Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 59

पति को काटकर रसोई में दफनाया शव, फिर लगवा दी टाइल्स…अहमदाबाद की ‘मुस्कान’ की दिल दहलाने वाली करतूत!

0

अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी के प्रेमी और दो रिश्तेदारों ने कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को घर के रसोईघर के फर्श के नीचे दफना दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह खौफनाक आपराधिक घटना हिंदी फिल्म ‘दृश्यम’ के एक दृश्य की याद दिलाती है।

 

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अजीत राजियन ने बताया कि समीर अंसारी नामक व्यक्ति के रहस्यमय ढंग से लापता होने के करीब एक साल बाद शहर की अपराध शाखा ने मंगलवार रात अहमदाबाद के सरखेज इलाके में उसके बंद घर के रसोईघर के फर्श के नीचे से उसकी हड्डियां और अन्य अवशेष निकाले।

 

पुलिस उपायुक्त राजियन ने बताया कि यह पता चला है कि फरार चल रही समीर अंसारी की पत्नी रूबी ने अपने प्रेमी इमरान वाघेला और उसके दो रिश्तेदारों की मदद से अंसारी की हत्या की, उसके शरीर के टुकड़े किए और उन्हें रसोई के फर्श के नीचे दफना दिया। यह अपराध रूबी के कथित विवाहेतर संबंध के कारण हुआ। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसी इलाके में रहने वाले वाघेला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रूबी और वाघेला के दो रिश्तेदार – रहीम और मोहसिन अभी भी फरार हैं।”

 

उन्होंने कहा कि घर में मिली हड्डियों और अन्य अवशेषों को फॉरेंसिक विश्लेषण और डीएनए मिलान के लिए भेज दिया गया है। राजियन ने बताया कि करीब तीन महीने पहले पुलिस की अपराध शाखा के एक निरीक्षक को सूचना मिली थी कि मूल रूप से बिहार निवासी समीर अंसारी को काफी समय से इलाके में नहीं देखा गया है और उसके लापता होने का कोई पुलिस रिकॉर्ड भी नहीं है।

 

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘फिर हमने इलाके में नजर रखी और पता चला कि अंसारी पिछले एक साल से लापता है। पूछताछ के दौरान, वाघेला ने कबूल किया कि उसने एक साल पहले रूबी के कहने पर दो अन्य (अपने रिश्तेदारों) के साथ मिलकर अंसारी की हत्या कर दी थी। ”

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘वाघेला ने दावा किया कि रूबी ने अंसारी की हत्या की योजना इसलिए बनाई क्योंकि उसके विवाहेतर संबंध के बारे में पता चलने के बाद वह उसे पीटता था और वह उसे अपने अवैध संबंध में बाधा समझती थी।”

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव प

0

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025 Phase 1 ) के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान (Voting in Bihar) शुरू हो गया है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। वहीं सुरक्षा कारणों से मुंगेर जिले की तीन सीटें तारापुर, मुंगेर और जमालपुर के अलावा सिमरी बख्तिायारपुर, महिषी और सूर्यगढ़ा के 56 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही चलेगा। प्रथम चरण में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary), विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

7वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप

0

लखनऊ-7वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप, नाबालिग की मां ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, होटल में 2 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया, लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का मामला

 

बीमा पॉलिसी के नाम पर 25 लाख का फ्रॉड मामला

0

लखनऊ -बीमा पॉलिसी के नाम पर 25 लाख का फ्रॉड मामला, जालसाज रवि शंकर और पत्नी केश कुमारी गिरफ्तार , हजरतगंज पुलिस ने शातिर दम्पति को किया अरेस्ट, पति रवि शंकर को मृत बताकर पत्नी ने लिया क्लेम, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र,कागजात लगाकर 25 लाख लिए, पति के जीवित होने पर बीमा कंपनी ने कराई थी FIR, हजरतगंज पुलिस ने जानकीपुरम से गिरफ्तार किया

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बहुत बढिया रहेगा। धार्मिक आस्था बनेगी। दिन भर व्यस्तता बनी रहेगी। अब तक जो भी निवेश किए हैं उनमें आशातीत लाभ भी होगा। आप कुछ ऐसे भी कार्य करेंगे, जिससे आपकी रचनात्मकता सामने आएगी। किसी विशेष की तैयारी में भी समय व्यतीत होगा। जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध रहेंगे। ध्यान रखने के चलते स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

अगर आप व्यवसाय संबंधी कुछ परिवर्तन करने की योजना बना रहे हैं या स्टाफ, नौकरी आदि में परिवर्तन की सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है। परंतु अपरिचित लोगों से व्यवहार करते समय कुछ सावधान रहना आवश्यक है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

