Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 703

मोदी सरकार को जो असंभव लग रहा था , उसे संभव कर दिखाया, अमित शाह |

0

राम मंदिर हो या अनुच्छेद 370, मोदी सरकार ने जो असंभव लग रहा था , उसे संभव कर दिखाया |.

शिमला : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वह संभव किया जो पहले असंभव लग रहा था . शाह हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की एक चुनावी रैली को राज्य के सिरमौर जिले में संबोधित कर रहे थे . उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 5 अगस्त , 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया . उन्होंने सभा से सवाल किया , क्या आपने कभी सोचा था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा . उन्होंने कहा कि यदि आप कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुच्छेद 370 के बारे में बात करेंगे , तो वे चुप रहते हैं क्योंकि वह नेहरू द्वारा लाया गया था . राममंदिर निर्माण पर शाह ने कहा कि कांग्रेस हमें ताना मारती थी और कहती थी ‘ मंदिर वही बनाएंगे , तिथि नहीं बताएंगे . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू किया . शाह ने कहा कि चाहे राममंदिर का निर्माण हो या अनुच्छेद 370 को निरस्त करना , मोदी सरकार ने वह संभव कर दिखाया जो पहले असंभव लगता था . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति में ‘ परिवारवाद ‘ को खत्म किया है .शाह ने कहा कि राजा और रानी के दिन गए और प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया और वहां सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित की . उन्होंने सभा को आतंकवादी हमले के जवाब में सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘ सर्जिकल स्ट्राइक ‘ के बारे में भी याद दिलाया . उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवल आठ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था को 11 वें नंबर से दुनिया में पांचवें स्थान पर ला दिया है . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हट्टी समुदाय को आदिवासी का दर्जा देकर गिरपार क्षेत्र के लोगों के 55 साल के संघर्ष को समाप्त किया , जिससे 1.60 लाख लोगों को लाभ होगा . उन्होंने कहा कि आदिवासी का दर्जा मिलने के बाद अब हट्टी समुदाय को आरक्षण का लाभ मिलेगा जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र पर काफी दबाव बनाया था . उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने दलित समुदाय को भड़काना शुरू कर दिया कि हट्टी समुदाय को आदिवासी का दर्जा देने से उनके आरक्षण के अधिकार समाप्त हो जाएंगे . शाह ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि क्षेत्र के दलितों को उतना ही आरक्षण मिलता रहेगा , जितना पहले मिल रहा था . उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए यह समय है कि वे हर चुनाव में दलों को बारी – बारी से सत्ता में लाने के रुझान को बदलें , जैसा कि उत्तराखंड के लोगों ने हाल ही में किया है . शाह ने केंद्र और राज्य में भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया और मतदाताओं से 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को फिर से चुनने का आग्रह किया . इससे पहले शाह ने भाजपा का चुनावी गीत हिमाचल की पुकार , फिर भाजपा सरकार का लोकार्पण किया . हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी सभा को संबोधित किया .

 

लखनऊ डेस्क सम्पादक- श्याम जी

16,000 करोड़ रुपये का फंड करेंगे जारी पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

