नई दिल्ली। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा कर्नाटक में हुआ, जहां पर पदयात्रा में शामिल चार कार्यकर्ता करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं, घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए राहुल गांधी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना ।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘राहुल गांधी ने सिविल अस्पताल, न्यू मोका, बल्लारी का दौरा किया और यात्रा में दुर्घटना के दौरान बिजली का झटका लगने वाले सभी मित्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
#BharatJodoYatra की भावना प्रेम और करुणा के साथ एक-दूसरे की देखभाल करना है। राहुल जी पर गर्व है।’ इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी थी।उन्होंने कहा था कि, आज यात्रा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जब बल्लारी के मोका कस्बे के पास चार व्यक्तियों को मामूली बिजली का झटका लगा। राहुल गांधी ने मुझे और विधायक नागेंद्र को सिविल अस्पताल का दौरा करने के लिए भेजा। भगवान दयालु हैं इसलिए सब ठीक हैं। कांग्रेस चारों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी ।
लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी