नवलगंज -खीरी।नेशनल हाईवे 24 पर रहजनिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने मारी मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर, मोटरसाइकिल सवारों की हालत गंभीर,तीनों घायल जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के मूड़ा बरगावां गांव के निवासी बताए जा रहे है।
हाथरस जंक्शन कस्बे में रेलवे लाइन के किनारे बनी हुई मजार में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ फंदे पर लटका मिला युवक का शव
हाथरस: हाथरस जंक्शन कस्बे में रेलवे लाइन के किनारे बनी हुई मजार में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ फंदे पर लटका मिला युवक का शव वहीं पास में मजार की देखभाल करने वाली महिला की भी खून से लथपथ मिली बॉडी सूचना पर
मौके पर पहुंची पुलिस
ने शवों को लि
या कब्जे में और भेजा पोस्टमार्टम के लिए और मामले की जांच पड़ताल में जुटी, वही ग्रामीणों ने जताई दोनों की हत्या की आशंका
आपको बतादें थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा हाथरस जंक्
शन से होकर गुजर रही बरेली मथुरा रेलवे लाइन के किनारे एक मजार बनी हुई है जहां पर जमालुद्दीन और उसकी पत्नी हसीना बेगम रहते है
और मजार की देखभाल करते थे आज दोपहर को जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो मजार के अंदर एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव फंदे से लटका हुआ था वहीं पास में खून से लथपथ
हसीना बेगम पड़ी हुई थी ग्रामीणों ने तत्काल ही हाथरस जंक्शन पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही जंक्शन कोतवाली प्रभारी रितेश कुमार पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गए
जिन्होंने तत्काल खून से लथपथ महिला को जिला बांगला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं
पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वहीं ग्रामीणों में चर्चा है
कि महिला और युवक की अज्ञात कारणों के चलते हत्या की गई है वही आला अधिकारी भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं
लखनऊ नगर निगम जोन 6 व जलकल विभाग की लापरवाही एक बार फिर आई सामने.. एक बार फिर गरीब कर्मचारियों की
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम जोन 6 व जलकल विभाग की लापरवाही एक बार फिर आई सामने..एक बार फिर गरीब कर्मचारियो की जान से खेल रहा है लापरवाह जलकल विभाग व नगर निगम जोन-6बताते चलें कुछ माह पूर्व अंदारगंज के गुलाब नगर में गटर के अंदर फंससे से हुई थी 2 सफाई कर्मियों की दर्दनाक मौत ऐसा ही एक नजारा जोन-6 के घड़ी पीर वार्ड के मुअज़्ज़म नगर से फिर सामने आया है जहां गटर की रिपेयरिंग व सफाई के दौरान कर्मचारी को नहीं दिए गए सुरक्षा उपकरण व काम की मशीनें ठेकेदार द्वारा मजबूरन ठेके पर काम कर रहे मज़दूर को काम करने के लिए उतरना पड़ा गटर के अंदरबिना सुरक्षा उपकरण के इस तरह की बड़ी लापरवाही से हो सकता है कोई भी बड़ा हादसा क्या जलकल विभाग और नगर निगम जोन-6 एक बार फिर कर रहा किसी बड़ी अनहोनी घटना का ।
शातिर लुटेरे चढ़े रायबरेली पुलिस के हत्थे
रायबरेली:-शातिर लुटेरे चढ़े रायबरेली पुलिस के हत्थे, उन्नाव में कारित हुई लाखों की लूट का रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा, कमला पसंद पान मसाला कंपनी की गाड़ी लूटकर हुए थे फरार,लूट की गाड़ी साहित लाखों की कीमत का माल हुआ बरामद,हाल ही में लूट की घटना ने खोली थी पोलिसिंग की पोल,एसओजी टीम व मिल एरिया पुलिस को मिली है सफलता,एसपी आलोक प्रियदर्शी ने किया घटना का अनावरण।
फर्जी पेन व आधार कार्ड बनाकर बैंक से लेते लोन, सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा
गुड़गांव। सीएम फ्लाइंग ने फर्जी पेन व आधार कार्ड बनाकर बैंक से लोन लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह के सदस्य एक ही व्यक्ति के अलग-अलग नाम व पते से फर्जी आईडी बनवा लाखों का लोन लेते थे। फिर एक दो किश्त जमा करवाने के बाद लोन नहीं चुकाते थे। सीएम फ्लाइंग व पालम विहार क्राइम ब्रांच की टीम ने खांडसा सब्जी मंडी के सामने संयुक्त रूप से रेड मारते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कई फर्जी पैनकार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक और डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि गली नंबर-6 फिरोज गांधी कॉलोनी व श्याम क यूनिकेशन इलेक्ट्रोनिक्स पर फर्जी कागजात तैयार करके बैंकों से लोन लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जिस पर सीएम फ्लाइंग व क्राईम ब्रांच पालम विहार की संयुक्त टीम ने बताए छापेमारी की। जहां पर एक कमरे में दिल्ली निवासी नितिन मिला। नितिन ने बताया कि सचिन गुप्ता ने यह दुकान 2 हजार रुपये प्रतिमाह में किराये पर ली है। यहां वह अपने भाई अमित के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाता है। टीम को मौके पर एक लेपटॉप, एक कलर प्रिंटर, 15 आधार कार्ड, 24 पेन कार्ड, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के 10 डेबिट कार्ड, 27 पेन पेनकार्ड का प्रिंट ब्लेक एंड व्हाइट, एक मुहर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, 6 लोन एप्लीकेशन, 21 सिम एयरटेल, 3 सिम वोडाफोन, 10 प्लास्टिक के फोल्डर, आदि बरामद हुए।
