Friday, March 14, 2025

लखनऊ नगर निगम जोन 6 व जलकल विभाग की लापरवाही एक बार फिर आई सामने.. एक बार फिर गरीब कर्मचारियों की

यह भी पढ़े

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम जोन 6 व जलकल विभाग की लापरवाही एक बार फिर आई सामने..एक बार फिर गरीब कर्मचारियो की जान से खेल रहा है लापरवाह जलकल विभाग व नगर निगम जोन-6बताते चलें कुछ माह पूर्व अंदारगंज के गुलाब नगर में गटर के अंदर फंससे से हुई थी 2 सफाई कर्मियों की दर्दनाक मौत ऐसा ही एक नजारा जोन-6 के घड़ी पीर वार्ड के मुअज़्ज़म नगर से फिर सामने आया है जहां गटर की रिपेयरिंग व सफाई के दौरान कर्मचारी को नहीं दिए गए सुरक्षा उपकरण व काम की मशीनें ठेकेदार द्वारा मजबूरन ठेके पर काम कर रहे मज़दूर को काम करने के लिए उतरना पड़ा गटर के अंदरबिना सुरक्षा उपकरण के इस तरह की बड़ी लापरवाही से हो सकता है कोई भी बड़ा हादसा क्या जलकल विभाग और नगर निगम जोन-6 एक बार फिर कर रहा किसी बड़ी अनहोनी घटना का ।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे