Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 682

बांग्लादेश में श्रद्धा जैसा मर्डर केस , प्रेमी ने हिंदू लड़की को दी खौफनाक मौत , बॉडी पार्ट्स के टुकड़े कर नाले में बहाए!

0

ढाका : बांग्लादेश के खुलना में दिल्ली के श्रद्धा वालकर जैसा मर्डर केस सामने आया है । यहां एक शादीशुदा शख्स ने अपनी हिंदू प्रेमिका का सिर काटकर कत्ल कर दिया । इसके बाद शव के टुकड़े किए और उन्हें नाले में बहा दिया । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । बांग्लादेश पोस्ट के मुताबिक , मारी गई लड़की का नाम कविता और आरोपी का नाम अबु बकर है । आरोपी ने पुलिस को बताया कि कई दिन से उसके और कविता के बीच झगड़ा चल रहा था । इसी से तंक आकर उसने कविता का कत्ल कर दिया । बांग्लादेश पुलिस ने बताया , कविता और अबु रिलेशन में थे । कविता को पहले यह पता नहीं था कि अबु शादीशुदा है । अबु ने उसे कभी यह बताया भी नहीं । जब लड़की को यह पता लगा कि अबु ने उसे धोखा दिया है तो उसने इसका विरोध किया । इसके बाद दोनों में रोज लड़ाई होने लगी । इसके बाद अबु ने कविता को रास्ते से हटाने का फैसला किया । पहले सिर काटकर कत्ल किया । इसके बाद शरीर के 3 टुकड़े किए और एक बैग में रख दिए । बाद में उन्हें नाले में बहा दिया । आफताब ने श्रद्धा के शव के किए थे 35 टुकड़े दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है । श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब ने बेरहमी से उसे मौत के घाट उतारा । फिर उसके शव के कई हिस्से किए और फ्रिज में रखा । आरोपी फिर उसके बॉडी पार्ट्स को अलग अलग जगह फेंकता था । 12 नवंबर को पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया था।

लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी

लव जिहाद के आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम , लखनऊ से फरार!

0

लखनऊ : अभियुक्त की पांच टीमें कर रही तलाश उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी से इंकार करने पर निधि गुप्ता को बिल्डिंग से नीचे फेंकने वाले मोहम्मद सूफियान पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है । निधि की हत्या करने के बाद से ही सूफियान फरार है , जिसे पुलिस हत्या के 48 घंटों बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है । पुलिस ने आरोपी पर इनाम की घोषणा करने के साथ ही उसकी फोटो जारी की है । पुलिस सूफियान को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है । पुलिस ने सूफियान को भगौड़ा घोषित किया है । इसकी जानकारी डीसीपी पश्चिम ने जारी की है । कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला सूफियान के खिलाफ निधि के परिजनों ने कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाया है । निधि के परिजनों का आरोप है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाते हुए सूफियान ने उनकी बेटी की हत्या कर दी । सूफियान कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था । घटना के बाद से सूफियान फरार हो गया है जबकि पुलिस ने उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि आरोपी के संबंध में जो भी सूचना मुहैया कराएगा उशे लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से इनाम मिलेगा ।पुलिस ने गठित की पांच टीमें जानकारी के मुताबिक आरोपी सूफियान घटना के बाद से फरार है , जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है । संभावना है कि सूफियान उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य प्रदेश में छिपा है । ऐसे में पुलिस की टीमें अन्य राज्यों में भी उसकी तलाश कर रही है । जानें पूरा मामला धर्मांतरण की कोशिशों को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका को कथित तौर पर चौथी मंजिल से धक्का दे दिया , जिससे उसकी मौत हो गई । मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसका मुस्लिम प्रेमी उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा था । मृतक लड़की अपने परिवार के साथ आरोपी सूफियान के घर गई थी और जब दोनों परिवार के सदस्य आपस में बात कर रहे थे , तभी आरोपी लड़की को इमारत की चौथी मंजिल पर ले गया और उसे वहां से कथित तौर पर धक्का दे दिया । बता दें कि लड़की और आरोपी पड़ोसी थे । दोनों के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे । सूफियान ने लड़की को एक मोबाइल फोन दिया था और जब लड़की के घरवालों को इस बात का पता चला तो वे सूफियान के घर पहुंचे , जहां दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ ।

लखनऊ सम्वाददाता अफीफा मलिक

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन , जानिए क्या हुआ खास?

0

हरियाणा।मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन हरियाणा ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया, आज हरियाणा बिजली के मामले में देशभर में अग्रणी राज्यों में शामिल राज्य सरकार ने गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिए म्हारा गांव – जगमग गांव योजना चलाई आज हरियाणा में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक गांवों को 24 घंटे मिल रही है बिजली वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश के लोगों से बिजली बिल भरने की अपील की थी, जिसमें लोगों ने हमारा सहयोग किया2014 में राज्य में लाइन लॉस29 प्रतिशत थे,जो आज घटकर 14 प्रतिशत हुए, लगभग 6000 करोड़ रुपए की बचत हुई हरियाणा के चारों बिजली निगम आज लाभांश की स्थिति में पिछले 2 साल में एनर्जी एफिशिएंसी रैंक में हरियाणा शीर्ष राज्यों में शामिल30 हज़ार सोलर कनेक्शन दिए, 50 हज़ार और सोलर कनेक्शन देने का चल रहा है काम हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की, बल्कि बिजली की दरों को घटाकर लोगों को राहत पहुंचाई बिजली के आधारभूत ढांचे में भी उल्लेखनीय प्रगति की है सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर पॉलिसी को लागू किया।

संवाददाता:प्रियंका दुबे

BJP का आरोप- AAP नेता मुकेश गोयल ने ली एक करोड़ की रिश्वत, दिखाया स्टिंग ऑपरेशन

0

दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनाव की घोषणा के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. दोनों पार्टियां रोज एक दूसरे पर नए-नए आरोप लगा रही है. बीजेपी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि आप नेता मुकेश नेता गोयल रंगे हाथों 1 करोड़ रूपये लेते हुए पकड़े गए है. बीजेपी ने इस दौरान एक स्टिंग ऑपरेशन भी मीडिया को दिखाया.संबित पात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘कट्टर भ्रष्ट पार्टी के कट्टर भ्रष्ट नेता मुकेश गोयल जो आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी हैं, उनका स्टिंग सामने आया है.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है.’,संबित कहा कि मुकेश गोयल को केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में प्रभारी बनाकर भेजा. उनकी तारीफ करते केजरीवाल नहीं थकते हैं. उन्होंने दावा किया कि एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के टिकट वितरण में मुकेश गोयल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.पात्रा ने कहा, ‘आप स्वयं उस नेता के मुख से सुनेंगे कि किस तरह वह अफसर से पैसा मांग रहा है. वह कह रहा है कि दिवाली है बड़े-बड़े लोगों को हमें गिफ्ट देना है, मैं कहां से इतना बड़ा गिफ्ट दूंगा .’ उन्होंने बताया, ‘वह नेता अफसर से कहता है कि 20-25 या 50 लाख लेकर नहीं आना, मिनिमम प्राइस लेकर ही आना और अगर मिनिमम प्राइस नहीं दोगे तो तुम्हें ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी 

जेकेएनसी पार्टी को एक बड़ा झटका, फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

0

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि उनका स्वास्थ्य उन्हें अब पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है। बता दें कि नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 5 दिसंबर को होना है, जिसमें उमर अब्दुल्ला संभावित उत्तराधिकारी होंगे। कहा जा रहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने फारूक अब्दुल्ला के पद छोड़ने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक अब जल्द ही अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। फिलहाल अध्यक्ष चुने जाने तक फारूक पार्टी चीफ बनेंगे। इससे पहले शनिवार को फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर के नूरबाग इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने घेर लिया। डॉ अब्दुल्ला यहां एक परिवार से मुलाकात कर लौट रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने अब्दुल्ला को परेशान करना शुरू कर दिया। उस शख्स ने फारूख अब्दुल्ला की गाड़ी पर हमला भी किया।

लखनऊ डेस्क एडिटर:प्रीती शुक्ला 

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त,नेपाल में विधानसभा चुनावों के अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक होगें ।

0

नयी दिल्ली। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव आयोग द्वारा नेपाल में प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभा के आगामी चुनावों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शुक्रवार से वहां पांच दिन का दौरा करेंगे। आयोग ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।नेपाल की संघीय संसद के 275 सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के चुनाव के लिए नेपाल में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री कुमार नेपाल के राजकीय अतिथि के रूप में 18 नवंबर से 22 नवंबर तक ईसीआई अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान श्री कुमार काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।ईसीआई का भी एक अंतर्राष्ट्रीय चुनाव परिदर्शक कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत दूसरे देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के सदस्यों को भारत में समय-समय पर होने वाले हमारे आम और विधानसभा चुनावों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।ईसीआई की इकाई भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनावप्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) ने क्षमता निर्माण हल के तहत अब तक 109 देशों के 2200 से अधिकअधिकारियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें 70 नेपाल केअधिकारी भी शामिल हैं। ईआईआईडीईएम में अगले वर्ष 13से 24 मार्च तक नेपाल चुनाव आयोग के 25 अधिकारियों केलिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला

जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने ,उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से,शिवपाल यादव 

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है । “जी कुनबा ” भी इस उपुचनाव में एक होता दिख रहा है। गुरुवार को अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ शिवपाल यादव से मुलाकत करने पहुंचे। इस दौरान आदित्य यादव भी मौजूद रहे।अखिलेश और शिवपाल  के बीच आधे घंटे से ज्यादा बातचीत चली। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच मैनपुरी उपचुनाव को लेकर रणनीति बनी। साथ ही ये भी साफ हो गया कि डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में शिवपाल यादव  उतरेंगे। , अब अखिलेश यादव से मुलाकात की तस्वीर को शिवपाल यादव ने शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने … उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से. ।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला

यूपी के 10 जिलों में बनेंगे भव्य , अत्याधुनिक न्यायालय!

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भव्य और अत्याधुनिक सुविधाओं वाले न्यायालय भवनों के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है । सीएम योगी ने आगरा , औरैया , हापुड़ , कौशाम्बी , महोबा , बहराइच , चंदौली , हाथरस सहित 10 जिलों में नये न्यायालय भवनों के निर्माण के लिए लोक निर्माण और नियोजन विभाग के अफसरों को 15 दिन के अंदर डिटेल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के लिए कहा है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन भवनों की डिजाइन न सिर्फ खूबसूरत हो , बल्कि इन्हें वर्टिकल आकार में बनाया जाए , जिससे भूमि की भी बचत हो । साथ ही इन्हें आने वाले 25 से 30 साल बाद की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया जाए । सीएम ने कहा है कि नये न्यायालय भवनों में न्यायाधीशों के लिए सुंदर , स्वच्छ और हवादार कमरों के साथ ही अधिवक्ताओं के लिए अच्छे चैम्बर , बड़ी लाइब्रेरी , कैंटीन , पाकिर्ंग और सेमिनार हॉल भी निर्मित किये जाएं । निर्मित किये जाने वाले नये न्यायालय भवनों को सर्व सुविधायुक्त बनाकर इन्हें प्रदेश ही नहीं देश में भी एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए । मुख्यमंत्री ने 10 जिलों में नये बनने वाले न्यायालय भवनों के साथ ही न्यायाधीशों और अन्य न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी के निर्माण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है । सीएम ने सभी न्यायालयों और रजिस्ट्रार दफ्तरों को ई – ऑफिस के रूप में अपग्रेड करने के लिए भी कहा है । उन्होंने भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिग्रहीत की गयी भूमि में कहीं भी कोई पैच या अन्य परेशानियां ना हों । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि देश के किसी भी न्यायालय भवन में कोई भी अच्छी व्यवस्था दिखती हो तो उसे भी आर्किटेक्चर में शामिल करें । खासकर के महाराष्ट्र , कर्नाटक , गुजरात और मध्य प्रदेश के न्यायालय भवनों को जरूर देखें । उन्होंने नये न्यायालय भवनों के लिए तीन कैटेगरी बनाने के लिए कहा है , जिसमें 40-70 लाख की आबादी , 25-40 लाख की आबादी और 25 लाख से कम आबादी वाले जिलों के लिए अगले 25 साल की जरूरतों के हिसाब से न्यायालय भवनों की रूपरेखा तैयार की जाए । सीएम ने ये सभी काम मिशन मोड में पूरा करने के लिए कहा है , साथ ही 15 दिन के भीतर पूरी कार्ययोजना और डिजाइन प्रस्तुत करने के लिए कहा है । उन्होंने प्रदेश के सभी न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था चाक – चौबंद रखने के निर्देश भी दिये हैं । उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को जिला जज के साथ नियमित बैठक करने के भी निर्देश दिये हैं । सीएम योगी ने कहा कि ये बैठकें जिला जज की अध्यक्षता में होंगी और इसमें डीएम और एसपी अथवा एसएसपी का होना अनिवार्य है ।

लखनऊ सम्वाददाता अफीफा मलिक

ग्रेटर नोएडा के थाना के नॉलेज पार्क इलाके की 20 से अधिक दुकानों में लगी भीषण आग !

