Friday, March 14, 2025

16,000 करोड़ रुपये का फंड करेंगे जारी पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

यह भी पढ़े

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। आयोजन के दौरान , पीएम प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( पीएम – किसान ) के तहत 16,000 करोड़ रुपये की 12 वीं किस्त राशि जारी करेंगे । इस आयोजन को देखने के लिए देश भर के 13,500 से अधिक किसान और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप एकत्रित होंगे । अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न संस्थानों के एक करोड़ से अधिक किसानों के लगभग इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है । सम्मेलन में शोधकर्ताओं , नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी देखी जाएगी । प्रधानमंत्री रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र ( पीएमकेके ) का उद्घाटन करेंगे । योजना के तहत देश में उर्वरक खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके में बदला जाएगा । पीएमकेएसके किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेगा और कृषि इनपुट ( उर्वरक , बीज , उपकरण ) मिट्टी , बीज , उर्वरक के लिए परीक्षण सुविधाएं , किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना , विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और ब्लॉक / जिला स्तर के आउटलेट पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करना आदि प्रदान करेगा । 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएमकेएसके में बदलने की योजना है । कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ करेंगे । इस योजना के तहत , पीएम भारत यूरिया बैग लॉन्च करेंगे , जो कंपनियों को एकल ब्रांड नाम भारत के तहत उर्वरकों के विपणन में मदद करेगा । योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रत्येक वर्ष 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है । पीएम किसान के तहत अब तक पात्र किसान परिवारों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिल चुका है । प्रधानमंत्री कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे । लगभग 300 स्टार्टअप प्रेसिजन फार्मिग , पोस्ट – हार्वेस्ट एंड वैल्यू एड सॉल्यूशंस , एलाइड एग्रीकल्चर , वेस्ट टू वेल्थ , छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण , सप्लाई चेन मैनेजमेंट , आर्गी – लॉजिस्टिक आदि से संबंधित अपने इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगे । यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों , एफपीओ , कृषि विशेषज्ञों , कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा । स्टार्टअप भी अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों में अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे ।

लखनऊ डेस्क सम्पादक-श्याम जी

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे