अनारक्षित श्रेणी में रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों की मानें तो नगर विकास विभाग ने सीटों के आरक्षण का प्रारूप तैयार कर लिया है। उच्च स्तर पर जल्द ही इसे प्रस्तुत किया जाएगा। वहां से दिशा-निर्देश मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सबसे पहले वार्डों का आरक्षण की अधिसूचना जारी होगी और इसके बाद सीटों के आरक्षण की जारी होगी।

क्या है संभावित

मथुरा ओबीसी
मेरठ एससी
फिरोजाबाद व वाराणसी ओबीसी
सहारनपुर और गोरखपुर महिला
लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद अनारक्षित
आगरा, प्रयागराज, बरेली और मुरादाबाद एससी महिला
अलीगढ़, झांसी और अयोध्या महिला
शाहजहांपुर नई नगर निगम एससी महिला
वर्ष 2017 में कौन कहां जीता
अलीगढ़ व मेरठ बसपा
इसके अलावा अन्य सभी पर भाजपा

वर्ष 2017 में आरक्षित हुईं

मथुरा एससी
मेरठ एससी महिला
फिरोजाबाद व वाराणसी ओबीसी महिला
सहारनपुर व गोरखपुर ओबीसी
लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद महिला
आगरा, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी और अयोध्या

गांव में दुग्गी पिटवाने वाले लेखपाल, ATA पर दो अज्ञात युवकों ने चलाई गोली

0

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी -पराली जलाने को मना करने के लिए गांव में दुग्गी पिटयावाने लेखपाल के साथ गए कृषि विभाग के ATA पर दो अज्ञात युवकों ने चलाई गोली ,,गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए कृषि विभाग के कर्मचारी मदन मोहन वर्मा ,, बाइक सवार हमलावर हुए मौके से फरार,मैलानी थाने के संसारपुर पुलिस चौकी का मामला।

दबाव बनाने के लिए लूट की रची थी साजिश, पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ दर्ज किया मामला

0

टड़ियावां।पति-पत्नी के साथ नगदी और ज़ेवर की लूट करने का मामला फर्ज़ी साबित हुआ। दरअसल पति-पत्नी ने मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने के लिए इस तरह की साजिश रची थी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
बताते चलें कि गुरुवार को शाहजहांपुर ज़िले के प्रहलादपुर थाना कांठ निवासी दिनेश कुमार यादव ने जिगनिया के पास उससे और उसकी पत्नी रूबी के साथ 60 हज़ार की नगदी और ज़ेवर की लूट होने की शिकायत की थी। इस मामले में जांच कर रही पुलिस को संतोष कुमार पुत्र पातीराम निवासी अयारी थाना मझिला ने बताया कि दिनेश कुमार के खिलाफ शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसी मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने के लिए उसके ऊपर और उसके भाई अनिल कुमार व बहनोई शिवराज के खिलाफ लूट के फर्ज़ी मामले की साजिश रची थी। पुलिस ने संतोष कुमार की तहरीर पर पति दिनेश कुमार और उसकी पत्नी रूबी के खिलाफ फर्ज़ीवाड़ा करने की रिपोर्ट दर्ज की है।

गाजियाबाद के स्लम एरिया में आग से 15 झोंपड़ी जलीं:धमाके से आसमान में उठता रहा आग का गुबार, इलाके में मची अफरा-तफरी

0

गाजियाबाद:गाजियाबाद के भोपुरा इलाके में शनिवार रात करीब 12 बजे कबाड़ियों की झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग के भोपुरा इलाके में शनिवार रात करीब 12 बजे कबाड़ियों की झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। इस दौरान कई तेज धमाके हुए। पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई। दमकल की छह गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई।

दूर से दिख रही थीं लपटें-मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल सिंह के मुताबिक, टीला मोड़ थाना क्षेत्र में कृष्णा कुटी भोपुरा में सैकड़ों की तादात में झुग्गी-झोपड़ियां हैं। इन झुग्गियों में कबाड़ी रहते हैं।
वे कूड़ा बीनने के बाद उन्हें इकट्ठा करके वहीं पर रख लेते हैं। रात करीब 12 बजे यहां कुछ झोपड़ियों में आग लग गई। इसके बाद आग फैलती चली गई। सूचना पर फायर फाइटर्स पहुंचे और बचाव-राहत कार्य शुरू कर दिया। आसमान में दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। इस दौरान कई बार तेज धमाके हुए। ये धमाके ऐसे थे, जैसा आग में सिलेंडर फटने पर होते हैं। धमाकों के वक्त आग का विशाल गुबार आसमान में कई बार उठा।