0

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। आयोजन के दौरान , पीएम प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( पीएम – किसान ) के तहत 16,000 करोड़ रुपये की 12 वीं किस्त राशि जारी करेंगे । इस आयोजन को देखने के लिए देश भर के 13,500 से अधिक किसान और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप एकत्रित होंगे । अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न संस्थानों के एक करोड़ से अधिक किसानों के लगभग इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है । सम्मेलन में शोधकर्ताओं , नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी देखी जाएगी । प्रधानमंत्री रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र ( पीएमकेके ) का उद्घाटन करेंगे । योजना के तहत देश में उर्वरक खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके में बदला जाएगा । पीएमकेएसके किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेगा और कृषि इनपुट ( उर्वरक , बीज , उपकरण ) मिट्टी , बीज , उर्वरक के लिए परीक्षण सुविधाएं , किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना , विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और ब्लॉक / जिला स्तर के आउटलेट पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करना आदि प्रदान करेगा । 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएमकेएसके में बदलने की योजना है । कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ करेंगे । इस योजना के तहत , पीएम भारत यूरिया बैग लॉन्च करेंगे , जो कंपनियों को एकल ब्रांड नाम भारत के तहत उर्वरकों के विपणन में मदद करेगा । योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रत्येक वर्ष 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है । पीएम किसान के तहत अब तक पात्र किसान परिवारों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिल चुका है । प्रधानमंत्री कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे । लगभग 300 स्टार्टअप प्रेसिजन फार्मिग , पोस्ट – हार्वेस्ट एंड वैल्यू एड सॉल्यूशंस , एलाइड एग्रीकल्चर , वेस्ट टू वेल्थ , छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण , सप्लाई चेन मैनेजमेंट , आर्गी – लॉजिस्टिक आदि से संबंधित अपने इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगे । यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों , एफपीओ , कृषि विशेषज्ञों , कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा । स्टार्टअप भी अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों में अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे ।

लखनऊ डेस्क सम्पादक-श्याम जी

पक्षी से टकराया अकासा एयरलाइंस का विमान, बाल-बाल बचे यात्री-मुंबई वापस लौटा विमान

0

मुंबई: अकासा एयर की फ्लाइट QP-1103 आज बेंगलुरू जाते समय एक पक्षी से टकरा गई जिसके बाद प्लेन  मुंबई एयरपोर्ट पर वापिस लौटा। बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का एक विमान केबिन में जलने की गंध आने के कारण शहर के हवाई अड्डे पर लौट आया। बाद में पता चला कि उक्त गंध एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण आ रही थी। यह जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।अधिकारी ने कहा कि DGCA घटना की जांच कर रहा है। उड़ान में कितने यात्री सवार थे इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी। अधिकारी ने कहा कि मुंबई से बैंगलोर के लिए अकासा एयर की उड़ान एकेजे1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया।घटना पर एयरलाइन की प्रतिक्रिया का इंतजार है। DGCA अधिकारी ने कहा, हालांकि, इंजन मापदंडों सहित कोई अन्य असामान्यता नहीं देखी गई। उन्होंने कहा कि विमान के उतरने के बाद निरीक्षण के दौरान विमान के इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाए गए। उन्होंने कहा कि जलने की गंध पक्षी के टकराने के कारण थी। अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी

घाटी में फिर एक कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या ,

0

नई दिल्ली : श्रीनगर । जम्मू – कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. आतंकवादी कश्मीरी पंडितों पर घात लगाकर बैठे हैं . आज घाटी में फिर एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई . कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट की गोली मारकर हत्या कर दी . सूचना के मुताबिक शोपियां के चौधरी गुंड में एक बाग की ओर जा रहे एक नागरिक ( अल्पसंख्यक ) पूरन कृष्ण भट पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं . उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया . जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है . तलाश जारी है . पुलिस हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है . जम्मू – कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से एक बार फिर घाटी में आतंकवाद की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है . खास बात यह है कि आतंकी अब कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे है . अभी कुछ दिन पहले ही शोपियां में आतंकियों ने अगस्त 2022 के मध्य में सेब बागान से छिपकर कश्मीरी पंडितों पर गोलियां चलाई थीं . इस गोलीबारी में सुनील कुमार भट की मौत हो गई थी और उनके भाई पिंटू कुमार भट घायल हो गए थे , जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था . तब आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स  ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी . आतंकी संगठन ने दोनों कश्मीरी पंडित भाई पर हमले का कारण तिरंगा रैली में शामिल होना बताया था .