पुलिस ने मामले में सचिन गुप्ता उसका भाई अमन गुप्ता उर्फ आशु निवासी फिरोजगांधी कालोनी व दिल्ली निवासी नितिन को गिरफ्तार किया है। नितिन ने पूछताछ में बताया कि वो ये काम एक साल से कर रहे थे। फर्जी कागजात बनाकर इनके द्वारा अब तक लाखों रूपये का लोन लेकर फर्जीवाडा किया जा चुका है। फर्जी कागजात बनाकर बैंकों से लोन लेने व इस कार्य में किस-किसकी मिलीभगत है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
आरोपी सबसे पहले किसी भी नाम से आधार कार्ड बनाते थे। इसके बाद पेन कार्ड के लिए उसी नाम से अप्लाई कर देते। पेन कार्ड बनने के बाद मोबाइल सिम ले लेते थे। इसके बाद सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाते थे। ये सभी दस्तावेज फर्जी बनाकर लोन के लिए अप्लाई कर देते थे। ये तीन से पांच लाख तक का लोन लेते थे। लोन बैंक खाते में आते ही उसे डेबिट कार्ड की मदद से निकाल लेते थे। इसके बाद दो से तीन किस्त जमा करने के बाद किस्त देना बंद कर देते थे। इसके बाद सभी दस्तावेज फर्जी होने के कारण पता आदि भी फर्जी होने के कारण बैंककर्मी चक्कर काटते रह जाते।
आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा:यात्रियों ने 45 मिनट तक रोके रखी मंगला एक्सप्रेस, बोले- एस 8 कोच लगाना भूल गया रेलवे
आगरा: रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दिल्ली से चलने वाली ट्रेन में एस-8 कोच लगाना ही भूल गए। इसके चलते आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह यात्रियों ने हंगामा कर दिया। निजामुद्दीन से एर्नाकुलम को जाने वाली मंगला एक्सप्रेस को स्टेशन पर ही रोक लिया। आधे घंटे से ज्यादा समय से ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है।ट्रेन संख्या 12618 दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर सुबह साढे़ आठ बजे आगरा कैंट पहुंची। बताया गया है कि यहां से कुछ यात्रियों को एस-8 कोच में बैठना था। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने के बाद उन्होंने एस-8 कोच देखा, लेकिन उन्हें कोच नहीं मिला। वो परेशान होकर इधर-उधर भागने लगे। तभी ट्रेन चलने लगी। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। हंगामा करने लगे।वहीं, दूसरे डिब्बों में बैठ एस-8 के यात्री भी उतर आए। ट्रेन में कोच न होने पर वो हंगामा करने लगे। यात्रियों के हंगामा करने की जानकारी पर रेलवे स्टेशन डायरेक्टर व अन्य अधिकारी आ गए। यात्रियों ने बताया कि कोच में एस-8 में उनका रिजर्वेशन है। ट्रेन में कोच नहीं है तो वो किस कोच में बैठेंगे। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत किया। उनके ट्रेन में बैठने की व्यवस्था की गई। इसके बाद करीब साढे़ नौ बजे ट्रेन रवाना हुई।
पहले कंफर्म बुकिंग थी, बाद में आरएसी कर दिया-यात्रियों ने बताया कि उन्होंने जब टिकट बुक किया था, तब उनको एस-8 में कफर्म टिकट मिला था। अब उनके पास मैसेज आया कि उनकी टिकट वेटिंग और आरएसी में है। दिल्ली से उन्हें आगरा में कोच लगाने की बात कही गई थी।हर स्टेशन पर होगी दिक्कत-रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को यहां से रवाना कर दिया है। मगर, आगे स्टेशनों पर भी यात्रियों को परेशानी होगी। कोच न होने के चलते कंफर्म रिजर्वेशन वाले यात्री कोच की तलाश करेंगे। रेलवे अधिकारियों ने आगरा में डिब्बा न होने की बात कहकर जैसे-तैसे यात्रियों को ट्रेन में एडजस्ट कर रवाना कर दिया है। मगर,आने वाले स्टेशनों पर भी हंगामे के असार हैं।
रेलवे बोला-एस-8 कोच हटा दिया गया–आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि अगस्त माह से ट्रेन में एस-8 कोच हटा दिया गया है। ट्रेन एस-7 कोच के साथ चल रही है। यात्रियों की टिकट वेटिंग में थी। वो सीट की मांग कर रहे थे।
सलमान ने श्याम बनकर किया लव जिहाद गर्दन पर चाकू रखकर किया निकाह, हरियाणा ले जाकर करता रहा रेप
लखनऊ : लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां सलमान ने श्याम बनकर एक हिंदू नाबालिग को फंसाया। पहले दोस्ती की। फिर जबरन गर्दन पर चाकू रखकर निकाह किया। लड़की को लखनऊ से हरियाणा लेकर फरार हो गया। यहां कई दिनों तक उसके साथ रेप किया।जब लड़की कई दिनों से घर नहीं आई तो परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला परत दर परत खुलता गया। नाबालिग हिंदू लड़की का फोन की लोकेशन हरियाणा में मिली। इसके आधार यूपी पुलिस हरियाणा पहुंची। यहां से पुलिस ने किशोरी को बरामद किया और सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को लेकर लखनऊ आ गई है। पुलिस आरोपी पर लव-जिहाद (धर्म परिवर्तन), रेप का मुकदमा दर्ज किया है।
13 नवंबर को घर से ले गया था सलमान-पारा इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया,” आरोपी सलमान ने नाबालिग को साथ न चलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इससे नाबालिग डर गई। देर रात 13 नवंबर को घर छोड़कर चली गई। सुबह परिजनों ने बेटी की तलाश की। लेकिन, कोई पता नहीं चला। परिजनों ने 14 नवंबर को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी और पीड़िता की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर किशोरी को हरियाणा से बरामद किया है। जहां नाबालिग को सलमान बंधक बनाए रखा था।”पुलिस ने बताया, “सलमान ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।”
सलमान ने श्याम बनकर बातों में फंसाया-पुलिस के मुताबिक, पारा बजरंग विहार की रहने वाली किशोरी की पास में रहने वाली लड़की से दोस्ती थी। उसने ही उसको सलमान से मिलवाया था। पीड़ित किशोरी के मुताबिक, सलमान ने अपना श्याम बताया था। उसने अपनी बातों में फंसाकर दोस्ती की।इसके बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देकर हरियाणा ले गया। जहां धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। विरोध पर चाकू से गर्दन काट कर घर में ही दफना देने की धमकी दी। इससे डर कर उसकी बातों में आकर निकाह किया। इस दौरान उसने गलत काम भी किया।
14 नवंबर को परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगीADCP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया,” 14 नवंबर को परिजनों ने बेटी के अपहरण की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस और सर्विलांस टीम को खोजबीन के लिए लगाया गया। पुलिस टीम ने आरोपी को आज हरियाणा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
संवाददाता अफीफा मलिक
10वीं पास के लिए गृह मंत्रालय में नौकरियां स्टेट बैंक में मैनेजर और बिहार में ड्रग इंस्पेक्टर बनने का मौका, सैलरी 35 हजार
रोज की तरह आज भी हम 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी के साथ हाजिर हैं। आज की लिस्ट में 10वीं पास से MBA तक किए कैंडिडेट के लिए नौकरियां हैं। 35 साल तक के कैंडिडेट के लिए स्टेट बैंक में मैनेजर पदों पर भर्तियां निकली हैं। 10वीं पास के लिए ITBP में ट्रेलर, गार्डनर समेत 6 तरह के पदों पर 287 भर्तियांं निकली हैं।
इसके साथ ही 56 साल तक के कैंडिडेट के पास CBIC में एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर बनने का मौका है। फार्मेसी पढ़े स्टूडेंट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर अप्लाई करें। सैलरी 35 हजार रुपए महीना है।
अजीतमल में मां-बेटा बुरी तरह से घायल आवारा गोवंश से टकराई बाइक
अजीतमल: औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में अनंतराम टोल प्लाजा के पास बाइक सवार आवारा गौवंश से टकरा गया। इससे बाइक सवार मां और बेटा उछल कर दूर जा गिरे। घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने सूचना हाईवे एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही हाईवे की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में मां-बेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अजीतमल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, औरैया रेफर कर दिया।
रास्ते में आवारा गौवंश से टकराई बाइक-अयाना थाना क्षेत्र के सेंगनपुर गांव निवासी अर्पित गुप्ता (22) पुत्र रूप नारायण बुधवार को अपनी मां राम दुलारी को लेकर बाइक से सैफई में स्थित रिश्तेदारी में आयोजित तेरहवीं में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही अनंतराम टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे। तभी उनकी बाइक सड़क पर खड़े आवारा गौवंश से जा टकराई।आसपास के लोगों ने घायलों को उठाकर किनारे किया-इससे मां-बेटा उछल कर दूर जा गिरे। बुरी तरह से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को उठाया। हाईवे की एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में मां-बेटा को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अजीतमल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल, औरैया रेफर कर दिया।