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश न्यूज डेस्क ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क इलाके के एक गांव में बनी कई दुकानों में भीषण आग लगने की सूचना है। भीषण आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। गांव तुगलपुर में बनी करीब 20 से ज्यादा दुकानों में आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि आसपास के इलाकों में ये आग दूर से ही दिखाई दे रही है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने पर का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारीहै और आसपास के भीड़ और रिहायशी इलाकों को फिलहाल खाली करा लिया गया है। अभी तक मिल रही सूचना के मुताबिक, आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग किस वजह से लगी, इसका पता आग बुझने के बाद लगाया जाएगा। मौके पर थाना नॉलेज पार्क की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है, जो लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

लखनऊ डेस्क एडिटर प्रीती शुक्ला

खबरों का विस्तार 7 भारत न्यूज के साथ ।

0

लखनऊ– अभिषेक चौधरी के शामिल होने पर बोले भूपेंद्र चौधरी, हमारे परिवार में नए सदस्यों का स्वागत हुआ-भूपेंद्र, अभिषेक चौधरी आज बीजेपी में शामिल हुए हैं-भूपेंद्र, उनके आने से ताकत मिलेगी- भूपेंद्र चौधरी सबका स्वागत करता हूं- भूपेंद्र चौधरी, मुझे विश्वास है आगमन शुभ होग- भूपेंद्र चौधरी, हम सब मिलकर बीजेपी को आगे बढ़ाएंगे- भूपेंद्र, बीजेपी ज्वाइनिंग के बाद बोले अभिषेक चौधरी, जयंत चौधरी आम कार्यकर्ताओं से नहीं मिलते-अभिषेक, ‘बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर ज्वॉइन किया’।

लखनऊ– अल्पसंख्यक युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन आज, 18 मंडलों के अल्पसंख्यक युवाओं के लिए विशेष रोजगार मेला, 50 से अधिक कम्पनियां 5,000 नौकरियां लेकर आ रही है, सरकार की, अल्पसंख्यकों को रोजगार से जोड़ने की कवायद, खदरा के शिया डिग्री कॉलेज में आज लगेगा रोजगार मेला।

लखनऊ– RLD नेता अभिषेक चौधरी ने बीजेपी ज्वॉइन की, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई सदस्यता, प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर सदस्यता कार्यक्रम, RLD से नाराज अभिषेक चौधरी बीजेपी में शामिल, खतौली उपचुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका।

लखनऊ– यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई, वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गयी, पुलिस ने कुल 34 लाख 52 हजार 200 रुपये वसूला, पुलिस ने कुल 2070 वाहनों का चालान किया, जिसमें नो पार्किंग के कुल 718 वाहनों के चालान हुए।

लखनऊ युवती निधि की चौथी मंजिल से गिरकर मौत ,प्रेमी सूफियान पर चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप, प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को नीचे फेंका, इलाज के दौरान युवती की ट्रामा सेंटर में हुई मौत, पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी, दुबग्गा के बसंतकुंज योजना सेक्टर एच की घटना।

बस्ती- पशु के साथ अमानवीयता करने वालों पर कार्रवाई,फरार अभियुक्तों के खिलाफ जारी कराया NBW वारंट, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में दर्ज हुई थी FIR, जेएम सेकेंड के कोर्ट से जारी हुआ गिरफ्तारी का वारंट, पशु का शव मिलने पर मचा था सोनहा थाने में बवाल, इंस्पेक्टर समेत दारोगा और सिपाही पर गिरी थी गाज, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने की थी कार्रवाई, गाय क्रूरता मामले में कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे।