समय बहुत ही उचित है। कड़ी मेहनत व कठोर परिश्रम से एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। कहीं समारोह में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। संपत्ति संबंधी कार्यों को करने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। बड़ो का आशीर्वाद मिलेगा। सेहत बनी रहेगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कार्यक्षेत्र में आज कामकाज का अतिरिक्त दबाव रहेगा तथा कुछ रुकावटें भी आएंगी। लेकिन आप अपनी बुद्धि व योग्यता के बल पर समस्याओं का हल निकालने में सक्षम भी रहेंगे। पार्टनर या किसी सहकर्मी से छोटी सी बात पर मतभेद की स्थिति बन सकती हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा । स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

गुरुजन तथा बड़े बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। पिछले कुछ समय से आपने जो मेहनत की है, वह रंग लाएगी। अध्यात्म तथा नैतिकता से जुड़े मामलों पर आपका विशेष ध्यान रहेगा। शादी-विवाह से संबंधित कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

युवाओं को जॉब में कैरियर संबंधी समाचार मिलेगा। किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात आपके कई काम आसान हो जाएंगे। परंतु कई मामलों में आपका स्वाभिमान ही आपकी उन्नति में बाधक भी बन सकता है। नौकरी में बॉस व अधिकारियों के साथ संबंधों में गिरावट ना आने दें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

कुछ परेशानियां तो सामने आएंगी परंतु आप मेहनत व परिश्रम से सभी प्रकार की नकारात्मक परिस्थितियों को सकारात्मकता में परिवर्तित कर लेंगे। भविष्य संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेंगी। कुछ ज्ञानवर्धक साहित्य पढ़ने में भी समय व्यतीत होगा। सेहत में सुधार होगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

व्यापार में आज कुछ मुश्किल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ अनुकूल हो जाएंगी। धन प्राप्ति के स्रोत प्रबल होंगे परंतु कैश हाथ में रखने की बजाय कहीं इन्वेस्ट करेंगे तो उचित रहेगा। बॉस के साथ सम्बनध मधुर रखें । सेहत सामान्य रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज धार्मिक क्रियाकलापों में व्यस्तता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा का भी योग बन रहा है। भाइयों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। पुराने तनाव से मुक्ति मिलेगी। बच्चों का उनके सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं के लिए शॉपिंग का भी मूड बन सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कारोबारी हालात सुधरेंगे। व्यापार में विस्तार संबंधी जो योजना बनाई हैं, उनमें छोटी-मोटी परेशानियां आएंगी परंतु आप पूर्ण करने में सफल रहेंगे। अफसरों के साथ आपके रिश्तों में सुधार आएगा। सहकर्मी व सहयोगियों के साथ आपका सहयोगात्मक रवैया रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए दिन उत्तम है। विरोधियों की योजनाओं को ध्वस्त कर अच्छे परिणाम व प्रशंसा भी हासिल करेंगे। लोग आपसे स्वयं के निजी मामलों में सलाह-मशविरा भी लेंगे। कुल मिलाकर समय पूर्णतः आपके पक्ष में हैं। इसका बेहतरीन सदुपयोग करें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्यवसाय में कुछ ठोस और खास फैसले लेने की जरूरत है। महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क से आपके कार्य बनेंगे। नौकरी में पदोन्नति की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। ऑफिस में माहौल और परिस्थितियां आपके पक्ष में बनी हुई हैं। सामाजिक दायरा और मान सम्मान बढे़गा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

 

Auraiya News: गोतस्करी के मामले में 300 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल

0

बिधूना। कोतवाली पुलिस ने गोतस्करी के मामले में 300 पन्ने का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। पुलिस ने गोतस्करी के आरोप में 16 लोगों को जेल भेजा था। छह सितंबर की रात कोतवाली पुलिस को गांव शामपुर के पास 14 गोवंश मृत व तीन घायल अवस्था में मिले थे। घटनास्थल पर पलटे मिले कंटेनर को सीज कर दिया गया था।कोतवाली बिधूना के गांव सामपुर रोड किनारे से छह सितंबर को गोवंश से लदे एक कंटेनर के पलटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को 14 गोवंश मृत हालत में मिले थे जबकि तीन को गंभीर हालत में उपचार के बाद गोशाला भेज दिया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर 10 आरोपियों को पहले दिन गिरफ्तार कर लिया था। दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। भाजपा नेता के करीबी आलोक ठाकुर को एक नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि 300 पन्ने का आरोप पत्र मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है।