कई स्टेशनों से मंगानी पड़ी दमकल गाड़ियां-आग बढ़ती देख वैशाली, कोतवाली घंटाघर फायर स्टेशन से छह गाड़ियां बुलाई गईं। इन गाड़ियों ने लगातार कई बार पानी की बौछार की। घंटों बाद आग बुझ पाई। इस अग्निकांड में करीब 15 झुग्गी-झोपड़ियां जल गईं। फायर फाइटर्स ने आग को समय रहते रोक लिया, वरना वहां बड़ी तादात में झोपड़ियां चपेट में आ सकती थीं। फायर फाइटर्स मान रहे हैं कि झोपड़ी में चूल्हे की राख से ये आग लग सकती है।

औरैया में राशन कार्ड धारकों ने कहा- डीलर कर रहा एक किलो घटतौली, बिना राशन वितरण किए डीलर ने बंद की दुकान औरैया में राशन कार्ड धारकों ने किया हंगामा,

0

औरैया :औरैया के असेवा में शनिवार को पात्रों ने एक किलो राशन कम देने का आरोप लगाकर सरकारी राशन की दुकान पर हंगामा किया। पात्रों के उग्र हो जाने पर डीलर दुकान बंद कर चले गए। कई घंटों का इंतजार करने के बाद पात्र बिना राशन लिए ही अपने घर लौट गए।असेवा में सरकारी दुकान पर शनिवार को डीलर द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान ग्राहकों ने एक किलो कम राशन देने की बात कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में दुकान पर करीब आधा सैंकड़ा पात्र एकत्र हो गए। भीड़ को उग्र होता देख डीलर दुकान में ताला डालकर खिसक गया।

इन्होंने वसूली का लगाया आरोप
बिट्टन देवी, सुनीता राठौर, प्रीति देवी, सावित्री, मोहर श्री आदि ने आरोप लगाया कि डीलर अक्सर एक किलो राशन कम देता है। पिछले माह डीलर ने राशन के भाड़े के नाम पर तय मूल्य से पांच रुपए अधिक की वसूली की थी और अब बिना राशन दिए दुकान बंद कर चले गए। जिससे उन्हें घंटों इंतजार करने के बाद बिना राशन लिए वापस लौटना पड़ा।

डीएसओ बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
डीएसओ देवमणि मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी करवाकर जांच की जाएगी।

कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर दी 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि*

0

अलीगढ़।।26/11 में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मी एवं आमजन को श्रद्धांजलि प्रेषित करते आज सेंटर प्वाइंट स्थित अटल चौक पर कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की साथ ही देश में शांति एवं अमन बनाए रखने की दुआ भी की।इस दौरान यहां कैंडल मार्च युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव चौहान के नेतृत्व में किया गया एवं संयोजन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रेहान द्वारा किया गया।वहीं गौरांग देव चौहान ने कहा कि देश में इससे बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी एवं मुंबई की हजारों जनता इस आतंकी कांड में आहत हुई साथ ही पुलिस प्रशासन एवं तत्कालीन सरकार के बेजोड़ अथक प्रयास से सभी आतंकी ढेर किए गए और एक आतंकी को जीवित पकड़ कर पूरे हमले की जानकारी प्राप्त कर तत्कालीन सरकार ने फांसी का ऐलान सुना कर इस देश की एकता और अखंडता को मजबूती से जोड़े रखने का काम किया।उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी यह कामना करते हैं किस देश में ऐसे भयभीत कर देने वाले आतंकी हमले जीवन में कभी ना हो और देश में अमन चैन की स्थिति बरकरार बनी रहे।यहां उपस्थित एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रेहान ने कहा कि नौजवानों को इस देश की सम्प्रभुता को बचाए रखने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए और जो ताकत देश में डर व्याप्त कर रही है उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना चाहिए।इस दौरान यहां कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव असद फारुख, ताज मोहम्मद,युवा नेता शिवम ठाकुर, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हनी यादव,वीरी सिंह बंजारा,राजा भैया, अलंकार शर्मा, मोहित चौहान,साबिर अहमद,अनीस अहमद,शहजाद भाई, मेहंदी अली,आलम खान,शमीम फिरोज़,अख्तर अली,अनवर आबिद, इमरान,विक्की चौहान,शाहवेज फरीदी,निखिल, बलवीर,मोहित व अब्दुल गफूर समेत अनेक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद ।

पानीपत के निजी स्कूल में बच्चे की मौत

0

पानीपत। पानीपत के निजी स्कूल में बच्चे की मौत,स्पोर्ट्स डे पर दौड़ लगाते वक्त नीचे गिरा मां-बाप का इकलौता बेटा था पानीपत शहर के असंध रोड स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार को बड़ी घटना हो गई। स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स डे पर दौड़ रहे एक 13 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को सिविल अस्पताल ले जाने के बारे में कहा। छात्र को स्कूल स्टाफ सिविल अस्पताल ले कर पहुंचा, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। बच्चे का पंचनामा भरवा कर फिलहाल शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस परिजनों व स्कूल प्रबंधन के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।