लखनऊ डेस्क से प्रीति शुक्ला

अमित शाह बोले कांग्रेस का काम झगड़ा लगाना, हिमाचल में दो तिहाई बहुमत के साथ बनेगी भाजपा

0

सिरमौर : हिमाचल में दो तिहाई बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार,अमित शाह बोले कांग्रेस का काम झगड़ा लगाना चुनावी घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह आज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर पहुंचे हैं।

यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया । इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान भी किया । अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया । उन्होंने कहा कि मोदी आपकी तकलीफ समझते हैं , क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है । वो हमेशा कहते हैं हिमाचल मेरा है , क्योंकि उनका हिमाचल वासियों से लगाव है । उन्होंने कहा कि तीनों प्रकार के आरक्षण , चाहे शिक्षा में हो , चाहे राजनीतिक हो , या सरकारी नौकरियों का , ये तीनों आरक्षण हाटी समुदाय को मिलने वाले हैं , इसकी मैं आपको बधाइयां देता हूं। अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है , अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा । लेकिन कोई डरने की जरूरत नहीं है , मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सभी भाइयों बहनों को मैं कहने आया हूं कि कांग्रेस का काम झगड़ा लगाना है , आपका कोई अधिकार कहीं नहीं जाने वाला है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक नया रिवाज बनने जा रहा है , एक बार भाजपा , बार – बार भाजपा । कोई नई बात नहीं है , पहाड़ी के उस ओर उत्तराखंड में कांग्रेसी कहते थे , रिवाज है , अब हमारी बारी है । लेकिन कोई रिवाज नहीं चला , दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी ।शाह ने कहा कि ये डबल इंजन सरकार जो है , इसे हमने देखा है और समझा है और इसके फायदे देखे हैं । दिन लद गए हरी टोपी और लाल टोपी , ऊपर का हिमाचल और नीचे का हिमाचल , कुछ नहीं है भाई । हरी टोपी भी भाजपा की है और लाल टोपी भी भाजपा की है , ऊपर भी भाजपा है और नीचे भी भाजपा है । भाइयों – बहनों , मैंने हिमाचल के के मिजाज को जाना है , यहां दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी I

लखनऊ डेस्क सह-सम्पादक प्रीती शुक्ला

बनेगी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में,

0

उत्तर प्रदेश : CM योगी के शहर को बड़ी सौगात , 200 एकड़ में बनेगी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर को बहुत ही जल्दी एक बड़ी सौगात मिलने वाली है । यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सिटी बनाने की तैयारी शुरू होने वाली है । इसे पूरे 200 एकड़ में बनाने की तैयारी है । केंद्र सरकार ने राज्यों में खेल सुविधाओं तैयार किया बजट आपको दे कि खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कमिश्नर रवि कुमार एनजी को पत्र लिखकर रवि कुमार एनजी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने को कहा है । केंद्र सरकार ने राज्यों में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए काफी ज्यादा बजट दिया है । इसे ही देखते हुए खेल विभाग ने गोरखपुर में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी विकसित करने की योजना बनाई है । इसके बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए बजट खेल मंत्रालय ही मुहैया करवाएगा । स्पोर्ट्स सिटी जारी करने के लिए जमीन के हिस्से के लिए कुछ शर्तें भी है । जिसमे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पास होना भी शामिल होगा ।
इसके जरिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर जीडीए द्वारा 2031 की प्रस्तावित महायोजना में भी जगदीशपुर के पास करीब 250 एकड़ जमीन खेल मदिआं को लेकर सुरक्षित की गई है । यह बेहद ही खास स्टेडियम में क्रिकेट , हाकी , फुटबाल के साथ सभी प्रमुख इंडोर खेल हो सकेंगे । खेल एकेडमी के साथ ही स्पोर्ट्स इंजरी के इलाज की सुविधा भी मिलेगी । इन सुविधाओं के विकास के लिए निवेशक भी आएंगे । इसकी वजह से निवेश के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे । बेहतर सुविधाएं मिलने से खिलाड़ी देश दुनिया में अपना नाम और रौशन कर सकेंगे ।

लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी

कांग्रेस की 7 सितंबर को शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा अपने 38 वें दिन 1000 कि मी का सफर तय कर चुकी है

