Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 703

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा को दिया , 419 करोड़ 75 लाख की परियोजनओं का तोहफा मिला अधिक जानकारी के लिए …

0

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर है। यहां के लोगों को 419 करोड़ 75 लाख की परियोजनओं का तोहफा मिला है। सीएम योगी ने 255 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। जिसमें से 149 परियोजनाएं लोकार्पण और 106 परियोजनाएं शिलान्यास की हैं। यह परियोजना सड़क, गांव का विकास, नगर विकास, चिकित्सा, शिक्षा और पशुपालन के लिए है।अगले वर्ष तक इसे चालू कर दिया जाएगा बता दे कि सीएम योगी ने कहा कि यहां आने से पहले हमने तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया है। 12 हजार 300 करोड़ की लगात विद्युत उत्पादन का इतना बड़ा संयंत्र लग रहा है। अगले वर्ष तक इसे चालू कर दिया जाएगा। तो यहां से 1320 मेगावाट की विद्युत का उत्पादन होना शुरू हो जाएगा। यहां पावर का स्टेशन एटा के विकास को एक नई पहचान देगा और यहां के विकास में बड़ी भूमिका का निर्वाहन भी करेगा।दूसरी यूनिट का काम जून 2023 तक पूरा हो जाएगा आगे सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां विद्युत परियोजना का निरीक्षणकरने आया था क्योंकि कोरोना काल के समय ऐसा लगता था कि ये प्रोजेक्ट काफी पूरा ही नहीं हो पाएगा। लेकिन अब इंजीनियरों का कहना है कि मार्च 2023 तक यहां पर पहली यूनिट 660 मेगावॉट के साथ काम शुरू कर देगी। साथ ही दूसरी यूनिट सेकंड का काम जून 2023 तक पूरा करते हुए विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस परियोजना से देश के अंदर जहां भी विद्युत की सप्लाई हो वहां पर एटा का नाम जरूर दर्ज किया जाए ताकि लोगों के सामने एटा की एक नई पहचान बन जाए।

 

औरैया ज़िले के बिधूना थाने के अंतर्गत भगत सिंह चौराहा के पास इंद्रावर रेस्टुरेंट में लगी आग ,बड़ा हादसा होते होते टला ।

0

औरैया : ज़िले के बिधूना थाने के अन्तरगत भगत सिंह चौराहा के पास इंद्रावर रेस्टुरेंट में लगी आग ,बड़ा हादसा होते होते टला,

जिस जगह आग लगी उससे कुछ दूरी पर था पेट्रोलपंप स्थानीय लोगो ने गैस रिसाव के चलते आग लगने का कारण बताया है।

रेस्टोरेंट में काफी बड़ा नुकसान हुआ है स्थानीय लोगो का कहना है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

फिलहाल आग के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है।रेस्टोरेंट में आग लगते ही वहा के स्थानीय लोगो ने रेस्टोरेंट के सामन को बाहर निकाला तथा सिलेंडरों को वहां से दूर निकाल फेंका जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो लोगो ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बची आग लगने से चौराहे पर अफरा तफरी मच गई अफरा तफरी मचने के कारण चौराहे पर यातायात वादित हुआ कुछ ही देर में मामला शांत हो गया ।

बिधूना सम्वाददाता प्रशांत शर्मा की रिपोर्ट

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या ,”ये रिश्ता क्या कहलाता है ” से की थी शुरुआत , फैंस और परिवार सदमे में

0

इंदौर। मनोरंजन जगत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे पढ़ तमाम दर्शकों का दिल टूट जाएगा । “ये रिश्ता क्या कहलाता है ” फेम मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या का मामला सामने आया है। “ये रिश्ता क्या कहलाता है ” जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकीं वैशाली ठक्कर के सुसाइड मामले ने फैंस को सदमें में डाल दिया है। पुलिस ने इस केस में जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है।टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर पिछले 1 साल से इंदौर में रह रही थीं. एक्ट्रेस के आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंचीं और एक्ट्रेस के शव को बरामद किया. पुलिस को वैशाली के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. जानकारी के मुताबिक, तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस एक्ट्रेस के आत्महत्या करने की वजह तलाश रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट से एक्ट्रेस के आत्महत्या करने की क्या जानकारी मिलती है, ये जल्द पता चल जाएगा.”ये रिश्ता क्या कहलाता है ” से की थी करियर की शुरुआत वैशाली टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. वैशाली कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी हैं. वैशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता से की थी. इस शो में उन्होंने संजना का रोल प्ले किया था. इसके बाद वैशाली ये है आशिकी शो में भी नजर आई थीं. वैशाली ससुराल सिमर का शो में अपने किरदार अंजलि भारद्वाज के लिए जानी जाती थीं. ससुराल सिमर का शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वैशाली ने इसके अलावा सुपर सिस्टर, मनमोहिनी सीजन 2 में भी शानदार काम किया था.वैशाली की खबर को सुन उनका परिवार और परिजन सदमे में हैं। टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी इस घटना पर दुख जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस वैशाली के जाने पर दुख जता रहे हैं। सभी इस घटना के पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं कि आखिर क्या वजह रही थी कि वैशाली ने इस तरह का कदम उठाया।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी 