मिर्जापुर- जंगल में पेड़ से लटकता मिला अज्ञात का शव, रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता मिला अज्ञात शव, अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, कई दिनों पुराना बताया जा रहा शव ,स हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा जंगल की घटना।

चंदौली- एसडीएम ने की कई फर्जी अस्पतालों में छापेमारी, एसडीएम की छापेमारी से चहनिया कस्बा में हड़कम्प,चार चिकित्सकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, सकलडीहा तहसील में तैनात हैं एसडीएम मनोज पाठक, चंदौली के चहनिया कस्बा में देर शाम तक चली छापेमारी।

प्रयागराज- डेंगू से बचाव और रोकथान को लेकर सुनवाई, मामले में दाखिल याचिका पर HC में हुई सुनवाई, HC ने बचाव,रोकथाम को लेकर मांगी जानकारी,स्कूलों में डेंगू से बचाव,रोकथाम पर मांगी जानकारी,पांच दिसंबर को होगी मामले में आगे की सुनवाई, प्रयागराज में डेंगू से बचाव,रोकथाम की जानकारी दी ,स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट, ‘अस्पतालों में डेंगू वार्ड में बेड आरक्षित किए गए हैं’, वार्ड में फिजिशियन की तैनाती,जरूरी दवाओं के इंतजाम, ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स है-स्वास्थ्य विभाग।

गोंडा- जमीन के साथ जिले में खाद्यान्न घोटाले की जांच,एक साथ दो टीमों की आमद से हड़कंप, एसआईटी व सीबीआई टीम का जिले में डेरा, खाद्यान्न घोटाले की जांच करने पहुंची सीबीआई,गोंडा में जमीन घोटाले की जांच कर रही एसआईटी,निबंधन कार्यालय के अभिलेखों की आज जांच,गोंडा में 2 साल में 425 करोड़ का खाद्यान्न घोटाला, खाद्यान्न घोटाले में अब तक हुई 63 एफआईआर,300 से अधिक लोगों को बनाया गया आरोपी,वहीं जमीन घोटाले में दर्ज 30 से ऊपर मुक़दमे,डीएसपी सुनील दत्त की अगुवाई में आई टीम ,एसआईटी एसपी देव रंजन कर रहे मामले की जांच।

सहारनपुर- सहारनपुर में प्रदूषण फैलाने पर दो फैक्ट्रियां सील, सीपीसीबी के आदेश पर जिला लेवल कमेटी ने किया सील, एसडीएम सदर के नेतृत्व में फैक्ट्री सील की, मैसर्स सहारनपुर वुल्स प्रा.लि. फैक्ट्री सील, फैक्ट्री में ऊन रगांई का काम किया जाता था, नियमों,मानकों को ताक पर रखकर हो रहा था काम, प्रदूषण फैलने के कारण सील किया गया, हरोडा गांव स्थित सूफी पल्प एंड पेपर फैक्ट्री सील, बिना एनओसी के फैक्ट्री चलाने पर सील किया गया, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के आदेश पर फैक्ट्री को सील किया।

अम्बेडकरनगर- बीते 24 घंटे में डेंगू के 10 नए मरीज मिले,जनवरी से अबतक डेंगू मरीजों की संख्या हुई 267, अकबरपुर में 40 टाण्डा में 153 डेंगू के मरीज, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में डेंगू मरीज भर्ती, बुखार के मरीजों में हो रही है बेतहाशा वृद्धि, स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के ज्यादा मरीज।

सहारनपुर- नागल बजाज शुगर चीनी मिल का गोदाम सील, 196 करोड़ रुपये मिल पर गन्ना मूल्य बकाया है, बकाया समय पर भुगतान नहीं करने पर सील, मिल पर किसानों का गन्ना भुगतान का बकाया है, बजाज शुगर मिल पर किसानों का 123 करोड़ बकाया, मिल पर ब्याज समेत 196 करोड़ रुपये बकाया है, भुगतान को लेकर मिल प्रबंधन को नोटिस दिया था, मिल का प्रशासनिक,अतिथि भवन सील किया, नागल क्षेत्र के बजाज शुगर मिल पर हुई कार्रवाई।

शामली- कांधला में बुखार से दो लोगों की मौत,ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है, जसाला गांव में 40 वर्षीय वेदपाल की मौत, गांव भनेड़ा में 30 वर्षीय मुकुल की मौत, ग्रामीणों ने गांव में कैंप लगाए जाने की मांग, जिले में डेंगू बुखार से 50 से ज्यादा मौत हुई, स्वास्थ्य विभाग मरीजों की कोई सुध नहीं ले रहा।