कोतवाली पुलिस ने गोतस्करी के आरोप में राजस्थान निवासी रघुवीर, गांव ताजपुर निवासी हैप्पी सिंह, बेला के गांव उसराहार निवासी शिवा, रतनपुर बंथरा निवासी दीपक, गांव शामपुर निवासी मंजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, गांव अनंतापुर निवासी राहुल, पंचवटी भीलवाड़ा राजस्थान निवासी राहुल, देव कोटा राजस्थान निवासी राहुल व बबलू, विक्रम, कंटेनर चालक आरिफ, जेसीबी चालक अछल्दा रोड निवासी कृष्ण सिंह सेंगर, आलोक प्रताप गिरफ्तार किया था। मामले में डंपी यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

Auraiya News: सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए 8090 वर्ग मीटर में बनेगा यार्ड

0

औरैया। सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए अब परिवहन विभाग को परेशानी नहीं होगी। वाहनों को खड़ा करने के लिए मंगलाकाली मंदिर के पास 8090 वर्गमीटर का यार्ड बनाया जा रहा है। इससे कोतवाली थानों के अंदर व बाहर खड़े होने वाले वाहनों से निजात मिलेगी साथ ही वाहनों की चोरी भी रुकेंगी।वाहनों पर कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग को उन्हें खड़ा कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के आसपास होने वाली कार्रवाई के बाद वाहनों को देवकली मंदिर के पास खड़ा करना पड़ता है। वहीं, अलग-अलग थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के बाद उन्हें थाना व कोतवाली के बाहर खड़ा करा दिया जाता है। स्थिति यह है कि देवकली मंदिर के पास सीज खड़े वाहनों की निगरानी के लिए पुलिस लाइन से कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। एक साल पहले विभाग ने यार्ड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था जिसको स्वीकृति मिल गई है।विभाग ने यार्ड के लिए बीहड़ में देवकली मंदिर के पास 8090 वर्गमीटर जमीन चयनित कर निर्माण शुरू करवाया है। कुछ खामियां होने के कारण फिलहाल काम रुका है। विभाग के अनुसार करीब छह माह में कार्य पूरा होगा। एआरटीओ एनसी शर्मा ने बताया कि यार्ड का ले आउट दोबारा भेजा गया है। शासन से पास होने के बाद निर्माण शुरू होगा।

चोरों ने वर्ष 2023 में देवकली मंदिर के पास से व अजीतमल कोतवाली के बाहर से दो ट्रक पार कर दिए थे। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उनको बरामद कर लिया था। यह ट्रक पुलिस को दूसरे जनपद में मिले थे।

Auraiya News: अपार आईडी बनवाने में मदरसे फिसड्डी, मान्यता पर संकट

0

औरैया। बच्चों की अपार आईडी बनाने में जिले के मदरसों की ओर से बरती जा रही ढिलाई उनके लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से कई बार चेतावनी देने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। अब प्रशासन इन मदरसों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।जिले में 17 मदरसे हैं। दो मदरसों के प्रबंधक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को लिखकर दे चुके हैं कि वे अब मदरसा संचालित नहीं करना चाहते। शेष 15 मदरसों में 50 फीसदी छात्रों की ही अपार आईडी बन पाई है जबकि आईडी बनाने का काम जनवरी से चल रहा है। मदरसों का कंट्रोल जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के हिस्से आता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बार-बार विभाग को पत्र लिखकर अपार आईडी बनवाने के कार्य में तेजी लाने की बात कही जा रही है।

विभाग की चेतावनी के बाद भी मदरसा प्रबंधन ढिलाई बरत रहे हैं। इसको लेकर अब प्रशासन ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है। साफ कर दिया गया है कि जल्द अगर शत-प्रतिशत आईडी नहीं बनीं तो मदरसों की मान्यता रद कर दी जाएगी।

अपार आईडी योजना योजना के तहत प्री-प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी छात्रों की एक विशिष्ट आईडी बनाई जानी है। इसे नई शिक्षा नीति के तहत लाया गया है। इसमें छात्रों के एजुकेशनल रिकॉर्ड डिजिटल रूप में स्टोर रहेंगे। स्कूलों को इसे अपने सभी छात्रों के लिए बनवाना होगा। इससे छात्रों की अपने रिकॉर्ड तक पहुंच बेहतर।

मदरसों में अपार आईडी बनवाने का कार्य तेजी से करने के लिए कई बार चेतावनी दी गई है। यह काम जल्द पूरा नहीं किया तो मान्यता रद करने की कार्रवाई की जाएगी।
– रविंद्र कुमार शशि, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

Etawah: युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर दी जान, ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप

0
Etawah News: युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। घटना भरथना रेलवे स्टेशन के पास की है। युवक भैया दूज पर पत्नी के साथ ससुराल गया था।भरथना रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों नें ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के आत्महत्या का आरोप लगाया है। जांच पड़ताल के बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर डाउन लाइन स्थित सिग्नल के समीप एक युवक ने दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौके पर ही कट कर मौत हो गई। रेलवे पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई।

