Saturday, March 15, 2025

अजीतमल में मां-बेटा बुरी तरह से घायल आवारा गोवंश से टकराई बाइक

यह भी पढ़े

अजीतमल: औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में अनंतराम टोल प्लाजा के पास बाइक सवार आवारा गौवंश से टकरा गया। इससे बाइक सवार मां और बेटा उछल कर दूर जा गिरे। घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने सूचना हाईवे एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही हाईवे की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में मां-बेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अजीतमल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, औरैया रेफर कर दिया।

रास्ते में आवारा गौवंश से टकराई बाइक-अयाना थाना क्षेत्र के सेंगनपुर गांव निवासी अर्पित गुप्ता (22) पुत्र रूप नारायण बुधवार को अपनी मां राम दुलारी को लेकर बाइक से सैफई में स्थित रिश्तेदारी में आयोजित तेरहवीं में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही अनंतराम टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे। तभी उनकी बाइक सड़क पर खड़े आवारा गौवंश से जा टकराई।आसपास के लोगों ने घायलों को उठाकर किनारे किया-इससे मां-बेटा उछल कर दूर जा गिरे। बुरी तरह से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को उठाया। हाईवे की एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में मां-बेटा को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अजीतमल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल, औरैया रेफर कर दिया।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

00:50