रायबरेली- रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय बना अखाड़ा, दो महिला शिक्षिकाओं के बीच जमकर मारपीट, दोनों शिक्षिकाओं के मारपीट का वीडियो वायरल, सहायक अध्यापिका अनीता ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, साथी शिक्षिका को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, बच्चों के सामने शिक्षिकाओं में हुई मारपीट, खलीलपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला।

सहारनपुर- सहारनपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा, डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा, सहारनपुर में डेंगू मरीजों की संख्या 124 पहुंची, सहारनपुर शहर,ग्रामीण क्षेत्रों में कहर बरपा रखा है, जिले में बुखार से दर्जनों लोगों की हो चुकी है मौत, स्वास्थ्य विभाग के पास मौतों का नहीं है आंकड़ा, ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव में घर घर फैल रहा बुखार।

अमरोहा- गांवों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया, DM बीके त्रिपाठी ने गांव में पहुंचकर दिए निर्देश, अपने सामने गांव में एन्टी लारवा दवाई का कराया छिड़काव, जलभराव वाली जगहों पर दवा छिड़कने के निर्देश दिए, गांवों में फॉगिंग,दवा छिड़काव में न हो लापरवाही-DM, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हो दवा का छिड़काव-DM, हफीजपुर में गांव पहुंचकर DM में किया निरीक्षण।

मैनपुरी- मैनपुरी उपचुनाव से जुड़ी खबर, BJP प्रत्याशी के लिए खरीदा गया नामांकन पत्र, 3 सेटों में खरीदा गया BJP प्रत्याशी का नामांकन पत्र , पार्टी के जिलाध्यक्ष,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने खरीदा नामांकन पत्र, बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य आज करेंगे नामांकन।

बरेली- बाइक चोरी को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और पथराव,महिला समेत 5 लोग घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा की घटना।

शामली- डीएम आवास के पास युवक का शव मिला, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी, युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी, जेब से नगदी और बीड़ी का बंडल मिला, निर्माणाधीन डीएम आवास के पास का मामला।

मुजफ्फरनगर- खतौली उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, RLD प्रत्याशी मदन भैया आज करेंगे नामांकन, SP और RLD नेता नामांकन में होंगे मौजूद, नामांकन करेंगे मदन भैया, आरएलडी और बीजेपी के बीच है टक्कर।

कौशाम्बी – डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कौशांबी दौरा आज, मीडिया प्रतिनिधि के पिता के निधन शोक व्यक्त करेंगे, पहर 12.45 बजे मां शीतला देवी अतिथि गृह पहुंचेंगे, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और संवाद करेंगे।

देहरादून- आज सरकार की सचिवालय में 12 बजे से बैठक आयोजित, कैबिनेट में कई अहम विषयों पर निर्णय लेने जा रही है, नकल रोधी विधेयक लाने के लिए विशेष चर्चाएं होंगी, आज कैबिनेट के समक्ष लाकर चर्चा कराने की तैयारी, महिलाओं को नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण पर चर्चा, सरकार बिल-अधिसूचना पर कल मंथन कर निर्णय लेगी, विधानसभा सत्र आयोजन का अधिकारिक कार्यक्रम जारी, अनुपूरक बजट पर भी चर्चा कर सकती है सरकार, नर्सिंग भर्ती नियमावली लाकर स्वीकार कर सकती है।

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, मोबाइल पशु चिकित्सालय का करेंगे लोकार्पण, 10.55 बजे डोईवाला में ‘हमारे कार्यक्रम में होंगे शामिल, 12 बजे सीएम मंत्रिमंडल की बैठक में करेंगे प्रतिभाग, 5 बजे ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।

कोटद्वार- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरा, ट्रक में चालक समेत 4 लोग सवार थे , ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाला,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, लैंसडाउन तहसील के द्वारीखाल की घटना।

दिल्ली- 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, लोकसभा प्रवास योजना के क्लस्टर प्रभारी की बैठक आज, देशभर में 144 कमजोर सीटे जीतने का है लक्ष्य, आज शाम 4 बजे होगी बीजेपी मुख्यालय में l