थाना ऊसराहार के मामन (ताखा) क्षेत्र अंतर्गत नगला चंद उद्देतपुरा निवासी सत्यवीर, अनिल, अर्जुन ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई हरिओम राठौर (25) के रूप में की। मृतक के भाइयों ने बताया कि मेरे भाई हरिओम की शादी करीब चार माह पहले बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय मिट्ठे गांव निवासिनी रोशनी के साथ हुई थी।भाई दूज के त्योहार पर हरिओम पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था। आरोप है कि ससुराल में किसी बात को लेकर ससुरालीजनों ने भाई के साथ मारपीट कर दी। हरिओम किसी तरह वहां से जान बचाकर घर आया। इसके बाद उसने भरथना रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर ससुरालीजनों की प्रताड़ना से झुब्ध होकर जान दे दी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur: बिठूर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो खुले नाले में गिरा, दो की मौत और नौ घायल, अस्पताल में भर्ती

0
Kanpur News: कार्तिक पूर्णिमा पर बिठूर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो रिक्शा 10 फीट गहरे खुले नाले में जा गिरा। इसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

कानपुर में कल्याणपुर-बिठूर रोड पर बुधवार तड़के श्री मंगलदीप अपार्टमेंट  के पास एक ऑटो सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरा। ऑटो में ड्राइवर समेत 11 सवारियां थीं, जो गंगा नहाने के लिए बिठूर जा रही थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। दोनों मृतक और घायल कानपुर देहात के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर नवशीलधाम चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ऑटो बिठूर की ओर जा रहा था, जिसमें गंगा नहाने के लिए श्रद्धालु सवार थे। नवशीलधाम चौकी से आगे बढ़ते ही श्री मंगलदीप अपार्टमेंट  के पास के पास रोड पर गड्ढा होने की वजह से ट्रक चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमा दी, गाड़ी उल्टी दिशा में आता समझ ऑटो चालक का नियंत्रण खो गया। इसकी वजह से टेंपो पलट गया। टेंपो जहां पलटा वहां सड़क किनारे बगल में ही खुला नाला था।

ड्राइवर ने लोगों को निकलने का प्रयास किया
नाले में सवारियां गिरीं और ऊपर से टेंपो। किसी तरह ड्राइवर ने लोगों को निकलने का प्रयास किया। तब तक आसपास निकल रहे लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। नाले में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव मुकुटपुर की रहने वाली संता (35)और मंगलपुर थानाक्षेत्र के गांव बिलासपुर के गोलू (20)को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

दम घुटने से दोनों की मौत की आशंका
नाला करीब दस फीट गहरा है, इसलिए ऐसा अनुमान है कि ऐसा दम घुटने से दोनों की मौत हुई होगी।  हादसे में बिलासपुर की प्रवेशिका (15), हंसपुर की कस्तूरी (40), मुकुटपुर की संध्या (15), मुकुटपुर का मोहित (9), बिलासपुर का रघुवीर (14), बिलासपुर का हिमांशु (11), मुकुटपुर की नंदिनी 11, मंगलपुर का शैलेंद्र (22) अऔर बिलासपुर का प्रशांत (17) साल घायल हो गया।   सभी इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गड्ढा देख रांग साइड घुसा ट्रक, अनियंत्रित ऑटो नाले में पलटा
श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के सामने कट है और अपार्टमेंट के दूसरी छोर पर एक गड्ढा हो गया है। इसमें लगातार सीवर का पानी बहता रहता है। गड्ढे की वजह से करीब आधी सड़क खत्म हो चुकी है। भोर पहर बिठूर की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने अचानक गड्ढा देखा, तो दाहिनी तरफ ट्रक मोड़ दिया। तभी सामने कल्याणपुर की तरफ से आ रहे ऑटो चालक ने ट्रक की हेड लाइट ठीक सामने देखी तो हड़बड़ा गया। ऑटो अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार तोड़ते हुए नाले में घुस गया।

ऑटो में 11 सवारियां कैसे बैठाई
ऑटो में चालक समेत 12 लोग बैठे थे, घटना का मुख्य पहलू एक ये भी है। इतनी सवारियां कैसे बैठाई। चालक के पास ऑटो में मूवमेंट करने की न तो जगह थी और न ही फैसला लेने का समय ही मिला।सामने से अचानक ट्रक देखा तो चालक घबरा गया और यही घबराहट हादसे की वजह बनी। सवारियों को ऑटो में भूसे की तरह भरा गया जबकि नियमानुसार ऑटो में सिर्फ तीन सवारियां ही बैठ सकती है।गंगा स्नान जैसे मौके पर तो लोडर में भी लोग भरकर गंगा स्नान के लिए पहुंचते है।