Saturday, March 15, 2025

सोशल मीडिया पर वायरल, थाना परिसर में पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की कराई शादी ।

यह भी पढ़े

जमुई: प्यार में इंसान जब पागल हो जाता है तो उसे कुछ भी नज़र नहीं आता है बस अपने प्यार को पाना चाहता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बिहार के जमुई में जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचा था उसके घर प्रेमी लेकिन प्रेमिका के घर वालों ने उसे पकड़ लिया फिर क्या था उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया लेकिन कुछ देर बाद प्रेमिका भी थाने में पहुंच गई और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस थाने में ही दोनों की शादी करवा दी गई.पूरा मामला जमुई के गिद्धौर थाने की है. जहां थानाध्यक्ष के उपस्थिति में एक प्रेमी जोड़े की शादी थाना परिसर में करा दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. शुक्रवार को सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरका पत्थर थाना अंतर्गत असरहुआ गांव निवासी मनोज मंडल का पुत्र गुड्डू कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव पहुंचा था. जहां प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसे गिद्धौर पुलिस के हवाले कर दिया.घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका भी थाने पहुंच गई और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. दोनों ही बालिग थे इसलिए मामले की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह के नेतृत्व में दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद थाना परिसर में दोनों की शादी करा दी गई।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे