रायबरेली:-शातिर लुटेरे चढ़े रायबरेली पुलिस के हत्थे, उन्नाव में कारित हुई लाखों की लूट का रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा, कमला पसंद पान मसाला कंपनी की गाड़ी लूटकर हुए थे फरार,लूट की गाड़ी साहित लाखों की कीमत का माल हुआ बरामद,हाल ही में लूट की घटना ने खोली थी पोलिसिंग की पोल,एसओजी टीम व मिल एरिया पुलिस को मिली है सफलता,एसपी आलोक प्रियदर्शी ने किया घटना का अनावरण।