भारत जोड़ो यात्रा’ चार कांग्रेस कार्यकर्ता करंट की चपेट में आए , अस्पाताल पहुंचकर राहुल गांधी ने जाना हाल

0

नई दिल्ली। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा कर्नाटक में हुआ, जहां पर पदयात्रा में शामिल चार कार्यकर्ता करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं, घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए राहुल गांधी  अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना ।कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘राहुल गांधी ने सिविल अस्पताल, न्यू मोका, बल्लारी का दौरा किया और यात्रा में दुर्घटना के दौरान बिजली का झटका लगने वाले सभी मित्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। #BharatJodoYatra की भावना प्रेम और करुणा के साथ एक-दूसरे की देखभाल करना है। राहुल जी पर गर्व है।’ इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी थी।उन्होंने कहा था कि, आज यात्रा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जब बल्लारी के मोका कस्बे के पास चार व्यक्तियों को मामूली बिजली का झटका लगा। राहुल गांधी ने मुझे और विधायक नागेंद्र को सिविल अस्पताल का दौरा करने के लिए भेजा। भगवान दयालु हैं इसलिए सब ठीक हैं। कांग्रेस चारों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी ।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को समर्पित

0

लखनऊ डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को समर्पित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सामान मानव के जीवन को आसान बनाने के लिए जो अभियान चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग इकाइयां उस दिशा में एक और बड़ा कदम है। ये एक ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है जो कम से कम इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक से अधिक सेवा देने का काम करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान होंगी। इनमें सुविधा होगी और एक मजबूत डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा भी होगी। गांव और छोटे शहर में जब कोई डिजिटल बैंकिंग यूनिट की सेवाएं लेगा तो उसके लिए पैसे भेजन से लेकर लोन लेने तक सबकुछ आसान और ऑनलाइन हो जाएगा.मोदी ने आगे कहा कि हमने बैंकिग सेवाओं को दूर – सुदूर में घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आज भारत के 99% से ज्यादा गांवों में पांच किमी के अंदर कोई न कोई बैंक ब्रांच, बैकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र मौजूद है. हमारी सरकार का लक्ष्य भारत के सामान्य मानवी को सशक्त करना है उसको ताकतवर बनाना है। इसलिए हमने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई और पूरी सरकार उसकी सुविधा और प्रगति के रास्ते पर चली.पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में हर एक लाख वयस्क आबादी पर जितनी बैंक शाखाएं मौजूद हैं, वो जर्मनी, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से भी ज्यादा है। हम सामान्य मानवी के जीवन स्तर को बदलने का संकल्प लेकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हमारा संकल्प व्यवस्थाओं में सुधार और पारदिर्शता लाने का है।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी 

कर्नाटक में एक भीषण सड़क हादसा , जिसमें 9 लोगों की मौत

0

कर्नाटक। आज कर्नाटक में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई है। घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई है। कहा जा रहा कि दो वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ है। मृतकों में तीन बच्चों समेत बुजुर्ग भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी गाड़ी मंदिर से लौट रही थी, तभी तालुका गांधीनगर के पास सामने से आ रही टेम्पो से गाड़ी की टक्कर हो गई। जिसके बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को गाड़ी से निकालने की कोशिश शुरू हो गई थी। साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था।पुलिस कर रही मामले की जांच बता दें, मृतकों में लीलावती, चित्रा, समर्थ, डिंपी तन्मय, ध्रुव , वंदना, डोडिया, भारती की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा था। बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा कि दो गाड़ियां तेज रफ़्तार से चल रही थी, जिस वजह से ये हादसा हो गया था।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला 

 

