अयोध्या।जिले के तारुन ब्लॉक के गयासपुर गांव में जेट्रोफा का फल खाने से 12 बच्चे बीमार हो गए हैं, जिनमें से नौ को दर्शननगर स्थित मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है।पूरे घटनाक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गयासपुर के शिक्षकों की लापरवाही भी सामने आई है। आरोप है कि बीमार पड़ने पर बच्चों के इलाज के बजाए घर भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गयासपुर गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कुछ बच्चे भोजन अवकाश के दौरान स्कूल के पीछे चले गए। जहां जेट्रोफा के पेड़ लगे हुए थे।बच्चों ने अनजाने में जेट्रोफा के फल खा लिए। कुछ देर बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को सूचना दिए बगैर घर भेज दिया। बच्चे घर पहुंचे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। अभिभावकों को जब जेट्रोफा फल खाने की जानकारी हुई तो आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। जहां नौ बच्चों की तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो परिवार वाले उन्हें दर्शननगर मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां सभी का इलाज चल रहा है, जिसमें सुमित, सनि, शिंवांग, सत्यम, शिवम, सौरभ, विकास, देवेंद्र और मोहनी शामिल है।सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जहां सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं। इस संबंध में बीएसए संतोष कुमार राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
अयोध्या संवाददाता: छलिया दुबे