0

बेल्लारी: भारत जोड़ो यात्रा का पूरा हुआ 1000 KM का सफर , बेल्लारी में आज बड़ी रैली का आयोजन कांग्रेस की 7 सितंबर को शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा अपने 38 वें दिन 1000 कि मी का सफर तय कर चुकी है . बता दें कि इस बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक के बेल्लारी में शनिवार ( 15 अक्टूबर ) को पहुंच चुकी है . बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में करीब 1000 किमी का सफर तय करने के बाद शनिवार को बेल्लारी में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे . रैली में कांग्रेस के बड़े नेता होंगे शामिल ‘ भारत जोड़ो यात्रा ‘ में एक हजार किलोमीटर की दूरी पूरी करने के बाद कांग्रेस कर्नाटक के बेल्लारी में रैली आयोजित कर रही है . इस रैली को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संबोधित करेंगे . रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे . इसमें कई प्रदेशों के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता भी भाग लेंगे .इन राज्यों से गुजर चुकी भारत जोड़ो यात्रा भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य नेताओं को कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करनी है बता दें कि 7 सितंबर से शुरू हुई कांग्रेस की यह से यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से होते हुए पूरा केरल को कवर कर चुकी है . फिलहाल यह कर्नाटक के बेल्लारी में है जिसके बाद यह 18 अक्टूबर को यात्रा आंध्र प्रदेश में प्रवेश करेगी . क्यों है बेल्लारी महत्वपूर्ण ? बेल्लारी में होने वाली रैली इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि ये इलाका कांग्रेस का गढ़ रह चुका है . शनिवार दोपहर 2 बजे से रैली है . राहुल गांधी शाम 4 बजे के करीब जनसभा को संबोधित करेंगे .

लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी

सोशल मीडिया पर वायरल, थाना परिसर में पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की कराई शादी ।

0

जमुई: प्यार में इंसान जब पागल हो जाता है तो उसे कुछ भी नज़र नहीं आता है बस अपने प्यार को पाना चाहता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बिहार के जमुई में जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचा था उसके घर प्रेमी लेकिन प्रेमिका के घर वालों ने उसे पकड़ लिया फिर क्या था उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया लेकिन कुछ देर बाद प्रेमिका भी थाने में पहुंच गई और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस थाने में ही दोनों की शादी करवा दी गई.पूरा मामला जमुई के गिद्धौर थाने की है. जहां थानाध्यक्ष के उपस्थिति में एक प्रेमी जोड़े की शादी थाना परिसर में करा दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. शुक्रवार को सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरका पत्थर थाना अंतर्गत असरहुआ गांव निवासी मनोज मंडल का पुत्र गुड्डू कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव पहुंचा था. जहां प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसे गिद्धौर पुलिस के हवाले कर दिया.घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका भी थाने पहुंच गई और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. दोनों ही बालिग थे इसलिए मामले की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह के नेतृत्व में दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद थाना परिसर में दोनों की शादी करा दी गई।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी 

दर्जनों गाडियां पहुंची मदद के लिए,आटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में आग

0

नई दिल्ली: गुरुग्राम: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में आग, दर्जनों दमकल की गाडियां पहुंची यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए 7baharatnews.in के साथ…

लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी 

आज होगा हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान |

0

आज होगा हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान , चुनाव आयोग शुक्रवार दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है जिसमें वह हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा . दोनों राज्यों में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं .दोनों राज्यों का सियासी माहौल इन दिनों गर्म है . बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही राज्यों में एक दूसरे को जमकर घेर रही है . चुनाव आयोग की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस विज्ञान भवन में होगी . आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है . दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी ने दोनों राज्यों में पूरा दमखम लगा दिया है . 2017 के चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधासभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी . वहीं गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी . हिमाचल में जहां जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया वहीं गुजरात में विजय रूपाणी को कमान सौंपी गई . हालांकि बाद में रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया गया .

लखनऊ डेस्क सह – सम्पादक प्रीती शुक्ला