हेट स्पीच हिंदू तीन-तीन रखैल रखते हैं…पर AIMIM नेता के खिलाफ केस

0

लखनऊ: पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए यानी धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और 295ए के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने का मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि संभल में एक रैली में शौकत अली ने के खिलाफ जमकर जहर उगला था. शौकत अली ने हिंदुओं की तुलना कीड़े-मकोड़ों से कर कहा था, ” पर बहुविवाह प्रथा का आरोप लगता है. सच्चाई यह है कि हम दो विवाह करने पर भी समाज में दोनों पत्नियों को सम्मान देते हैं. इसके उलट हिंदू शादी तो एक करते हैं, लेकिन रखैल तीन-तीन रखते हैं. इनके बच्चों के मां-बाप का भी पता नहीं होता है. इस हेट स्पीच को लेकर अब शौकत अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.832 सालों तक करते रहे हिंदू जी हुजूरी एआईएमआईएम की रैली में शौकत अली ने यह भी कहा था, “आप जैसे कीड़ों पर 832 वर्षों तक हमारा शासन रहा है और आप हाथ जोड़कर जी हुजूरी करते थे और अब आप हमें धमका रहे हैं, ” एआईएमआईएम नेता ने जोधाबाई के साथ अकबर की शादी का जिक्र करते हुए कहा, “हमसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कौन है? अकबर ने जोधा बाई से शादी की. हम आपके साथ-साथ आपके लोगों का भी उत्थान कर रहे हैं, लेकिन आपको एक समस्या है. एक साधु कहता है कि मुसलमानों को मार डाला जाना चाहिए. क्यों क्या हम गाजर, मूली, प्याज की तरह हैं? “बाद में दी सफाई भी नहीं आई काम ही नहीं भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए वह रौं में बह गए और कह गए, “जब बीजेपी कमजोर होती है तो मुसलमानों के पीछे पड़ती है. कभी कहती है कि मुसलमानों के और बच्चे हैं, कभी कहती है कि हम दो बार शादी करते हैं. हां, यह सच है कि हम दो बार शादी करते हैं, लेकिन दोनों पत्नियों को सम्मान देते हैं. आप एक से शादी करते हैं और तीन रखैल रखते हैं और किसी को पता नहीं चलता. आप उनमें से किसी को भी सम्मान नहीं देते. ” बाद में उनके बयान पर विवाद बढ़ने पर शौकत अली ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका बयान किसी विशेष धर्म के बारे में नहीं था, बल्कि ऐसा करने वालों के बारे में था. गौरतलब है असदुद्दीन ओवैसी के नजदीकी शौकत अली की टिप्पणी पर पार्टी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला

डेंगू और चिकनगुनिया का मचा प्रकोप, 500 से ज्यादा मरीज मिले

0

झारखंड: झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ता प्रकोप डराने लगा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक इन दोनों बीमारियों के 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों पर नजर रखने और सभी सरकारी अस्पतालों में इन बीमारियों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में फिलहाल डेंगू के 15 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज रांची में पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में रांची में डेंगू के लिए 529 सैंपल की जांच की गई.इनमें से 71 पॉजिटिव केस पाये गये.                         चिकनगुनिया के भी इतने ही सैंपल की जांच में 98 लोग इससे पीडित पाये गये. पूरे राज्य की बात करें तो इस महीने कुल 1092 सैंपल की जांच में 141 लोग डेंगू और 182 लोग चिकनगुनिया से पीड़ित पाये गये. इधर रांची के नगर निगम ने शहर के तीन वाडरें मे डेंगू के लार्वा की जांच के लिए सैंपल सर्वे किया. वार्ड नंबर 51,52 और 53 के घरों से जुटाये गये सैंपल में कुल 552 घरों में डेंगू के लार्वा पाये गये.इस रिपोर्ट के आधार पर रांची की मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कोल्ड फॉगिंग शुरू करायें. इसके साथ ही नालियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों में हैंड स्प्रे का भी निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन को भेजे गये निर्देश में कहा है कि इन बीमारियों के सैंपल जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था पर निगरानी रखें।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला 

मोदी सरकार को जो असंभव लग रहा था , उसे संभव कर दिखाया, अमित शाह |

0

राम मंदिर हो या अनुच्छेद 370, मोदी सरकार ने जो असंभव लग रहा था , उसे संभव कर दिखाया |.

शिमला : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वह संभव किया जो पहले असंभव लग रहा था . शाह हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की एक चुनावी रैली को राज्य के सिरमौर जिले में संबोधित कर रहे थे . उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 5 अगस्त , 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया . उन्होंने सभा से सवाल किया , क्या आपने कभी सोचा था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा . उन्होंने कहा कि यदि आप कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुच्छेद 370 के बारे में बात करेंगे , तो वे चुप रहते हैं क्योंकि वह नेहरू द्वारा लाया गया था . राममंदिर निर्माण पर शाह ने कहा कि कांग्रेस हमें ताना मारती थी और कहती थी ‘ मंदिर वही बनाएंगे , तिथि नहीं बताएंगे . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू किया . शाह ने कहा कि चाहे राममंदिर का निर्माण हो या अनुच्छेद 370 को निरस्त करना , मोदी सरकार ने वह संभव कर दिखाया जो पहले असंभव लगता था . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति में ‘ परिवारवाद ‘ को खत्म किया है .शाह ने कहा कि राजा और रानी के दिन गए और प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया और वहां सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित की . उन्होंने सभा को आतंकवादी हमले के जवाब में सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘ सर्जिकल स्ट्राइक ‘ के बारे में भी याद दिलाया . उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवल आठ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था को 11 वें नंबर से दुनिया में पांचवें स्थान पर ला दिया है . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हट्टी समुदाय को आदिवासी का दर्जा देकर गिरपार क्षेत्र के लोगों के 55 साल के संघर्ष को समाप्त किया , जिससे 1.60 लाख लोगों को लाभ होगा . उन्होंने कहा कि आदिवासी का दर्जा मिलने के बाद अब हट्टी समुदाय को आरक्षण का लाभ मिलेगा जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र पर काफी दबाव बनाया था . उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने दलित समुदाय को भड़काना शुरू कर दिया कि हट्टी समुदाय को आदिवासी का दर्जा देने से उनके आरक्षण के अधिकार समाप्त हो जाएंगे . शाह ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि क्षेत्र के दलितों को उतना ही आरक्षण मिलता रहेगा , जितना पहले मिल रहा था . उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए यह समय है कि वे हर चुनाव में दलों को बारी – बारी से सत्ता में लाने के रुझान को बदलें , जैसा कि उत्तराखंड के लोगों ने हाल ही में किया है . शाह ने केंद्र और राज्य में भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया और मतदाताओं से 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को फिर से चुनने का आग्रह किया . इससे पहले शाह ने भाजपा का चुनावी गीत हिमाचल की पुकार , फिर भाजपा सरकार का लोकार्पण किया . हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी सभा को संबोधित किया .

 

लखनऊ डेस्क सम्पादक- श्याम जी

16,000 करोड़ रुपये का फंड करेंगे जारी पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

0

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। आयोजन के दौरान , पीएम प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( पीएम – किसान ) के तहत 16,000 करोड़ रुपये की 12 वीं किस्त राशि जारी करेंगे । इस आयोजन को देखने के लिए देश भर के 13,500 से अधिक किसान और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप एकत्रित होंगे । अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न संस्थानों के एक करोड़ से अधिक किसानों के लगभग इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है । सम्मेलन में शोधकर्ताओं , नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी देखी जाएगी । प्रधानमंत्री रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र ( पीएमकेके ) का उद्घाटन करेंगे । योजना के तहत देश में उर्वरक खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके में बदला जाएगा । पीएमकेएसके किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेगा और कृषि इनपुट ( उर्वरक , बीज , उपकरण ) मिट्टी , बीज , उर्वरक के लिए परीक्षण सुविधाएं , किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना , विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और ब्लॉक / जिला स्तर के आउटलेट पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करना आदि प्रदान करेगा । 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएमकेएसके में बदलने की योजना है । कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ करेंगे । इस योजना के तहत , पीएम भारत यूरिया बैग लॉन्च करेंगे , जो कंपनियों को एकल ब्रांड नाम भारत के तहत उर्वरकों के विपणन में मदद करेगा । योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रत्येक वर्ष 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है । पीएम किसान के तहत अब तक पात्र किसान परिवारों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिल चुका है । प्रधानमंत्री कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे । लगभग 300 स्टार्टअप प्रेसिजन फार्मिग , पोस्ट – हार्वेस्ट एंड वैल्यू एड सॉल्यूशंस , एलाइड एग्रीकल्चर , वेस्ट टू वेल्थ , छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण , सप्लाई चेन मैनेजमेंट , आर्गी – लॉजिस्टिक आदि से संबंधित अपने इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगे । यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों , एफपीओ , कृषि विशेषज्ञों , कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा । स्टार्टअप भी अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों में अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे ।

लखनऊ डेस्क सम्पादक-श्याम जी