औरैया : ज़िले के बिधूना थाने के अन्तरगत भगत सिंह चौराहा के पास इंद्रावर रेस्टुरेंट में लगी आग ,बड़ा हादसा होते होते टला,
जिस जगह आग लगी उससे कुछ दूरी पर था पेट्रोलपंप स्थानीय लोगो ने गैस रिसाव के चलते आग लगने का कारण बताया है।
रेस्टोरेंट में काफी बड़ा नुकसान हुआ है स्थानीय लोगो का कहना है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
फिलहाल आग के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है।रेस्टोरेंट में आग लगते ही वहा के स्थानीय लोगो ने रेस्टोरेंट के सामन को बाहर निकाला तथा सिलेंडरों को वहां से दूर निकाल फेंका जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो लोगो ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बची आग लगने से चौराहे पर अफरा तफरी मच गई अफरा तफरी मचने के कारण चौराहे पर यातायात वादित हुआ कुछ ही देर में मामला शांत हो गया ।
बिधूना सम्वाददाता प्रशांत शर्मा की रिपोर्ट